ETV Bharat / state

परिवहन विभाग का दावा, बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में आई है कमी - पटना समाचार

जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान परिवहन विभाग ने यह दावा किया कि सड़क दुर्घटनाओं में 25% से ज्यादा कमी दर्ज की गई है. वहीं सड़क दुर्घटनाओं के रियल टाइम माॅनिटरिंग के लिए साॅफ्टवेयर विकसित किए गए हैं. इसमें हर सड़क दुर्घटना का डेटा फीड किया जाएगा.

transport department held meeting regarding road safety system
सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:02 AM IST

पटना: बिहार में परिवहन विभाग ने यह दावा किया है कि सड़क दुर्घटनाओं में 25% से ज्यादा कमी दर्ज की गई है. वहीं शनिवार को जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें परिवहन मंत्री समेत कईं विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में जिसमें सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे कामों की समीक्षा की गई.

सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक
इस बैठक में परिवहन विभाग मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि सड़क सुरक्षा संवेदनशील विषय है. इस पर परिवहन विभाग ने बेहतर तरीके से कार्य किये जा रहे हैं. वहीं अन्य सभी पणधारी विभाग एक-दूसरे से समन्वय करते हुए सड़क सुरक्षा पर गठित माननीय सुप्रीम कोर्ट की समिति के निर्देशों का समय अनुपालन करना सुनिश्चित करें.

सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ क्वार्टर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वर्ष 2019 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय (सिर्फ जुलाई माह) क्वार्टर की तुलना में वर्ष 2020 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय (सिर्फ जुलाई माह) क्वार्टर में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 25.4 प्रतिशत और दुघर्टना के फलस्वरुप मृत्यु में 21.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

रियल टाइम माॅनिटरिंग साॅफ्टवेयर
सड़क दुर्घटनाओं के रियल टाइम माॅनिटरिंग के लिए साॅफ्टवेयर विकसित किए गए हैं. इसमें हर सड़क दुर्घटना का डेटा फीड किया जाएगा और उसके आधार पर सड़क दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण कर सुधारात्मक कार्य किया जा सकेगा. परिवहन सचिव ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों के समन्वय के लिए जिलों में गठित रोड सेफ्टी सेल में समर्पित रुप से पुलिस कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इनका काम दुर्घटना स्थल पर जाकर जीपीएस लोकशन प्राप्त करना, सड़क दुर्घटना से संबंधित डाटा का संग्रहण आदि होगा. बड़े जिलों में दो और छोटे जिलों में एक-एक पुलिस कांस्टेबल रोड सेफ्टी सेल में कार्य करेंगे. इसके लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा.

योजनाओं पर किया गया चर्चा
राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए वर्ष 2019 में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के माध्यम किए गए कार्य, पणधारी विभागों (स्टेक होल्डर) के अनुपालन प्रतिवेदन और 2020 के कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न विभाग को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

सड़क सुरक्षा कोषांग का गठन
अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग (एडीजी, सीआईडी) विनय कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की माॅनिटरिंग के लिए एक सड़क सुरक्षा कोषांग का गठन किया गया है.

पटना: बिहार में परिवहन विभाग ने यह दावा किया है कि सड़क दुर्घटनाओं में 25% से ज्यादा कमी दर्ज की गई है. वहीं शनिवार को जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें परिवहन मंत्री समेत कईं विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में जिसमें सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे कामों की समीक्षा की गई.

सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक
इस बैठक में परिवहन विभाग मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि सड़क सुरक्षा संवेदनशील विषय है. इस पर परिवहन विभाग ने बेहतर तरीके से कार्य किये जा रहे हैं. वहीं अन्य सभी पणधारी विभाग एक-दूसरे से समन्वय करते हुए सड़क सुरक्षा पर गठित माननीय सुप्रीम कोर्ट की समिति के निर्देशों का समय अनुपालन करना सुनिश्चित करें.

सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ क्वार्टर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वर्ष 2019 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय (सिर्फ जुलाई माह) क्वार्टर की तुलना में वर्ष 2020 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय (सिर्फ जुलाई माह) क्वार्टर में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 25.4 प्रतिशत और दुघर्टना के फलस्वरुप मृत्यु में 21.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

रियल टाइम माॅनिटरिंग साॅफ्टवेयर
सड़क दुर्घटनाओं के रियल टाइम माॅनिटरिंग के लिए साॅफ्टवेयर विकसित किए गए हैं. इसमें हर सड़क दुर्घटना का डेटा फीड किया जाएगा और उसके आधार पर सड़क दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण कर सुधारात्मक कार्य किया जा सकेगा. परिवहन सचिव ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों के समन्वय के लिए जिलों में गठित रोड सेफ्टी सेल में समर्पित रुप से पुलिस कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इनका काम दुर्घटना स्थल पर जाकर जीपीएस लोकशन प्राप्त करना, सड़क दुर्घटना से संबंधित डाटा का संग्रहण आदि होगा. बड़े जिलों में दो और छोटे जिलों में एक-एक पुलिस कांस्टेबल रोड सेफ्टी सेल में कार्य करेंगे. इसके लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराया जाएगा.

योजनाओं पर किया गया चर्चा
राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए वर्ष 2019 में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के माध्यम किए गए कार्य, पणधारी विभागों (स्टेक होल्डर) के अनुपालन प्रतिवेदन और 2020 के कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न विभाग को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

सड़क सुरक्षा कोषांग का गठन
अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग (एडीजी, सीआईडी) विनय कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की माॅनिटरिंग के लिए एक सड़क सुरक्षा कोषांग का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.