ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर, बस और ट्रक की भिड़ंत में 1 की मौत

भेरडिया इंगलिस गांव के पास बीती रात पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पथ पर यह हादसा हुआ. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक ट्रक में ही फंस गया.

ट्रक
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 8:00 PM IST

पटना: शहर में सड़क हादसे से मौत का कहर लगातार जारी है. ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र का है. यहां ओवर टेक करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी और 6 अन्य घायल हो गए हैं.

बता दें कि भेरडिया इंगलिस गांव के पास बीती रात पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पथ पर यह हादसा हुआ. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक ट्रक में ही फंस गया. चालक को बचाने के लिए सहयोगी चालक ने वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगायी. लेकिन बस चालक और गुस्साए यात्री मदद की जगह ट्रक चालक पर पत्थर मारते रहे.

patna
चालक का शव

चालक की मौत
वहीं, ग्रामीणों ने जख्मी चालक को ट्रक से बाहर निकाल कर आक्रोशित बस स्टाफ को शांत कराया. सूचना के बाद मौके पर पालीगंज पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल चालक को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

डीएसपी ने लोगों से की अपील
पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है. साथ ही ट्रक को जब्त कर ली गयी है. पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि वाहन चालकों को जागरूक करने की आवश्यक्ता है.

पटना: शहर में सड़क हादसे से मौत का कहर लगातार जारी है. ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र का है. यहां ओवर टेक करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी और 6 अन्य घायल हो गए हैं.

बता दें कि भेरडिया इंगलिस गांव के पास बीती रात पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पथ पर यह हादसा हुआ. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक ट्रक में ही फंस गया. चालक को बचाने के लिए सहयोगी चालक ने वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगायी. लेकिन बस चालक और गुस्साए यात्री मदद की जगह ट्रक चालक पर पत्थर मारते रहे.

patna
चालक का शव

चालक की मौत
वहीं, ग्रामीणों ने जख्मी चालक को ट्रक से बाहर निकाल कर आक्रोशित बस स्टाफ को शांत कराया. सूचना के बाद मौके पर पालीगंज पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल चालक को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

डीएसपी ने लोगों से की अपील
पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है. साथ ही ट्रक को जब्त कर ली गयी है. पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि वाहन चालकों को जागरूक करने की आवश्यक्ता है.

Intro:तेज रफ्तार की कहर ,बस ट्रक ट्रॉली की टक्कर में ट्रक चालक की अनुमंडल अस्पताल पालीगंज में हुई मौत ।


Body:पटना के सटे पालीगंज अनुमंडल इलाके में सड़क हादसा में मौत की कहर का शिलशिला लगातार जारी है ,
ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के भेरडिया इंगलिस गांव के पास बीती रात पटना औरंगाबाद NH 139 पथ पर ओभर टेक करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक ट्रॉली पटना से औरंगाबाद जाने वाली नाइट क्वीन बहस में पीछे से जोड़दार टक्कर मार दिया जिससे बहस में बैठे 6 यात्री घायल होगये , बतादे की टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक ट्रॉली चालक उसी में फस गया जिसे साथ रहे सहयोगी चालक के सोर मचाकर ट्रक में दबे चालक को निकालने का गोहार लगाते रहा और बस के चालक सह यात्री ट्रक ट्रॉली चालक पर पथर मरते रहे ,वही ट्रक श चालक ट्रक का शीशा तोड़ कर बाहर निकलकर ग्रामीणों से ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकालने का गुहार लगता रहा ,ग्रामीणों जख्मी चालक को बाहर निकाल कर आक्रोशित बस स्टाफ एवं सवारी को समझा कर ट्रक चालक को मुक्त कराकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया ,सूचना के बाद मौके पर पालीगंज पुलिस ने पहुँच कर गम्भीर घायल चालक को अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भर्ती कराया जहा डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
ट्रक ट्रॉली के चालक की पहचान up के मथुरा निवासी हरजीवन सिंह के रूप में हुई है साथ मे सह चालक सत्यवीर जो up मथुरा का निवासी है ,जानकारी के मुताविक जयपुर से ट्रैक्टर लोड कर पटना लाया था जो वापस नागपुर होने के दौरान पालीगंज थाना के भेरडिया इंग्लिश गांव के पास हादसा का शिकार हो गया जिसमें ट्रक चालक हरजीवन सिंह की मौत हो गई वही सह चालक सत्यवीर घायल होगया ,पुलिस मृतक के परिजन के आने का इंतजार कर रहा है ट्रक ट्रॉली को जप्त कर फरार बस की पहचान करने में जुटी है ।


Conclusion:पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने दूरभाष से पूछने पर बताया की वाहन चालको को जागरूक करने की आवश्कता है कि वाहन चलाते समय सड़क ट्रॉफिक नियमो का पालन कर सुरक्षित वाहन चलाये ।
वाइट
1पालीगंज थाना पुलिस(रंग बहादुर पांडे )
2ग्रामीण भेरडिया इंग्लिश (शंकर कुमार )
3 ट्रक सह चालक(सत्यवीर)
4अनुमंडल अस्पताल डॉक्टर(अशोक कुमार )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.