पटना: राजधानी पटना (Patna) के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआ टोली मोड़ पर चालान काटने को लेकर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और एक छात्र के बीच सड़क पर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना में छात्र ने ट्रैफिक कर्मियों पर आरोप लगाया है कि ट्रैफिक पुलिस ने उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की है.
ये भी पढ़ें:पटना SSP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, बीच सड़क पर आपस में ही कर रहे थे मारपीट
बताया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी और जवान मछुआ टोली चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र बाइक से आ रहा था और उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. जिसके बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने छात्र की बाइक रुकवा कर उसका चालान काट दिया.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए छात्र ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने ट्रेफिक एसपी कार्यालय से चालान की रकम जमा करने की जानकारी मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों को दी. छात्र ने बताया कि वह चालान लेकर वहां से जाने लगा इतने में गुस्साए ट्रैफिक कर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे.
हालांकि मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने भी छात्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के सामने दोनों ने एक दूसरे पर किसी तरह का मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने छात्र को समझा बुझाकर वहां से रवाना कर दिया.
ये भी पढ़ें:VIDEO : जब बीच सड़क पर चलने लगे लाठी-डंडे, नजारा देख आप भी हो जाएंगे हैरान