पटनाः बिहार के तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का तबादला कर दिया गया है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने तीनों अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) की अधिसूचना जारी कर दी है. इस कड़ी में कई विभागों के प्रधान सचिवों (Chief secretaries) को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए सदानंद सिंह, बेटे शुभानंद ने दी मुखाग्नि, बोले- बड़े जनमानस के नेता थे पिताजी
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल को आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार मिला है. अरविंद चौधरी को पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
परिवहन विभाग विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को अगले आदेश तक आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसे अब तक आईएएस प्रत्यय अमृत संभाल रहे थे. 2002 बैच के आईएएस संजय कुमार अग्रवाल को आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
संजय कुमार अग्रवाल पटना के कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजीव रौशन को कृषि विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं, 1995 बैच के अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी के पास बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभार परीक्षा नियंत्रक और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का भी एडिशनल चार्ज रहेगा.
इसे भी पढ़ें- बिहार की सियासत में घुल चुकी है जातिवाद, हवा को स्वच्छ करने के लिए एक और JP की जरूरत
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव विजयलक्ष्मी एन और कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे को नई जिम्मेदारी मिली है.
आदेश तितरमारे को मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है. जबकि, विजयलक्ष्मी एन. को कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है. जबकि अमृतलाल मीणा को वाणिज्य विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है.