पटना: राजधानी में पथ परिवहन निगम की बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिसके चलते व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसको तत्काल एम्स में भर्ती कराया गया. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने एम्स के पास काफी देर तक हंगामा किया. साथ ही तीन सरकारी बसों में तोड़-फोड़ भी की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज कर मामले को शांत करवाया.
एनएच 98 पर किया हंगामा
दरअसल फुलवारीशरीफ के छेदी टोला के रहने वाले जामुन मांझी को एक तेज रफ्तार से आ रही सरकारी बस ने कुचल दिया. उसके बाद भागने के क्रम में बस एम्स में घुस गई. जिसके बाद इस घटना से गुस्साए लोगों ने एम्स में घुसकर बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मौके पर मौजूद एम्स के गार्ड ने लोगों को बाहर भगाया और गेट बंद कर दिया. जिसके चलते लोगों का गुस्सा और बढ़ गया और लोगों ने मिलकर एनएच 98 जामकर हंगामा शुरु कर दिया.
पुलिस पर किया पथराव
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन स्थानियों ने उल्टा पुलिस पर ही पथराव शुरु कर दिया. जिसमें डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. बाद में डीएसपी संजय पांडे ने कमान संभाली और लोगों पर लाठी चार्ज शुरु कर दिया.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति का एम्स में इलाज चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में 16 नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी ने बताया घायल के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.