पटना(बाढ़): जिले में अवैध पार्किंग के खिलाफ परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. परिवहन विभाग ने मोकामा के हाथीदह और मरांची थाना क्षेत्र में अवैध पार्किंग के कारण 13 ट्रकों को जब्त कर लिया. जिससे 4 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया.
बता दें कि पिछले दो महीने से इन इलाकों की सड़कों के दोनों किनारों पर अवैध रूप से ट्रकों की पार्किंग की जाती थी. जिससे आम लोगों को जाम सहित अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस बात की शिकायत लागातार परिवहन विभाग मिल रही थी.
ट्रक चालकों को दी गई थी चेतावनी
लोगों से मिल रही शिकायत को लेकर परिवहन अवर निरीक्षक विकास कुमार ने कुछ दिन पहले ही ट्रक चालकों को चेतावनी दी थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर अवैध पार्किंग नहीं रुकी और लोगों को परेशानी हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन फिर भी ट्रक चालक नहीं माने और अपनी मनमानी करते रहे.
अवैध पार्किंग नहीं रूकने पर फिर होगी कार्रवाई
इसी कारण से शुक्रवार को विकास कुमार ने हाथीदह और मरांची थाने की पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू कर दी. जो कि देर शाम तक चलती रही. वहीं, परिवहन विभाग ने इन ट्रक चालकों को फिर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध पार्किंग नहीं रुकी तो ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.