पटनाः राजधानी के अगम कुआं थाने से मारपीट मामले में पटना के पीएमसीएच सिटी स्कैन विभाग पहुंचे दो अभियुक्त फरार हो गए. फरार अभियुक्तों का नाम शनि कुमार और बैजू कुमार बताया जा रहा है.
दो गुट में मारपीट
बता दें कि अगम कुआं थाने के गांधीनगर इलाके में चप्पल के विवाद को लेकर बगल में रहने वाले ही दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और दोनों गुट आपस में मारपीट करने लगे. इस मामले में दोनों पक्षों के एक-एक को गंभीर चोटें आई. जिसका सिटी स्कैन करवाने अगम कुआं थाने की पुलिस ने दो होमगार्ड जवानों को इन दोनों अभियुक्तों के साथ पीएमसीएच भेजा.
हालांकि पीएमसीएच पहुंचने के बाद मौके पर मौजूद अगम कुआं थाने के दोनों होमगार्ड के जवानों के लापरवाही के कारण ही मारपीट के दोनों अभियुक्त बिना सीटी स्कैन करवाए ही फरार हो गए.
सिटी स्कैन कराने पहुंचे दो अभियुक्त फरार
हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी अगम कुआं थाने को आधे घंटे तक नहीं हुई. मीडिया कर्मियों की ओर से दिए गए जानकारी के बाद अगम कुआं थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू किया और मौके से भागे दोनों अभियुक्तों की खोजबीन तेज कर दी. पर सबसे बड़ा सवाल यह उठ खड़ा होता है कि पीएमसीएच इमरजेंसी के मुख्य द्वार के बगल में ही सीटी स्कैन होता है और पीएमसीएच मुख्य द्वार पर भी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं. बावजूद इसके दो अभियुक्त पीएमसीएच से फरार हो जाते हैं. कहीं ना कहीं पुलिसिया गतिविधि पर यह पूरा मामला एक प्रश्न चिन्ह तो जरूर खड़ा करता है.