पटनाः राजधानी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. इसके साथ ही पटना हाइकोर्ट में दो दिनों के छुट्टी की घोषणा की गई है. 10 और 11 अगस्त को हाइकोर्ट में अवकाश रहेगा. जिसके बाद 12 अगस्त से कोर्ट के सभी काम फिर से शुरू हो जाएंगे.
बरती जा रही पूरी सावधानी
कोरोना संकट काल में लागू लॉकडाउन के कारण कई दिनों तक कोर्ट और सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा था. जिसके बाद कोरोना के फैलते वायरस को ध्यान में रखकर कोर्ट में अब वर्चुअल तरीके से मामलों का निपटारा किया जा रहा है. कोरोना संकट काल में हाईकोर्ट में भी पूरी सावधानी बरती जा रही है.
भगवान कृष्ण की पूजा
बता दें कि श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में हर साल पूरे भारत में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. भाद्रपद माह की कृष्णपक्ष की अष्टमी को यह मनाई जाती है. यह त्यौहार एक दिन आम लोग और एक दिन वैष्णव संप्रदाय के लोग मनाते हैं. जन्माष्टमी के दिन मंदिरों के साथ लोग घरों में भी भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं.