जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी की पहचान छोटू कुमार 24 वर्ष और अमरजीत कुमार 22 वर्ष पिता अजीत कुमार उर्फ पप्पू सिंह सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा इलाके के रूप में हुई है. दोनों साइबर अपराधी आपस में सहोदर (Both cyber criminals are real brothers) भाई बताए जाते हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से लैपटॉप,मोबाइल फोन, कई पासबुक,कई एटीएम आदि सामान बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें : जमुई में कुख्यात नक्सली मुकेश यादव गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल बरामद
मकान में छिपे थे दोनों साइबर ठग : इस मामले में मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि नगर चुनाव को लेकर जमुई पुलिस गस्ती कर रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली की साइबर फ्रॉड दो युवक बरुअटा इलाके के एक मकान में छिपा हुआ है. तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार करने पहुंची तो दोनों युवक पुलिस को देख कर अपने घर के छत से नीचे कूद गया. जिससे छोटू कुमार का एक हाथ भी टूट गया है. जिसे जमुई पुलिस के द्वारा निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया.
"दोनों गिरफ्तार साइबर अपराधी सगे भाई के बैग से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली है. दोनों साइबर ठगी का काम करते थे. पूछताछ में अन्य लोगों के संलिप्तता की बात सामने आ रही है. उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. अभी जांच चल रही है. उसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि कितने लोगों को अब तक ठगा है." -अभिषेक कुमार, डीएसपी
ये भी पढ़ें :जमुई में हथकड़ी खोलकर भागा अभियुक्त, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा