पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह एक जाने-माने कपड़ा व्यवसायी के घर से पुलिस ने तीन लोगों के शव बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, व्यवसायी ने पहले बच्चों और पत्नी की हत्या की और इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी निवासी अशोक सर्राफ (40) अपने परिजनों के साथ रहते थे. सोमवार की रात खाना खाकर सभी लोग सो गए थे. सुबह जब वे नहीं उठे तब आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. यहां आकर पुलिस ने एक कमरे से तीन लोगों के शव को बरामद किया.
आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अशोक सर्राफ ने पहले पत्नी और बच्चों को गोली मारकर खुद आत्महत्या की है ऐसा लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की वैज्ञानिक तरीके से छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है.
घर में गोलियों चलीं और किसी को पता नहीं चला
हालांकि, व्यापारी के घर से टीम ने एक-एक सबूत जुटाया है, जिससे घटना का खुलासा हो सके कि आखिर निशांत को सुसाइड करने की नौबत क्यों आई? लेकिन सवाल उठ रहे है कि आखिर घर में गोलियां चलीं और किसी को पता तक नहीं चला, ऐसा कैसे?
अभी तो यूरोप से छुट्टी बिताकर लौटा था सर्राफ परिवार
इतना ही नहीं सवाल इसलिए भी उठ रहे है कि क्योंकि परिवार के सदस्यों की माने तो सर्राफ परिवार चार दिन पहले ही गर्मी की छुट्टियां मना कर वापस लौटा था.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक मृतकों में सर्राफ के अलावा उनकी पत्नी अलका सर्राफ (37) और बच्ची अनन्या शामिल है. सर्राफ का एक पुत्र गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.