ETV Bharat / state

दानापुर स्टेशन पर एनडीआरएफ और रेलवे ने किया ट्रेन हादसे का मॉक ड्रिल - दानापुर बनारस एक्सप्रेस

दानापुर स्टेशन पर रेलवे और एनडीआरएफ की टीम द्वारा मॉक ड्रिल की गई. मॉक ड्रिल में दानापुर बनारस एक्सप्रेस और एक अन्य ट्रेन के बीच टक्कर का सीन तैयार किया गया, जिसमें एसी बोगी और एक जनरल कोच एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसे में 8 लोग घायल हुए और 5 की मौत हो गई.

mock drill
ट्रेन हादसे का मॉक ड्रिल
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:33 PM IST

पटना: दानापुर स्टेशन पर रेलवे और एनडीआरएफ की टीम द्वारा बुधवार को मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान ट्रेन की टक्कर होने पर कैसे यात्रियों को बचाना है इसका अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल में दानापुर बनारस एक्सप्रेस और एक अन्य ट्रेन के बीच टक्कर का सीन तैयार किया गया, जिसमें एसी बोगी और एक जनरल कोच एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसे में 8 लोग घायल हुए और 5 की मौत हो गई.

train accident mock drill
मॉक ड्रिल में शामिल एनडीआरएफ के जवान.

यह भी पढ़ें- दानापुर गंगा नदी किनारे पुलिस की छापेमारी, शराब बनाने के उपकरण बरामद

हादसे की खबर मिलने पर पटना पुलिस, एसआरपी, लोकल अग्निशमन और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एनडीआरएफ, रेलवे और अग्निशमन टीम के जवान तुरंत राहत व बचाव कार्य में जुट गए. ट्रेन की बोगी जो एक-दूसरे पर चढ़ी हुई थी उसे रेलवे के बचाव दल और एनडीआरएफ की टीम द्वारा उतारा गया. उसके अंदर फंसे यात्रियों को निकाला गया. ट्रेन को बची हुई बोगी के साथ गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया.

train accident mock dril
मॉक ड्रिल: घायल को ले जाते जवान

एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमान्डेंट अभिषेक रॉय ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई. इसमें कुछ पैसेंजर घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही हमारी टीम 15 मिनट के अंदर निकल जाती है. ज्वाइंट मॉक ड्रिल में रेलवे और हमारी टीम ने मिलकर तालमेल के साथ काम किया. हमारे 45 जवान इसमें शामिल हुए. कटिंग टूल्स और मशीनों की मदद से रेस्क्यू कर लोगों को निकाला.

पटना: दानापुर स्टेशन पर रेलवे और एनडीआरएफ की टीम द्वारा बुधवार को मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान ट्रेन की टक्कर होने पर कैसे यात्रियों को बचाना है इसका अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल में दानापुर बनारस एक्सप्रेस और एक अन्य ट्रेन के बीच टक्कर का सीन तैयार किया गया, जिसमें एसी बोगी और एक जनरल कोच एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसे में 8 लोग घायल हुए और 5 की मौत हो गई.

train accident mock drill
मॉक ड्रिल में शामिल एनडीआरएफ के जवान.

यह भी पढ़ें- दानापुर गंगा नदी किनारे पुलिस की छापेमारी, शराब बनाने के उपकरण बरामद

हादसे की खबर मिलने पर पटना पुलिस, एसआरपी, लोकल अग्निशमन और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एनडीआरएफ, रेलवे और अग्निशमन टीम के जवान तुरंत राहत व बचाव कार्य में जुट गए. ट्रेन की बोगी जो एक-दूसरे पर चढ़ी हुई थी उसे रेलवे के बचाव दल और एनडीआरएफ की टीम द्वारा उतारा गया. उसके अंदर फंसे यात्रियों को निकाला गया. ट्रेन को बची हुई बोगी के साथ गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया.

train accident mock dril
मॉक ड्रिल: घायल को ले जाते जवान

एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमान्डेंट अभिषेक रॉय ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई. इसमें कुछ पैसेंजर घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही हमारी टीम 15 मिनट के अंदर निकल जाती है. ज्वाइंट मॉक ड्रिल में रेलवे और हमारी टीम ने मिलकर तालमेल के साथ काम किया. हमारे 45 जवान इसमें शामिल हुए. कटिंग टूल्स और मशीनों की मदद से रेस्क्यू कर लोगों को निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.