ETV Bharat / state

पटना: 6 प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज शुरू, सभी PHC में भी होगी जांच - सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी

सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने कहा कि जो निजी हॉस्पिटल कोरोना पेशेंट की इलाज की सुविधा शुरू नहीं करेंगे उनपर महामारी और आपदा अधिनियम का एक्ट लागू होगा.

सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 1:53 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कुछ दिनों पहले ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 18 निजी अस्पतालों को कोरोना पेशेंट का इलाज शुरू करने का निर्देश दिया था. इस आदेश के बाद अब तक 6 निजी अस्पतालों ने कोविड-19 का इलाज शुरू कर दिया है. जबकि कई अस्पताल जल्द ही इस सुविधा को शुरू कर देंगे.

पटना जिला सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि उनके निर्देश के बाद अब तक 6 निजी अस्पताल कोरोना पेशेंट का इलाज शुरू कर चुके हैं. जिन छह अस्पतालों में कोरोना पेशेंट के इलाज की सुविधा शुरू हुई है, उनमें ये हॉस्पिटल शामिल है:-

  1. पारस हॉस्पिटल
  2. रुबन हॉस्पिटल
  3. बिग हॉस्पिटल
  4. अटलांटिस हॉस्पिटल
  5. मुरलीधर मेमोरियल हॉस्पिटल
  6. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिट

फी स्ट्रक्चर पर चल रही विभाग में चर्चा
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने कहा कि कई प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 के इलाज की सुविधा शुरू करने में इलाज का रेट आड़े आ रहा है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना पेशेंट के इलाज के लिए क्या रेट फिक्स किया जाए, इस पर विभाग में चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि फी स्ट्रक्चर जब निर्धारित हो जाएगा तो फिर लोगों को दिक्कत नहीं होगी. जल्द ही सभी अस्पताल इलाज की सुविधा शुरू कर देंगे.

जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी

ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के 48 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ PMCH में वेंटीलेटर

इलाज नहीं करने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने कहा कि जो निजी हॉस्पिटल कोरोना पेशेंट की इलाज की सुविधा शुरू नहीं करेंगे उनके ऊपर महामारी और आपदा अधिनियम का एक्ट लागू होगा. डॉक्टर राजकिशोर चौधरी ने कहा कि कुछ हॉस्पिटल ने इलाज शुरू कर दिया है और कुछ हॉस्पिटल इलाज शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

पांच अस्पतालों को भेजी गई नोटिस
सिविल सर्जन ने कहा कि कुछ हॉस्पिटल ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना मरीजों का इलाज शुरू करने की दिशा में अबतक कोई पहल नहीं की है. ऐसे पांच अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस भेजी गई है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से नोटिस को लेकर क्या कुछ जवाब आता है, वह देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी

सभी प्रखंडों में शुरू हुई कोविड-19 की जांच
वहीं, सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने भी जानकारी दी कि शनिवार तक सभी प्रखंडों के पीएचसी में रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध करा दिया गया था. रविवार से सभी जगहों पर कोविड-19 की जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें सभी पीएचसी में कोविड-19 के जांच शुरू होने की जानकारी मिल चुकी है. किसी पीएचसी में जांच में कोई समस्या अगर आ रही होगी और उन्हें जानकारी मिलेगी तो उसके समाधान की दिशा में वह त्वरित कार्रवाई करेंगे.

पटनाः बिहार में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कुछ दिनों पहले ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 18 निजी अस्पतालों को कोरोना पेशेंट का इलाज शुरू करने का निर्देश दिया था. इस आदेश के बाद अब तक 6 निजी अस्पतालों ने कोविड-19 का इलाज शुरू कर दिया है. जबकि कई अस्पताल जल्द ही इस सुविधा को शुरू कर देंगे.

पटना जिला सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि उनके निर्देश के बाद अब तक 6 निजी अस्पताल कोरोना पेशेंट का इलाज शुरू कर चुके हैं. जिन छह अस्पतालों में कोरोना पेशेंट के इलाज की सुविधा शुरू हुई है, उनमें ये हॉस्पिटल शामिल है:-

  1. पारस हॉस्पिटल
  2. रुबन हॉस्पिटल
  3. बिग हॉस्पिटल
  4. अटलांटिस हॉस्पिटल
  5. मुरलीधर मेमोरियल हॉस्पिटल
  6. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिट

फी स्ट्रक्चर पर चल रही विभाग में चर्चा
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने कहा कि कई प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड-19 के इलाज की सुविधा शुरू करने में इलाज का रेट आड़े आ रहा है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना पेशेंट के इलाज के लिए क्या रेट फिक्स किया जाए, इस पर विभाग में चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि फी स्ट्रक्चर जब निर्धारित हो जाएगा तो फिर लोगों को दिक्कत नहीं होगी. जल्द ही सभी अस्पताल इलाज की सुविधा शुरू कर देंगे.

जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी

ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के 48 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ PMCH में वेंटीलेटर

इलाज नहीं करने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने कहा कि जो निजी हॉस्पिटल कोरोना पेशेंट की इलाज की सुविधा शुरू नहीं करेंगे उनके ऊपर महामारी और आपदा अधिनियम का एक्ट लागू होगा. डॉक्टर राजकिशोर चौधरी ने कहा कि कुछ हॉस्पिटल ने इलाज शुरू कर दिया है और कुछ हॉस्पिटल इलाज शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

पांच अस्पतालों को भेजी गई नोटिस
सिविल सर्जन ने कहा कि कुछ हॉस्पिटल ऐसे भी हैं जिन्होंने कोरोना मरीजों का इलाज शुरू करने की दिशा में अबतक कोई पहल नहीं की है. ऐसे पांच अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस भेजी गई है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से नोटिस को लेकर क्या कुछ जवाब आता है, वह देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी

सभी प्रखंडों में शुरू हुई कोविड-19 की जांच
वहीं, सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने भी जानकारी दी कि शनिवार तक सभी प्रखंडों के पीएचसी में रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध करा दिया गया था. रविवार से सभी जगहों पर कोविड-19 की जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें सभी पीएचसी में कोविड-19 के जांच शुरू होने की जानकारी मिल चुकी है. किसी पीएचसी में जांच में कोई समस्या अगर आ रही होगी और उन्हें जानकारी मिलेगी तो उसके समाधान की दिशा में वह त्वरित कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Jul 27, 2020, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.