ETV Bharat / state

Patna Pax Scam: 90 लाख के पैक्स घोटाला मामले में 4 लोग गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा - ईटीवी भारत न्यूज

पटना से बड़ी खबर आ रही है. पटना फुलवारी शरीफ पुलिस ने पैक्स घोटाल में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी भुसौला दानापुर से हुई है. गिरफ्तारी में दो माहिला भी शामिल हैं. पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा भुसौल दानापुर और संपतचक के कंडाप पैक्स में लगभग 90 लाख का घोटाला का मामला प्रकाश में आया था. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में पैक्स घोटाला में चार गिरफ्तार
पटना में पैक्स घोटाला में चार गिरफ्तार
author img

By

Published : May 1, 2023, 7:34 PM IST

पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ भुसौला दानापुर से पैक्स अध्यक्ष सहित चार लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Four arrested along with PACS president in Patna) हैं. पटना फुलवारी शरीफ पुलिस ने भुसौल दानापुर के पैक्स में हुए घोटाले मामले में पैक्स अध्यक्ष और 3 कार्य समिति के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पाटलिपुत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा भुसौल दानापुर और संपतचक के कंडाप पैक्स में लगभग 90 लाख का घोटाला का मामला एक वर्ष पहले 17 लोगों पर दर्ज कराया गया था.

ये भी पढ़ें: Bihar Shikshak Niyojan: नई शिक्षक नियमावली का विरोध, शिक्षक संघ ने पटना DM ऑफिस में किया प्रदर्शन, देखें VIDEO

"फुलवारी शरीफ भुसौला दानापुर से पैक्स अध्यक्ष सहित चार लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. दो पैक्स में 90 लाख का घोटाला हुआ था. भुसौला दानापुर पैक्स अध्यक्ष समेत 17 लोग शामिल थे." -सफीर असलम, थानाध्यक्ष, फुलवारी शरीफ

भुसौल दानापुर के पैक्स घोटाला: पुलिस ने भुसौल दानापुर के पैक्स में हुए घोटाले मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भुसौला दानापुर के पैक्स अध्यक्ष विकाश कुमार और अध्यक्ष के भाई कार्यकारी सदस्य अमित कुमार, ममता देवी और शीला देवी को फुलवारी शरीफ के भुसौला दानापुर से गिरफ्तार किया. पुलिस सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ सफीर आलम कहा की पाटलिपुत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा एक एफआईआर दर्ज किया गया था.

17 लोग बनाए गये थे अभियुक्त: थानाध्यक्ष ने बताया कि भूसौला दानापुर पैक्स के गबन का मामला दर्ज किया गया था. 17 लोगों को अभियुक्त बनाये गये हैं. जिसमें से भुसौला दानापुर पैक्स अध्यक्ष समेत 17 लोग शामिल थे. उसमे लगभग दो पैक्स में 90 लाख का घोटाला का मामला सामने आया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से कार्रवाई में जुटी हुई.

पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ भुसौला दानापुर से पैक्स अध्यक्ष सहित चार लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Four arrested along with PACS president in Patna) हैं. पटना फुलवारी शरीफ पुलिस ने भुसौल दानापुर के पैक्स में हुए घोटाले मामले में पैक्स अध्यक्ष और 3 कार्य समिति के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पाटलिपुत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा भुसौल दानापुर और संपतचक के कंडाप पैक्स में लगभग 90 लाख का घोटाला का मामला एक वर्ष पहले 17 लोगों पर दर्ज कराया गया था.

ये भी पढ़ें: Bihar Shikshak Niyojan: नई शिक्षक नियमावली का विरोध, शिक्षक संघ ने पटना DM ऑफिस में किया प्रदर्शन, देखें VIDEO

"फुलवारी शरीफ भुसौला दानापुर से पैक्स अध्यक्ष सहित चार लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. दो पैक्स में 90 लाख का घोटाला हुआ था. भुसौला दानापुर पैक्स अध्यक्ष समेत 17 लोग शामिल थे." -सफीर असलम, थानाध्यक्ष, फुलवारी शरीफ

भुसौल दानापुर के पैक्स घोटाला: पुलिस ने भुसौल दानापुर के पैक्स में हुए घोटाले मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भुसौला दानापुर के पैक्स अध्यक्ष विकाश कुमार और अध्यक्ष के भाई कार्यकारी सदस्य अमित कुमार, ममता देवी और शीला देवी को फुलवारी शरीफ के भुसौला दानापुर से गिरफ्तार किया. पुलिस सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ सफीर आलम कहा की पाटलिपुत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा एक एफआईआर दर्ज किया गया था.

17 लोग बनाए गये थे अभियुक्त: थानाध्यक्ष ने बताया कि भूसौला दानापुर पैक्स के गबन का मामला दर्ज किया गया था. 17 लोगों को अभियुक्त बनाये गये हैं. जिसमें से भुसौला दानापुर पैक्स अध्यक्ष समेत 17 लोग शामिल थे. उसमे लगभग दो पैक्स में 90 लाख का घोटाला का मामला सामने आया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से कार्रवाई में जुटी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.