ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में पाए गए 12 नए संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 983

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं आज 12 नए संक्रमित पाए गए है. 22 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है.

author img

By

Published : May 13, 2021, 7:36 PM IST

12 लोग पाए गए पॉजिटिव
12 लोग पाए गए पॉजिटिव

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में गुरुवार को कोविड जांच में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा अब तक 983 हो चुका है. हालांकि इस बीच 480 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं अब तक 22 हजार 465 लोगों के बीच टीकाकरण किया गया है.

इसे भी पढ़ें: पटना: वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, भीड़ के कारण केंद्र पर नियमों का हो रहा उल्लंघन

मरीजों की संख्या में इजाफा
पिछले एक सप्ताह से कोविड जांच मे 2- 4 मरीजों की संख्या मिल रही थी. लेकिन गुरुवार को अचानक नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. कुल आंकड़ा अब तक 983 हो चुका है. वहीं युवाओं का टीकाकरण शुरू होने से अब तक 884 युवाओं को टीका दिया जा चुका है. मसौढ़ी अनुमंडल में लगातार युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि युद्ध स्तर पर टीकाकरण होने से संक्रमितो की संख्या में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: नवादा: कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान



गुरुवार को मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में हुए कोविड जांच की प्रखंड स्तरीय रिपोर्ट

मसौढ़ी प्रखंड-

आरटीपीसीआर50
एंटिजेन56
टीकाकरण140
पॉजिटिव02


धनरूआ प्रखंड-

आरटीपीसीआर30
एंटिजेन100
टीकाकरण360
पॉजिटिव12


पुनपुन प्रखंड-

आरटीपीसीआर32
एंटिजेन108
टीकाकरण384
पॉजिटिव00


अनुमंडलीय अस्पताल-

आरटीपीसीआर57
एंटिजेन23
टीकाकरण150
पॉजिटिव00

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में गुरुवार को कोविड जांच में 12 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा अब तक 983 हो चुका है. हालांकि इस बीच 480 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं अब तक 22 हजार 465 लोगों के बीच टीकाकरण किया गया है.

इसे भी पढ़ें: पटना: वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, भीड़ के कारण केंद्र पर नियमों का हो रहा उल्लंघन

मरीजों की संख्या में इजाफा
पिछले एक सप्ताह से कोविड जांच मे 2- 4 मरीजों की संख्या मिल रही थी. लेकिन गुरुवार को अचानक नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. कुल आंकड़ा अब तक 983 हो चुका है. वहीं युवाओं का टीकाकरण शुरू होने से अब तक 884 युवाओं को टीका दिया जा चुका है. मसौढ़ी अनुमंडल में लगातार युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि युद्ध स्तर पर टीकाकरण होने से संक्रमितो की संख्या में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: नवादा: कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान



गुरुवार को मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में हुए कोविड जांच की प्रखंड स्तरीय रिपोर्ट

मसौढ़ी प्रखंड-

आरटीपीसीआर50
एंटिजेन56
टीकाकरण140
पॉजिटिव02


धनरूआ प्रखंड-

आरटीपीसीआर30
एंटिजेन100
टीकाकरण360
पॉजिटिव12


पुनपुन प्रखंड-

आरटीपीसीआर32
एंटिजेन108
टीकाकरण384
पॉजिटिव00


अनुमंडलीय अस्पताल-

आरटीपीसीआर57
एंटिजेन23
टीकाकरण150
पॉजिटिव00
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.