बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:
बिहार चुनाव में क्या दिखेगा तेजस्वी का 'तेज', जानें राजनीतिक सफर
तेजस्वी यादव वर्ष 2015 में तब सबसे कम उम्र के उपमुख्यमंत्री बने थे जब राजद ने बिहार में जदयू और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. राज्य का मुख्यमंत्री बनने की उनकी आकांक्षा ने उस समय खुद ही आकार ले लिया था. पिता लालू प्रसाद शायद ही कभी मोबाइल फोन रखते थे, अपने पिता के विपरीत तेजस्वी पार्टी को मजबूत करने के लिए सोशल नेटवर्किंग का उपयोग करते हैं.
पहले चरण की 71 सीटों में कई सीट हाई प्रोफाइल, देखें लिस्ट
महागठबंधन ने फर्स्ट फेज में 71 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें कुछ सीटें काफी महत्वपूर्ण है और उन सीटों पर सबकी नजर है. वर्ष 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में बड़ा फर्क है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछली बार राजद और जदयू का गठबंधन था. जबकि इस बार जदयू बीजेपी गठबंधन में हैं.
नामांकन के तिसरे दिन भी पसरा सन्नाटा, आठ अक्टूबर को है लास्ट डेट
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आगामी 28 अक्टूबर को होनी है. ऐसे मे नामांकन शुरू हो चुका है, बिते एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी.
'माछ-भात' वाले सहनी का टूटा दिल, अब किसके साथ करेंगे डील?
'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से मशहूर मुकेश सहनी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया. खुद के साथ धोखा होने और निषाद समाज के अपमान का आरोप लगाकर उन्होंने अपनी राह अलग कर ली. जब से वे राजनीति में आए हैं, कई बार पाला बदल चुके हैं.
मुकेश सहनी प्रकरण पर बोले कुशवाहा- RJD शुरू से करती रही है अति पिछड़ों के साथ दुर्व्यवहार
आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुए घटना से पूरे बिहार के लोग स्तब्ध रह गए होंगे. मुझे भी दुख हुआ है. एक अति पिछड़ा वर्ग से कोई नेतृत्व करना चाह रहा है तो आरजेडी के लोग उनके साथ कैसी बर्ताव कर रहे हैं
मुकेश सहनी की बगावत पर बोले RJD नेता- पर्दे के पीछे से हो रही साजिश
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ. सीट बंटवारे से असंतुष्ट विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर चले गए. इस पूरे मामले को आरजेडी ने साजिश करार दिया है.आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है. यह सब साजिश का हिस्सा है.
महागठबंधन में तोल-मोल की सियासत का हुआ भंडाफोड़- JDU
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव का चेहरा भी उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में तोल-मोल की सियासत हो रही थी, लेकिन उसका समय से पहले भंडाफोड़ हो गया.
कोसी, बागमती, गंडक सहित उत्तर बिहार की अधिकांश नदियां खतरे के लाल निशान से ऊपर
बिहार में हो रही लागातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. बेतिया, शेखपुरा ,गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. जल संसाधन विभाग के अनुसार कोसी, गंडक, बागमती सहित उत्तर बिहार की अधिकांश नदियों का जलस्तर खतरे के लाल निशान से ऊपर है.
IPL 2020 : जानिए किसके पास है पर्पल और ऑरेंज कैप, अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद ऑरेंज कैप के शीर्ष स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं पर्पल कैप रॉयल चैलजर्स बेंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल को मिल गया है.जबकि ऑरेंज कैप, किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल के पास है.