पटना: मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन शनिवार को कदाचार के आरोप में प्रदेश में कुल 26 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. भोजपुर जिला में सर्वाधिक 12 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गए. जिसके बाद सभी को निष्कासित कर दिया गया.
विभिन्न जिलों में कुल 26 परीक्षार्थी निष्कासित
मुंगेर-2, जमुई-1, सहरसा-1, मधेपुरा-1, मुजफ्फरपुर-1, वैशाली-1, दरभंगा-1, पटना-1, नालंदा-1, भोजपुर-12, रोहतास-3 और बक्सर में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
सोमवार को है आखिरी परीक्षा
वहीं, मधुबनी में दो और रोहतास में एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए. बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के सातवें दिन सोमवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी और इसके साथ ही बिहार माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2020 की समाप्ति हो जाएगी.