पटना: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भागलपुर के कहलगांव से कई विधायक रहे सदानंद सिंह (Congress Leader Sadanand Singh) का बुधवार को पटना के निजी अस्पताल में निधन हो गया. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) लाया गया. जहां कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोग उनके साथ बिताये दिनों को याद करते हुए भावुक हो गये.
ये भी पढ़ें- सदानंद सिंह के निधन पर बिहार में शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
सदानंद सिंह के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान ने कहा कि वे बिहार कांग्रेस के सबसे सीनियर लीडर थे. उनके निधन से हम सब बहुत दुखी हैं. आज हमारे बीच से हमारे गार्जियन चले गए. भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी सहने की हिम्मत दें. सदानंद सिंह जी ने बिहार के लोगों के लिए जो काम किया है. जिसकी वजह से वह हमेशा याद किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा विधानसभा में मैं सदानंद बाबू को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंच सका. इसलिए मैं कांग्रेस कार्यालय श्रद्धांजलि देने आया हूं. उनके निधन से हम सब बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि सदानंद सिंह की पहचान सबसे अलग थी. वह सभी को समान रूप से देखते थे.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.