पटना (मसौढ़ी): निजीकरण के खिलाफ विभिन्न मजदूर संगठनों का इन दिनों लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. मसौढ़ी के रेलवे गुमटी चौराहा पर मजदूर यूनियन के लोगों ने रेलवे संपत्ति को बेचे जाने समेत विभिन्न संस्थाओं को निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन किया.
पूरे देश में विरोध
सार्वजनिक क्षेत्र के उधोगों को बेचने, राष्ट्रीयकृत बैंको को विखंडित कर उसे निजी हाथों के हवाले करने, देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भारतीय जीवन बीमा निगम को समाप्त करने, रक्षा, कोयला पेट्रोलियम, इस्पात, भारी अभियंत्रण, रेलवे, नेशनल हाईवे, दूरसंचार,हवाई अड्डा, बंदरगाह, समेत तमाम औधोगिक संस्थानों को देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हाथों सौंपे जाने के खिलाफ इन दिनों पूरे देश में विभिन्न श्रमिक संगठनों का विरोध-प्रदर्शन जारी है.
भारत बचाओ-मोदी हटाओ
विभिन्न ट्रेड यूनियन भारत बचाओ-मोदी हटाओ के नारे के साथ देश की संपत्ति को निजी हाथों में बेचे जाने का विरोध कर रहे हैं. साथ ही लगातार यह आंदोलन जारी रखने की बात कर रहे हैं. निजीकरण के खिलाफ मसौढ़ी में इन दिनों लगातार विरोध चल रहा है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
ट्रेड यूनियन के लोगों ने शनिवार को मसौढ़ी, धनरूआ, पुनपुन, भगवानगंज और बेलदारीचक मोड़ के पास विरोध-प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय संपत्ति को निजी हाथों में बेचने का विरोध किया. साथ ही लॉकडाउन में चलाये जा रहे स्पेशल ट्रेनों में किराया ज्यादा वसूल किये जा रहे हैं. इसको लेकर भी विरोध कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.