पटना: धरतीपुत्र कहे जाने वाले दिवगंत नेता मुलायम सिंह यादव (Late Mulayam Singh Yadav) की याद में जगह जगह पर शोक सभा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में पूर्व सांसद और मुलायम सिंह यादव के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सांसद गणेश प्रसाद यादव (Former MP Ganesh Prasad Yadav) की अध्यक्षता में यमुना स्मारक महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने सैफई में मुलायम सिंह यादव काे दी श्रद्धांजलि, अखिलेश यादव से मुलाकात कर दिया सांत्वना
पूर्व सांसद ने मुलायम सिंह यादव को किया याद: पूर्व सांसद ने मुलायम सिंह यादव को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे, कार्यक्रम में शामिल कई लोगों ने मुलायम सिंह यादव के बारे में कई दिलचस्प जानकारियां भी साझा किए. अपनी पूरानी यादों को ताजा करते हुए पूर्व सांसद गणेश प्रसाद यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव चुनाव के दौरान जब यहां पर दौरा करने आए थें. तब उस वक्त लोगों को एकजुट करते हुए कहा था कि जब तक संघर्ष नहीं करोगे कभी भी आगे नहीं बढ़ोगे, जीवन में कुछ पाना है तो उसके लिए कठिन तपस्या और संघर्ष करना होगा और उससे भी बड़ी बात यह है कि आप सब एकजुट नहीं हो पाओगे तब तक आप की ताकत नहीं बनेगी.
मसौढ़ी ने किया था मुलायम सिंह यादव का स्वागत: पुरानी घटना को याद करते हुए पूर्व सांसद ने बताया कि 14 अगस्त 1985 को जब बिहार में संसदीय चुनाव चल रहा था. उस वक्त मुलायम सिंह यादव मसौढी आए थे और विभिन्न गांव का दौरा किए थे. उस वक्त कैंडिडेट के तौर पर मुलायम सिंह के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पूर्व सांसद गणेश प्रसाद यादव थे. उस समय मसौढ़ी में गर्मजोशी के साथ स्वागत और हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ को देखकर उन्होंने कहा था कि मसौढ़ी को हम कभी नहीं भुल पायेंगे.
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक, लालू-नीतीश-तेजस्वी समेत बिहार के नेताओं ने जताया दुख