ETV Bharat / state

पटना के रूपसपुर में किन्नरों का हंगामा, थाना छोड़कर भागी पुलिस - पटना में किन्नरों का हंगामा

दानापुर के रुपसपुर थाने में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया है. दरअसल बधाई मांगने के दौरान 3 किन्नरों को बुरी तरह से पीटा गया. किन्नर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

transgenders gherao rupaspur police station
transgenders gherao rupaspur police station
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 7:06 PM IST

पटना(दानापुर): दानापुर के गोला रोड स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में श्यामनंदन शर्मा के घर किन्नर बधाई मांगने गई थी. जहां रेशमा किन्नर को जमकर पीटा गया. किन्नरों ने रूपसपुर थाने को घेरकर हंगामा किया है. किन्नरों ने थाने का घेराव कर गिरफ्तार युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

transgenders gherao rupaspur police station
बधाई मांगने गई किन्नर को जमकर पीटा गया

यह भी पढ़ें- पटना के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में है रेबीज वैक्सीन, कुत्ते के काटने पर लें तुरंत उपचार

3 किन्नर घायल
आरोप है कि किन्नर रेश्मा जहां बधाई मांगने गई थी वहीं के युवक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोहे की रॉड से किन्नरों को पीटा गया जिसमें 3 किन्नर घायल हुए हैं. इनमें से रेशमा नाम की किन्नर बुरी तरह से घायल हो गई है.

transgenders gherao rupaspur police station
अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे किन्नर

किन्नर ने खोई आंख की रोशनी
रेशमा को बहुत ज्यादा चोट आई है. उसके आंख में चोट लगी है और डॉक्टरों के अनुसार उसे ठीक होने में अभी 12 दिन लगेंगे. उसकी आंख की रोशनी फिलहाल चली गई है.

थाने में तोड़फोड़
किन्नरों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है. थाना में हंगामा किया गया और तोड़फोड़ भी किया गया है. किन्नरों का कहना है कि जो किन्नर घायल हुई थी उसे ऑटो में लाया गया, जो आरोपी है उसे एक कार में बैठाकर थाने लाया गया. किन्नरों ने यह भी आरोप लगाया कि थाना पहुंचने के बाद भी आरोपी युवक ने किन्नरों की पिटाई कर दी. पुलिस के सामने पिटाई हुई और पुलिस कुछ नहीं कर पाई. पुलिस उसी का साथ दे रही है.

अधिकारियों को बुलाने की मांग
किन्नरों का आरोप है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. अब किन्नरों ने मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग की है. फिलहाल किन्नरों का हंगामा जारी है. और रूपसपुर पुलिस थाना छोड़कर फरार हो गई है.

समझाने का प्रयास जारी
मामले को शांत कराने के लिए दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची है और समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर किन्नर अड़े हुए हैं. वहीं आरोपी श्यामनंदन शर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई है. पूछताछ चल रही है.

पटना(दानापुर): दानापुर के गोला रोड स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में श्यामनंदन शर्मा के घर किन्नर बधाई मांगने गई थी. जहां रेशमा किन्नर को जमकर पीटा गया. किन्नरों ने रूपसपुर थाने को घेरकर हंगामा किया है. किन्नरों ने थाने का घेराव कर गिरफ्तार युवक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

transgenders gherao rupaspur police station
बधाई मांगने गई किन्नर को जमकर पीटा गया

यह भी पढ़ें- पटना के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में है रेबीज वैक्सीन, कुत्ते के काटने पर लें तुरंत उपचार

3 किन्नर घायल
आरोप है कि किन्नर रेश्मा जहां बधाई मांगने गई थी वहीं के युवक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोहे की रॉड से किन्नरों को पीटा गया जिसमें 3 किन्नर घायल हुए हैं. इनमें से रेशमा नाम की किन्नर बुरी तरह से घायल हो गई है.

transgenders gherao rupaspur police station
अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे किन्नर

किन्नर ने खोई आंख की रोशनी
रेशमा को बहुत ज्यादा चोट आई है. उसके आंख में चोट लगी है और डॉक्टरों के अनुसार उसे ठीक होने में अभी 12 दिन लगेंगे. उसकी आंख की रोशनी फिलहाल चली गई है.

थाने में तोड़फोड़
किन्नरों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है. थाना में हंगामा किया गया और तोड़फोड़ भी किया गया है. किन्नरों का कहना है कि जो किन्नर घायल हुई थी उसे ऑटो में लाया गया, जो आरोपी है उसे एक कार में बैठाकर थाने लाया गया. किन्नरों ने यह भी आरोप लगाया कि थाना पहुंचने के बाद भी आरोपी युवक ने किन्नरों की पिटाई कर दी. पुलिस के सामने पिटाई हुई और पुलिस कुछ नहीं कर पाई. पुलिस उसी का साथ दे रही है.

अधिकारियों को बुलाने की मांग
किन्नरों का आरोप है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. अब किन्नरों ने मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग की है. फिलहाल किन्नरों का हंगामा जारी है. और रूपसपुर पुलिस थाना छोड़कर फरार हो गई है.

समझाने का प्रयास जारी
मामले को शांत कराने के लिए दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची है और समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर किन्नर अड़े हुए हैं. वहीं आरोपी श्यामनंदन शर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई है. पूछताछ चल रही है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.