पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण गंभीर रूप लेते जा रहा है. हरेक दिन कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं, कोरोना की वजह से होने वाली मौतें भी बढ़ रही है. सिर्फ पीएमसीएच और एनएमसीएच में पिछले 24 घंटों में 20 कोरोना मरीजों की जान गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना पर भारी मां की ममता जीती, बच्चे की चीख सुन कलेजे से लगाया
इन मरीजों में एनएमसीएच के 9 मरीज और पीएमसीएच के 11 मरीज शामिल हैं. बता दें कि एनएमसीएच में 160 बेड का कोविड-19 डेडिकेटेड वार्ड बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है और इसमें वर्तमान समय में 156 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. इनका इलाज जारी है. वहीं, एनएमसीएच में बीते 24 घंटे में मरने वाले कोरोना में से 8 पटना के ही हैं और एक मुंगेर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला है. वहीं, अस्पताल में शुक्रवार के दिन 30 नए एक्टिव मरीज एडमिट हुए हैं, जबकि 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
पीएमसीएच में 98 एक्टिव मरीज
पीएमसीएच में वर्तमान समय में 98 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. यहां पर 2 बेड खाली है. पीएमसीएच के कोरोना वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अजय अरुण ने बताया कि बीते 24 घंटे में यहां जिन मरीजों की मौत हुई है वो सभी गुरुवार को ही गंभीर स्थिति में एडमिट हुए थे.