ETV Bharat / state

IG विकास वैभव की चोरी हुई सरकारी पिस्टल बरामद, पढ़ें बिहार की दस बड़ी खबरें - Awareness Campaign In Saharsa By Railway

पटना में आईजी विकास वैभव की सरकारी पिस्टल की चोरी हो गयी थी. जिसके बाद आईजी ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया. जांच के क्रम में आईजी के आवास पर साफ-सफाई करने वाले सूरज को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. पढ़ें पूरी खबर...

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 9:10 PM IST

1. IG विकास वैभव की चोरी हुई सरकारी पिस्टल बरामद, खरीदने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
पटना में आईजी विकास वैभव की सरकारी पिस्टल की चोरी हो गयी थी. जिसके बाद आईजी ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया. जांच के क्रम में आईजी के आवास पर साफ-सफाई करने वाले सूरज को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. पढ़ें पूरी खबर...

2. करोड़पति की बेटी को हुआ सब्जी वाले से प्यार, भागकर रचाई शादी, ऐसे हुआ खुलासा
बिहार के नवादा में एक करोड़पति की नाबालिग बेटी को सब्जी बेचने वाले युवक से (Millionaires daughter love with vegetable seller) प्यार हो जाता है. करीब एक महीने पहले दोनों ने भाग कर शादी कर ली. लड़की के पिता ने अपहरण का केस दर्ज कराया था. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया तो, इस लव स्टोरी का खुलासा हुआ.

3. 'शराब छोड़िए.. एक लाख ले जाइये'.. शराबबंदी पर नीतीश कुमार की बंपर स्कीम
बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नशा मुक्ति दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि शराब का धंधा छोड़ने वालों को स्कीम के तहत बिहार (Bihar Government Scheme) सरकार आर्थिक रूप से मदद करेगी.

4. VIDEO: डिपो पहुंचने से पहले अवैध तेल कटिंग का खेल, चलती ट्रेन से डिब्बा भर-भरकर लूटा जा रहा पेट्रोल
बिहटा एचपीसीएल तेल डिपो से पहले ही तेल टैंकर से तेल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral Video of cutting oil from oil tanker in Bihta) हो रहा है. जिसमे बाल्टी और ड्राम के साथ गांव के लोग ही तेल टैंकर से तेल चुराते नजर आ रहे हैं.

5. शराब लदी कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दारू लूटने वालों की निकल पड़ी लॉटरी, देखें VIDEO
बगहा में दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब लूट का मामला (Loot Of Liquor From An Accident Car In Bagaha) सामने आया है. बिहार में शराबबंदी कानून के बीच शराब लूट की ये कोई पहली घटना नहीं है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण की है. जहां बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क NH 727 से सटे चौतरवा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमे रखे गए शराब को लूटने की होड़ मच गई. पढ़ें पूरी खबर...

6. बगहा में झोलाछाप डॉक्टरों ने 5 महिलाओं की निकाली बच्चेदानी, मरीजों को किया गया रेस्क्यू
बगहा में अवैध रूप से कम उम्र की महिलाओं का ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकालने का मामला सामने आया है. मेडिकल टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर पांच पीड़िता महिलाओं को झोलाछाप डॉक्टरों के चुंगल से मुक्त कराया. छापेमारी कार्रवाई CS और SDM के निर्देश पर किया गया था.

7. इंग्लैंड के बाद अब पड़ोसी राज्य झारखंड से लाया दुल्हन, अपने से 6 साल बड़ी प्रेमिका से की शादी
बिहार के बांका (Banka Latest News) में इंग्लैंड की दुल्हन से शादी रचाने के बाद एक और नया मामला सामने आया है. जहां झारखंड की 27 साल की दुलहन ने अपने से 6 साल छोटा दुल्हा से शादी रचाई है. लोगों में दोनों शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

8. VIDEO: डिपो पहुंचने से पहले अवैध तेल कटिंग का खेल, चलती ट्रेन से डिब्बा भर-भरकर लूटा जा रहा पेट्रोल
बिहटा एचपीसीएल तेल डिपो से पहले ही तेल टैंकर से तेल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral Video of cutting oil from oil tanker in Bihta) हो रहा है. जिसमे बाल्टी और ड्राम के साथ गांव के लोग ही तेल टैंकर से तेल चुराते नजर आ रहे हैं.

9. चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी रोकने के लिए RPF ने चलाया जागरूकता अभियान
सहरसा में ट्रेन पर हो रही लगातार पत्थरबाजी को लेकर आरपीएफ जागरूकता कार्यक्रम चला (Awareness Campaign In Saharsa By Railway) रही है. फनगो सहित कई गांव में अभियान आयोजित की गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

10. सुमन कुमार ने कर्ज लेकर बढ़ाया रायफल शूटिंग में नाम, पैसों के अभाव में अब देश के लिए खेलने से वंचित
बेगूसराय राइफल क्लब के सदस्य सुमन कुमार ने राइफल निशानेबाजी में कर्ज लेकर 30 से ज्यादा मेडल अपने नाम (Bihar Sports News) कर चुके हैं. लेकिन इन आर्थिक परेशानियों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिस्सा नहीं ले पा (Sports Facility In Bihar) रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

1. IG विकास वैभव की चोरी हुई सरकारी पिस्टल बरामद, खरीदने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
पटना में आईजी विकास वैभव की सरकारी पिस्टल की चोरी हो गयी थी. जिसके बाद आईजी ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया. जांच के क्रम में आईजी के आवास पर साफ-सफाई करने वाले सूरज को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. पढ़ें पूरी खबर...

2. करोड़पति की बेटी को हुआ सब्जी वाले से प्यार, भागकर रचाई शादी, ऐसे हुआ खुलासा
बिहार के नवादा में एक करोड़पति की नाबालिग बेटी को सब्जी बेचने वाले युवक से (Millionaires daughter love with vegetable seller) प्यार हो जाता है. करीब एक महीने पहले दोनों ने भाग कर शादी कर ली. लड़की के पिता ने अपहरण का केस दर्ज कराया था. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया तो, इस लव स्टोरी का खुलासा हुआ.

3. 'शराब छोड़िए.. एक लाख ले जाइये'.. शराबबंदी पर नीतीश कुमार की बंपर स्कीम
बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नशा मुक्ति दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि शराब का धंधा छोड़ने वालों को स्कीम के तहत बिहार (Bihar Government Scheme) सरकार आर्थिक रूप से मदद करेगी.

4. VIDEO: डिपो पहुंचने से पहले अवैध तेल कटिंग का खेल, चलती ट्रेन से डिब्बा भर-भरकर लूटा जा रहा पेट्रोल
बिहटा एचपीसीएल तेल डिपो से पहले ही तेल टैंकर से तेल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral Video of cutting oil from oil tanker in Bihta) हो रहा है. जिसमे बाल्टी और ड्राम के साथ गांव के लोग ही तेल टैंकर से तेल चुराते नजर आ रहे हैं.

5. शराब लदी कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दारू लूटने वालों की निकल पड़ी लॉटरी, देखें VIDEO
बगहा में दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब लूट का मामला (Loot Of Liquor From An Accident Car In Bagaha) सामने आया है. बिहार में शराबबंदी कानून के बीच शराब लूट की ये कोई पहली घटना नहीं है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण की है. जहां बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क NH 727 से सटे चौतरवा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमे रखे गए शराब को लूटने की होड़ मच गई. पढ़ें पूरी खबर...

6. बगहा में झोलाछाप डॉक्टरों ने 5 महिलाओं की निकाली बच्चेदानी, मरीजों को किया गया रेस्क्यू
बगहा में अवैध रूप से कम उम्र की महिलाओं का ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकालने का मामला सामने आया है. मेडिकल टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर पांच पीड़िता महिलाओं को झोलाछाप डॉक्टरों के चुंगल से मुक्त कराया. छापेमारी कार्रवाई CS और SDM के निर्देश पर किया गया था.

7. इंग्लैंड के बाद अब पड़ोसी राज्य झारखंड से लाया दुल्हन, अपने से 6 साल बड़ी प्रेमिका से की शादी
बिहार के बांका (Banka Latest News) में इंग्लैंड की दुल्हन से शादी रचाने के बाद एक और नया मामला सामने आया है. जहां झारखंड की 27 साल की दुलहन ने अपने से 6 साल छोटा दुल्हा से शादी रचाई है. लोगों में दोनों शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

8. VIDEO: डिपो पहुंचने से पहले अवैध तेल कटिंग का खेल, चलती ट्रेन से डिब्बा भर-भरकर लूटा जा रहा पेट्रोल
बिहटा एचपीसीएल तेल डिपो से पहले ही तेल टैंकर से तेल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral Video of cutting oil from oil tanker in Bihta) हो रहा है. जिसमे बाल्टी और ड्राम के साथ गांव के लोग ही तेल टैंकर से तेल चुराते नजर आ रहे हैं.

9. चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी रोकने के लिए RPF ने चलाया जागरूकता अभियान
सहरसा में ट्रेन पर हो रही लगातार पत्थरबाजी को लेकर आरपीएफ जागरूकता कार्यक्रम चला (Awareness Campaign In Saharsa By Railway) रही है. फनगो सहित कई गांव में अभियान आयोजित की गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

10. सुमन कुमार ने कर्ज लेकर बढ़ाया रायफल शूटिंग में नाम, पैसों के अभाव में अब देश के लिए खेलने से वंचित
बेगूसराय राइफल क्लब के सदस्य सुमन कुमार ने राइफल निशानेबाजी में कर्ज लेकर 30 से ज्यादा मेडल अपने नाम (Bihar Sports News) कर चुके हैं. लेकिन इन आर्थिक परेशानियों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिस्सा नहीं ले पा (Sports Facility In Bihar) रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.