पटना: बिहार में एक आईएएस अधिकारी का तबादला किया गया है (Transfer Of IAS Officer In Bihar) और दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार मिला है. वन सेवा के अधिकारी (Forest Service Officer) को वापस जलवायु परिवर्तन विभाग भेजा गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (Indian Administrative Service Officer) कौशल किशोर को अगले आदेश तक समाज कल्याण विभाग के आईसीडीएस का निदेशक बनाया गया है. वहीं, बिहार सहयोग समितियों के निबंधक वैद्यनाथ यादव को ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें- IAS अधिकारियों को प्रमोशन और बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबदला : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Forest And Climate Change Department) के विशेष सचिव ओम प्रकाश यादव को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, भारतीय वन सेवा के अधिकारी आलोक कुमार की सेवा जलवायु परिवर्तन विभाग में वापसी की गई है. गौरतलब है कि इसके पहले नीतीश सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (IPS officers transferred In Bihar ) कर दिया था. साथ ही बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. इसके लिए बिहार के गृह विभाग ने आदेश जारी किया था. वहीं, 13 आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया या अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
ये भी पढ़ें- 'कल को कंडोम भी' वाले बयान पर बुरी फंसी IAS हरजोत कौर, जानें बवाल से लेकर SORRY तक की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार ने 13 IPS का किया तबादला, दर्जनभर IAS का भी हुआ तबादला