ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच चुका है.

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 9:07 PM IST

patna
patna

ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरें:

  • ‘सुशांत को दवा के ओवरडोज देती थी रिया चक्रवर्ती’

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है. सुशांत सुसाइड केस के मामले को लेकर उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं. इस मामले में पटना पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

  • पदभार मिलते ही ACTION में प्रत्यय अमृत

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने काम शुरू कर दिया है. प्रधान सचिव ने बदहाल एनएमसीएच की जायजा लिया. उन्होंने डॉक्टरों को व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.

  • 'बिहार में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू'

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच चुका है. सरकार के पास अस्पताल में इतनी जगह नहीं है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा सके. आए दिन अस्पतालों से बदइंतजामी की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

  • 'अधिकारियों का तबादला रूटीन वर्क'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यूएसपी गवर्नेंस है. वह इसके साथ किसी भी सूरत में समझौता नहीं करना चाहते हैं. गवर्नेंस के लिए नीतीश कुमार नौकरशाहों को खुली छूट देने में भरोसा रखते हैं. कई बार नौकरशाह और मंत्री आमने-सामने हो जाते हैं. वैसे स्थिति में भी नीतीश का समर्थन नौकरशाहों को मिलता है. पहली बार सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के सामने दबाव में दिख रहे हैं.

  • NDRF और मेडिकल टीम ने 3 गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर कराया प्रसव

बिहार में बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है. जिले के तरैया और पानापुर प्रखंड में बाढ़ ने दस्तक दे दिया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपना घर छोड़, किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की जुगत में हैं. वहीं, एनडीआरएफ और मेडिकल टीम भी लगातार इनकी मदद में जुटी है. इसी कड़ी में मंगलवार को एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम ने तीन महिला को रेस्क्यू कर उनका सुरक्षित प्रसव कराया.

  • मुख्यमंत्री आवास के पास बेहोश व्यक्ति को पुलिस ने भेजा अस्पताल

मुख्यमंत्री आवास के नजदीक एक व्यक्ति के बेहोश मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बेहोश व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. एंबुलेंस कर्मी ने सावधानी पूर्वक उसे रेस्क्यू किया. शख्स के कोरोना संक्रमित होने का है संदेह जताया जा रहा है.

  • हल्की बारिश से 'पानी-पानी' हुआ पटना

मंगलवार को महज कुछ देर के लिए हुई बारिश ने पटना के पाटलिपुत्र इलाके को एक बार फिर से जलमग्न कर दिया. सड़कों पर पानी भर गया है. इलाका तालाब में तब्दील हो चुका है. जिस कारण आवागमन ठप हो गया है.

  • श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे से अयोध्या भेजी गयी मिट्टी

आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है. इसके लिए देश के सभी महापुरुषों के जन्मस्थलियों, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से मिट्टी, जल और अन्य दुर्लभ चीजें भेजी जा रही हैं. इस क्रम में पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से भी मिट्टी और कुआं का पवित्र जल भेजा गया.

  • बाढ़ से बचने के लिए सड़क पर बसायी जिंदगी

जिले में बाढ़ से हुई तबाही की वजह से सड़क पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा. बताया जा रहा है कि केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान में एनएच-527 बी पर एक अनियंत्रित पिकअप वैन बाढ़ पीड़ितों को कुचलते हुए उनकी झोपड़ी पर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

  • वैशाली में 30 लाख की डकैती

वैशाली थाना के पवनी हसनपुर गांव में नाकाब पोस 12 की संख्या में डकैतों ने गृहस्वामी को हथियार के बल पर बंधक बनाया. इसके बाद तकरीबन 30 लाख से अधिक मूल्य के कीमती जेवरात और सामानों की डकैती करके मौके से फरार हो गए.

ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरें:

  • ‘सुशांत को दवा के ओवरडोज देती थी रिया चक्रवर्ती’

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है. सुशांत सुसाइड केस के मामले को लेकर उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं. इस मामले में पटना पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

  • पदभार मिलते ही ACTION में प्रत्यय अमृत

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने काम शुरू कर दिया है. प्रधान सचिव ने बदहाल एनएमसीएच की जायजा लिया. उन्होंने डॉक्टरों को व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.

  • 'बिहार में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू'

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच चुका है. सरकार के पास अस्पताल में इतनी जगह नहीं है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा सके. आए दिन अस्पतालों से बदइंतजामी की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

  • 'अधिकारियों का तबादला रूटीन वर्क'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यूएसपी गवर्नेंस है. वह इसके साथ किसी भी सूरत में समझौता नहीं करना चाहते हैं. गवर्नेंस के लिए नीतीश कुमार नौकरशाहों को खुली छूट देने में भरोसा रखते हैं. कई बार नौकरशाह और मंत्री आमने-सामने हो जाते हैं. वैसे स्थिति में भी नीतीश का समर्थन नौकरशाहों को मिलता है. पहली बार सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के सामने दबाव में दिख रहे हैं.

  • NDRF और मेडिकल टीम ने 3 गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर कराया प्रसव

बिहार में बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है. जिले के तरैया और पानापुर प्रखंड में बाढ़ ने दस्तक दे दिया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपना घर छोड़, किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की जुगत में हैं. वहीं, एनडीआरएफ और मेडिकल टीम भी लगातार इनकी मदद में जुटी है. इसी कड़ी में मंगलवार को एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम ने तीन महिला को रेस्क्यू कर उनका सुरक्षित प्रसव कराया.

  • मुख्यमंत्री आवास के पास बेहोश व्यक्ति को पुलिस ने भेजा अस्पताल

मुख्यमंत्री आवास के नजदीक एक व्यक्ति के बेहोश मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बेहोश व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. एंबुलेंस कर्मी ने सावधानी पूर्वक उसे रेस्क्यू किया. शख्स के कोरोना संक्रमित होने का है संदेह जताया जा रहा है.

  • हल्की बारिश से 'पानी-पानी' हुआ पटना

मंगलवार को महज कुछ देर के लिए हुई बारिश ने पटना के पाटलिपुत्र इलाके को एक बार फिर से जलमग्न कर दिया. सड़कों पर पानी भर गया है. इलाका तालाब में तब्दील हो चुका है. जिस कारण आवागमन ठप हो गया है.

  • श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे से अयोध्या भेजी गयी मिट्टी

आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है. इसके लिए देश के सभी महापुरुषों के जन्मस्थलियों, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से मिट्टी, जल और अन्य दुर्लभ चीजें भेजी जा रही हैं. इस क्रम में पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से भी मिट्टी और कुआं का पवित्र जल भेजा गया.

  • बाढ़ से बचने के लिए सड़क पर बसायी जिंदगी

जिले में बाढ़ से हुई तबाही की वजह से सड़क पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा. बताया जा रहा है कि केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान में एनएच-527 बी पर एक अनियंत्रित पिकअप वैन बाढ़ पीड़ितों को कुचलते हुए उनकी झोपड़ी पर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

  • वैशाली में 30 लाख की डकैती

वैशाली थाना के पवनी हसनपुर गांव में नाकाब पोस 12 की संख्या में डकैतों ने गृहस्वामी को हथियार के बल पर बंधक बनाया. इसके बाद तकरीबन 30 लाख से अधिक मूल्य के कीमती जेवरात और सामानों की डकैती करके मौके से फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.