पटना: महाराष्ट्र के पुणे और मुम्बई से दानापुर आने वाली ट्रेन 2 घंटे बिलंब है. करीब 10 बजे के आस-पास ट्रेन दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में लगभग 3 हजार बिहार के लोग मौजूद है.
बिहार के अलग-अलग जिलों के है छात्र
इन सभी लोगों के दानापुर उतारने के बाद रेलवे स्कूल और केंद्रीय विद्यालय खगौल में स्क्रीनिंग किया जाएगा. वहीं, स्क्रीनिंग के बाद सभी लोगों को बसों से घर भेजा जाएंगा. ये सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के छात्र और लोग है.
जरूरतमंद लोग ही दिख रहे हैं सड़कों पर
राजधानी से सट्टे दानपुर में 'जनता कर्फ्यू' का असर दिख रहा है. यहां की सड़के सूनी और बाजार बंद है. वहीं, पटना के सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड वीरान पड़ा है. ये 'जनता कर्फ्यू' कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से लागू है. जरूरतमंद लोग ही सड़कों पर दिख रहे हैं.