ETV Bharat / state

त्रिपुरारी शरण बने बिहार के नए मुख्य सचिव, 7 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला - transfer and posting of ias officers

बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की मौत शुक्रवार को कोरोना के चलते हो गई थी. उनकी मौत से खाली हुए मुख्य सचिव के पद की जिम्मेदारी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण को मिली है. इसके साथ ही सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

tripurari saran
त्रिपुरारी शरण
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:11 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. 1985 बैच के आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण मुख्य सचिव बने हैं. वह बिहार सरकार के राजस्व परिषद के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत के चलते पद खाली हुआ था.

यह भी पढ़ें- जेल से लालू को शहाबुद्दीन ने कहा था- 'आपका SP खतम है, हटाइये...नहीं तो करा देंगे दंगा'

इनका हुआ तबादला
मुख्य जांच आयुक्त संजीव कुमार सिन्हा को राजस्व परिषद के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को मुख्य जांच आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. 1989 बैच की महिला आईएएस अधिकारी वंदना किनि को श्रम संसाधन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. साक्षी को संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रमुख सचिव की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह को तिरहुत प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है. इन सातों आईएएस अधिकारियों को अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहने का निर्देश समान प्रशासन विभाग ने दिया है.

कोरोना के चलते हुए था अरुण कुमार सिंह का निधन
गौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया था. वे कोरोना संक्रमित थे. कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था. वह पटना के पारस अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहले उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. सेहत में सुधार नहीं होने पर उन्हें पारस अस्पताल लाया गया था.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना के तेज रफ्तार से बिहार बेदम, बिहार के मुख्‍य डाकपाल अनिल कुमार का निधन

पटना: बिहार सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. 1985 बैच के आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण मुख्य सचिव बने हैं. वह बिहार सरकार के राजस्व परिषद के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत के चलते पद खाली हुआ था.

यह भी पढ़ें- जेल से लालू को शहाबुद्दीन ने कहा था- 'आपका SP खतम है, हटाइये...नहीं तो करा देंगे दंगा'

इनका हुआ तबादला
मुख्य जांच आयुक्त संजीव कुमार सिन्हा को राजस्व परिषद के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को मुख्य जांच आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. 1989 बैच की महिला आईएएस अधिकारी वंदना किनि को श्रम संसाधन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. साक्षी को संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रमुख सचिव की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह को तिरहुत प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है. इन सातों आईएएस अधिकारियों को अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहने का निर्देश समान प्रशासन विभाग ने दिया है.

कोरोना के चलते हुए था अरुण कुमार सिंह का निधन
गौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया था. वे कोरोना संक्रमित थे. कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था. वह पटना के पारस अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहले उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. सेहत में सुधार नहीं होने पर उन्हें पारस अस्पताल लाया गया था.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना के तेज रफ्तार से बिहार बेदम, बिहार के मुख्‍य डाकपाल अनिल कुमार का निधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.