ETV Bharat / state

रांची पुलिस की बड़ी सफलता: कोडरमा से 1.46 करोड़, 3 किलो सोना, 56 किलो चांदी लूट कर भाग रहे अपराधियों को दबोचा - कोडरमा में 1.46 करोड़ कैश, 59 kg सोना-चांदी की लूट

रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोडरमा घाटी में रविवार दोपहर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 1.46 करोड़ रुपये, 2.395 किलो सोना और 56 किलो चांदी बरामद किया. साथ ही दो अपराधियों को भी शिकंजे में लिया है.

two criminal arrested by ranchi police
two criminal arrested by ranchi police
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 7:54 AM IST

रांची/पटना: पुलिस की सजगता की वजह से पटना के एक कारोबारी से रविवार की दोपहर कोडरमा घाटी से लूटे गए 1.46 करोड़ रुपये, 2.395 किलो सोना और 56 किलो चांदी रांची के ओरमांझी से पुलिस ने एक इनोबा कार से बरामद कर लिया. कार में सवार दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बिहार के रहने वाले हैं, धीरज कुमार बक्सर का और राहुल यादव औरंगबाद जिला का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें- गया: अपह्रत युवक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

हथियार के बल पर हुई थी लूट
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि एक स्वर्ण व्यवसायी पटना से नकदी, सोना और चांदी लेकर कोलकाता जा रहा था. कोडरमा ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका. हथियार के बल पर उनसे लूटपाट की. रुपया और सोना-चांदी को अपराधियों ने अपनी गाड़ी में रखकर रांची की ओर भाग निकले. लूट की वारदात से कोडरमा में सनसनी फैल गई आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी गई. जिसके बाद रामगढ़, हजारीबाग और रांची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई.

two criminal arrested by ranchi police
कोडरमा घाटी से लूटे गए रुपये, सोना और चांदी बरामद

इसी बीच रांची के ओरमांझी स्थित ब्लाक चौक के पास अपराधियों की कार पुलिस को दिखाई दी. ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने अपराधियों की गाड़ी को रोका. अपराधियों ने इसका विरोध करना चाहा, मगर वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें चौक पर रोक दिया. अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया. गाड़ी की तलाशी के दौरान नकदी रुपया के अलावा सोना-चांदी बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सिकिदिरी मार्ग से वो पैसे लेकर बंगाल जा रहे थे. पूछताछ में आरोपी ने फरार दोनों साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि इस मामले मे बिहार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

देखें वीडियो
गाड़ी रोकने पर पुलिसकर्मियों पर ताना था हथियार

कोडरमा में लूट के बाद रामगढ़ के रास्ते ओरमांझी पहुंचे लूटेरों का रांची के ओरमांझी में पुलिस से सामना हो गया. गाड़ी रोकने के लिए हाथ का इशारा करने पर कार में बैठे अपराधियों ने पास में रखे पिस्टल को खिड़की से बाहर निकलकर पुलिसकर्मियों पर तान दिया और जोर-जोर से चिल्लाकर रास्ता छोड़ने और गोली मारने की धमकी देने लगे. खतरा को भांप कर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने भी कार की ओर हथियार तान दी और पोजिशन ले लिया. पुलिस के मुड को भांप कर मारे जाने के डर से कार में बैठे अपराधियों ने सरेंडर कर दिया.

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार को अपने घेरे में ले लिया और दोनों अपराधियों को नीचे उतरवाया. उनके हथियार अपने कब्जे करने के बाद पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली तो एक समय के लिए उनके होश उड़ गए. कार की पिछली सीट पर पड़ा एयर बैग नोटों से भरा मिला. आगे की छानबीन में उसी कार से प्लास्टिक के डिब्बों में रखी चांदी के गोले-बिस्किट और सोने के जेवरात, बिस्किट मिले. पुलिस ने बरामद सोना और चांदी को तौलने के लिए मापक मशीन मंगवाया गया. तौल के बाद 2 किलो 395 ग्राम सोना और 56 किलो चांदी का वजन आया.

इसे भी पढ़ें- पश्चिमी चंपारण: 90 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुपया गिनने के लिए लाया गया मशीन
पुलिस ने एयर बैग में मिले रुपयों की गिनती के लिए मशीन का सहारा लिया, मंगाई गई मशीन से थाना परिसर में रुपयों की गिनती हुई. गिनती के समय ओरमांझी के बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप बतौर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. रुपयों की गिनती और सोना चांदी के तौल के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस ने जब्ती सूची बनाई गई.

पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी
एसएसपी ने कहा कि टीम ने बेहतरीन कार्य किया है. टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों का प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस तरह के कार्य करने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

रांची/पटना: पुलिस की सजगता की वजह से पटना के एक कारोबारी से रविवार की दोपहर कोडरमा घाटी से लूटे गए 1.46 करोड़ रुपये, 2.395 किलो सोना और 56 किलो चांदी रांची के ओरमांझी से पुलिस ने एक इनोबा कार से बरामद कर लिया. कार में सवार दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बिहार के रहने वाले हैं, धीरज कुमार बक्सर का और राहुल यादव औरंगबाद जिला का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें- गया: अपह्रत युवक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

हथियार के बल पर हुई थी लूट
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि एक स्वर्ण व्यवसायी पटना से नकदी, सोना और चांदी लेकर कोलकाता जा रहा था. कोडरमा ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका. हथियार के बल पर उनसे लूटपाट की. रुपया और सोना-चांदी को अपराधियों ने अपनी गाड़ी में रखकर रांची की ओर भाग निकले. लूट की वारदात से कोडरमा में सनसनी फैल गई आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी गई. जिसके बाद रामगढ़, हजारीबाग और रांची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई.

two criminal arrested by ranchi police
कोडरमा घाटी से लूटे गए रुपये, सोना और चांदी बरामद

इसी बीच रांची के ओरमांझी स्थित ब्लाक चौक के पास अपराधियों की कार पुलिस को दिखाई दी. ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने अपराधियों की गाड़ी को रोका. अपराधियों ने इसका विरोध करना चाहा, मगर वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें चौक पर रोक दिया. अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया. गाड़ी की तलाशी के दौरान नकदी रुपया के अलावा सोना-चांदी बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सिकिदिरी मार्ग से वो पैसे लेकर बंगाल जा रहे थे. पूछताछ में आरोपी ने फरार दोनों साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि इस मामले मे बिहार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

देखें वीडियो
गाड़ी रोकने पर पुलिसकर्मियों पर ताना था हथियार

कोडरमा में लूट के बाद रामगढ़ के रास्ते ओरमांझी पहुंचे लूटेरों का रांची के ओरमांझी में पुलिस से सामना हो गया. गाड़ी रोकने के लिए हाथ का इशारा करने पर कार में बैठे अपराधियों ने पास में रखे पिस्टल को खिड़की से बाहर निकलकर पुलिसकर्मियों पर तान दिया और जोर-जोर से चिल्लाकर रास्ता छोड़ने और गोली मारने की धमकी देने लगे. खतरा को भांप कर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने भी कार की ओर हथियार तान दी और पोजिशन ले लिया. पुलिस के मुड को भांप कर मारे जाने के डर से कार में बैठे अपराधियों ने सरेंडर कर दिया.

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार को अपने घेरे में ले लिया और दोनों अपराधियों को नीचे उतरवाया. उनके हथियार अपने कब्जे करने के बाद पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली तो एक समय के लिए उनके होश उड़ गए. कार की पिछली सीट पर पड़ा एयर बैग नोटों से भरा मिला. आगे की छानबीन में उसी कार से प्लास्टिक के डिब्बों में रखी चांदी के गोले-बिस्किट और सोने के जेवरात, बिस्किट मिले. पुलिस ने बरामद सोना और चांदी को तौलने के लिए मापक मशीन मंगवाया गया. तौल के बाद 2 किलो 395 ग्राम सोना और 56 किलो चांदी का वजन आया.

इसे भी पढ़ें- पश्चिमी चंपारण: 90 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुपया गिनने के लिए लाया गया मशीन
पुलिस ने एयर बैग में मिले रुपयों की गिनती के लिए मशीन का सहारा लिया, मंगाई गई मशीन से थाना परिसर में रुपयों की गिनती हुई. गिनती के समय ओरमांझी के बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप बतौर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. रुपयों की गिनती और सोना चांदी के तौल के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस ने जब्ती सूची बनाई गई.

पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी
एसएसपी ने कहा कि टीम ने बेहतरीन कार्य किया है. टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों का प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस तरह के कार्य करने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.