पटना: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल ने एक नई सूचना जारी की है. सूबे के कई स्टेशनों से ट्रेनों की टाइमिंग आज से बदल रही है. इसके लिए स्टेशन पर लगे समय सारणी के अनुसार यात्रियों को सफर करना होगा.
दरअसल, आज से कई महतवपूर्ण ट्रेनों का समय बदल रहा है. पटना, हाजीपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सहित कई स्टेशनों से खुलने वाली ट्रेनों को नए समय सारणी के अनुसार चलाया जाएगा.
9 ट्रेनों की हुई शुरुआत
पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का समय बदल रहा है. साथ ही 9 नई ट्रेनों की शुरुआत हुई है. इसकी जानकारी नई समय सारणी से लोगों को मिल जाएगी. यहीं नहीं कई जगहों पर अमान परिवर्तन और कई ट्रेनों की बारंबारता बढ़ाई गई है.
गूगल प्ले स्टोर से ऐप करें डाउनलोड
जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि ट्रेनों के बदले समय को लोगों को जान लेना चाहिए. इसकी जानकारी लेने के लिए अपने मोबाइल के जरिए भी एक ऐप डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर से लोगों को एनटीईएस ऐप डाउनलोड करने की जरुरत है.