पटना: बिहार में कोहरे का कहर जारी है. राजधानी पटना की बात करे तो यहां आज सुबह से ही कोहरे का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर देखने को मिल रहा है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की विजिबिलिटी कम होने लगी है. इसके चलते ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हो रही है. साथ ही रेल यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्लेटफार्म पर रात बिताने को मजबूर: मिली जानकारी के अनुसार, आज भी दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से 20 घंटे लेट चल रही है. ट्रेनों के लेट लतीफ के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री खुले आसमान के नीचे प्लेटफार्म पर रात बिताने को मजबूर है. वहीं, रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों के ठहरने के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक: दानापुर रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां भी कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार रुक सी गई है. यात्री परेशान है. ट्रेनों की लेट लतीफ के कारण यात्रियों को स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ रही है. यात्रियों की परेशानी तब और अधिक बढ़ जा रही है जब उन्हें एकाएक कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द होने की सूचना यात्रियों तक पहुंच रही है.
"जो ट्रेन शाम को खुलने वाली थी. वह ट्रेन सुबह खुल रही है. ट्रेनें 10 से 12 घंटा लेट खुली रही है. स्थिति यह है कि हमलोगों को अपने गंतव्य स्थान पहुंचने के लिए लगभग 25 घंटा का समय लग जा रहा है. कई सारे ट्रेन तो कैंसिल हो जा रहे हैं." - रजनी कुमारी, रेल यात्री
ठंड का सितम रहेगा जारी: इसके अलावा बिहार के कई जिलों में भी इसी तरह से ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग की माने, तो इस तरह के हालात अभी कुछ दिनों के लिए और बने रहेंगे. वहीं देश के कई और राज्यों में बर्फबारी के कारण ही ठंडी पछुआ हवा चल रही है. जिसका असर बिहार के मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़े- बिहार में ठंड का दिखने लगा असर, पटना समेत प्रदेश के दर्जन पर जिलों में नहीं खिली धूप, लुढ़का पारा