पटना: बिहार में कई साल से एक ही जगह पर जमे अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. बिहार प्रशासनिक (Transfer of 25 officers in Bihar)सेवा के 25 अफसरों का तबादला हुआ है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. कई जिलों में डीटीओ के खाली पद को भरा गया है.
ये भी पढ़ें : नीतीश सरकार ने 13 IPS का किया तबादला, दर्जनभर IAS का भी हुआ तबादला
इन अधिकारियों का हुआ तबादला : बिहार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया गया है. अधिसूचना के अनुसार मृत्युंजय कुमार निदेशक लेखा प्रशासन सिवान को राज्य स्वास्थ्य समिति का प्रशासी पदाधिकारी बनाया गया है. नजर हुसैन पंचायती राज विभाग के उप सचिव को मुख्य महाप्रबंधक बीएसएमआईसीएल के पद पर पदस्थापित किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी रविंद्र कुमार को महाप्रबंधक प्रोक्योरमेंट बिहार स्वास्थ्य सेवाएं, सुधीर कुमार महाप्रबंधक बिहार स्वास्थ्य सेवाएं को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. रजनीकांत को मुख्य महाप्रबंधक एसएफसी बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है. चंदन चौहान को कैमूर का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है तो वहीं अनिल कुमार दास को नालंदा का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है. डीटीओ के खाली पड़े पदों को भरा गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें : बिहार प्रशासनिक सेवा के 59 अफसरों का तबादला
ये भी पढ़ें : बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी