पटना: बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने गुरुघर में हाजरी लगाकर गुरु का अरदास किया. वहीं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने उन्हें उपहार स्वरूप सरौपा देकर सम्मानित किया.
श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा बिहार का ताज है
इस दौरान पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि अभी विधानसभा सत्र चल रहा है. उसके बाद हम पर्यटक स्थल का दौरा कर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा बिहार का ताज है. जहां दर्शन करने देश-विदेश से लोग आते हैं. इस ताज को पर्यटन विभाग और विकसित करेगा.
ये भी पढ़ें- 'पर्यटन मानचित्र से बिहार के तमाम जिलों को जोड़ेंगे, चंपारण-सीतामढ़ी के बीच कनेक्शन की भी है तैयारी'
पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना है मकसद
उन्होंने कहा कि दसमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी का जन्मस्थली गुरुद्वारा बिहार की आन-बान और शान है. इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना बिहार सरकार का मकसद है. ताकि देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं इस परिसर में आये तो वो अपने देश में बिहार की चर्चा करें.