ETV Bharat / state

Patna Crime: मसौढ़ी डीलर हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार के साथ कारतूस बरामद

बिहार के पटना में डीलर की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. जिसके पास से देसी पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. छह महीने पूर्व डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पढें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 10:10 PM IST

पटनाः बिहार के पटना डीलर हत्याकांड (patna dealer murder case) में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. 6 माह पूर्व जन वितरण प्रणाली दुकानदार की हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनरूआ थाना क्षेत्र के कुसवन गांव में छापेमारी कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: 9 सेकेंड में 5 लाख की लूट, पटना में कोढ़ा गैंग के आतंक का देखें Live Video

6 माह पूर्व डीलर की हत्याः गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना के जौदी चक गांव के शैलेश कुमार व राजू कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि दोनों 6 माह पूर्व हुए जन वितरण विक्रेता दुकानदार की हत्या में शामिल थे. आपको बताते चलें कि जन वितरण विक्रेता कुंवर यादव की हत्या 6 माह पूर्व कर दी गई थी. जिस मामले में आरोपी फरार चल रहा था. कुंवर यादव की हत्या धनरुआ के बीर बाजार स्थित उनके घर के पास ही गोली मारकर की गई थी. कुंवर यादव की हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया था.

एक आरोपी फरारः मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्य ने इसकी जानकारी दी. बताया कि धनरूआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि धनरूआ थाना क्षेत्र के कुशवन गांव में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस ने योजना बनाकर कुशवन गांव में घुसकर आरोपी को चारों ओर से घेर लिया. इस दरमियान घर के अंदर मौजूद अपराधी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शैलेश कुमार व राजू कुमार को खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि अन्य अपराधी मौके से फरार हो गया.

"पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी हत्या के मामले में फरार चल रहे थे. इनके पास से एक देसी पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है." - शुभम आर्य, मसौढ़ी एएसपी

पटनाः बिहार के पटना डीलर हत्याकांड (patna dealer murder case) में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. 6 माह पूर्व जन वितरण प्रणाली दुकानदार की हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनरूआ थाना क्षेत्र के कुसवन गांव में छापेमारी कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: 9 सेकेंड में 5 लाख की लूट, पटना में कोढ़ा गैंग के आतंक का देखें Live Video

6 माह पूर्व डीलर की हत्याः गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना के जौदी चक गांव के शैलेश कुमार व राजू कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि दोनों 6 माह पूर्व हुए जन वितरण विक्रेता दुकानदार की हत्या में शामिल थे. आपको बताते चलें कि जन वितरण विक्रेता कुंवर यादव की हत्या 6 माह पूर्व कर दी गई थी. जिस मामले में आरोपी फरार चल रहा था. कुंवर यादव की हत्या धनरुआ के बीर बाजार स्थित उनके घर के पास ही गोली मारकर की गई थी. कुंवर यादव की हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया था.

एक आरोपी फरारः मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्य ने इसकी जानकारी दी. बताया कि धनरूआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि धनरूआ थाना क्षेत्र के कुशवन गांव में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस ने योजना बनाकर कुशवन गांव में घुसकर आरोपी को चारों ओर से घेर लिया. इस दरमियान घर के अंदर मौजूद अपराधी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शैलेश कुमार व राजू कुमार को खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि अन्य अपराधी मौके से फरार हो गया.

"पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी हत्या के मामले में फरार चल रहे थे. इनके पास से एक देसी पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है." - शुभम आर्य, मसौढ़ी एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.