पटना: देश के अन्य राज्यों से लगातार पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन किया जा रहा है. महाराष्ट्र और पंजाब से आनेवाले यात्रियों में कई ऐसे यात्री भी मिले थे, जो पटना एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से वही यात्री आ सकते हैं जो, आरटीपीसीआर जांच करवा कर यात्रा करेंगे. आज से ये नियम पटना एयरपोर्ट पर लागू कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक फुल, अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों करना पड़ रहा इंतजार
आरटीपीसीआर जांच की कॉपी
एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आये यात्री को आरटीपीसीआर टेस्ट की कॉपी दिखानी होगी. दुबई से पटना आ रहे नसीम अख्तर ने बताया कि दुबई से हम चले थे. वहां 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था. फिर मुम्बई आये, वहां भी आरटीपीसीआर जांच किया, उसके बाद आज पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर जब बाहर निकल रहे थे तो, आरटीपीसीआर जांच की कॉपी दिखायी है.
ये भी पढ़ें: Corona Effect: RJD के बाद JDU कार्यालय भी 20 अप्रैल तक बंद
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच बंद
पहले पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र, पंजाब से आये यात्रियों का रैपिड कोरोना टेस्ट किया जाता था. वहीं आज से महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आये यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर आने को कहा गया है. फिलहाल यहां अब कोरोना जांच बंद कर दिये गये हैं.