पटनाः बिहार में लॉकडाउन के समय सड़क मरम्मत या किसी तरह के निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाई गई है. राजधानी में कई फ्लाईओवर और सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है. इसी क्रम में बेली रोड फ्लाईओवर के पास तीन पेड़ों को ट्रांस्लोकेट किया जा रहा है.
विद्युत भवन कॉलोनी में किया जाएगा ट्रांस्लोकेट
बेली रोड में पेड़ को हटाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है. शेखपुरा मोड़ से पुलिस मुख्यालय तक सड़क बन्द कर दिए गए हैं. जेडी वीमेंस कॉलेज के पास से तीन बड़े पेड़ों को ट्रांस्लोकेट किया जा रहा है. कॉलेज के पास से हटाए गए पेड़ों को विद्युत भवन कॉलोनी में लगाया जाएगा.
सड़क को चौड़ी करने के लिए हटाए जा रहे पेड़
मौके पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे. कर्मचारी सरोज कुमार ने बताया कि पहले पेड़ को नीचे से पूरी तरह खोद के निकालने के बाद दूसरी जगह रासायनिक उपचार करने के बाद लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि इन पेड़ों को विद्युत भवन कॉलोनी में लगाया जाएगा. कर्मचारी ने बताया कि बेली रोड ओवर फ्लाई के पास सड़क को चौड़ी करने के लिए पेड़ हटाए जा रहे हैं.
हटाए गए थे बिजली के खंभे
बता दें कि सड़क चौड़ा करने के लिए बेली रोड ओवर फ्लाई से पहले बिजली के खंभे हटाए गए थे. अब इसके लिए पेड़ को हटाया जा रहा है. वन विभाग के अनुसार कहीं से भी पेड़ को काटने से मना किया गया है. जिसे देखते हुए सड़क निर्माण के लिए हटाए जा रहे पेड़ों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसलोकेट किया जा रहा है.