ETV Bharat / state

मंदार पर्वत पर मां सीता ने की थी छठ, वनवास के दौरान यहां ठहरे थे राम-लक्ष्मण, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें

बांका का मंदार पर्वत अपने आप में पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है और इससे कई सारी मान्यताएं और कहानियां भी जुड़ी हुई है. इन्हीं में से एक मान्यता है कि पर्वत पर स्थित चक्रवर्ती कुंड में वनवास के दौरान माता सीता ने यहां छठ व्रत किया (Sita performed Chhath Puja on Mandar mountain) था. पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 11:29 AM IST

1. मंदार पर्वत पर मां सीता ने की थी छठ, वनवास के दौरान यहां ठहरे थे राम-लक्ष्मण
बांका का मंदार पर्वत अपने आप में पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है और इससे कई सारी मान्यताएं और कहानियां भी जुड़ी हुई है. इन्हीं में से एक मान्यता है कि पर्वत पर स्थित चक्रवर्ती कुंड में वनवास के दौरान माता सीता ने यहां छठ व्रत किया (Sita performed Chhath Puja on Mandar mountain) था. पढ़ें पूरी खबर..

2. ठंड के मौसम में पटना एयरपोर्ट से 52 जोड़ी विमान उड़ेंगे, 30 नवंबर तक के लिये विंटर शेड्यूल जारी
पटना एयरपोर्ट से ठंड के मौसम में सिर्फ 52 जोड़े विमानों का संचालन (52 pairs of aircraft fly from Patna airport) होगा. यहां से संचालित होनी वाली फ्लाइटों का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रभावी रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..

3. गया में झारखंड के व्यवसायी से 9 लाख की लूट, हिरासत में कारोबारी का चालक
गया में झारखंड के व्यवसायी से 9 लाख की लूट (looted from Jharkhand businessman in Gaya) हुई है. पुलिस ने इस मामले में व्यवसायी के चालक को हिरासत में लिया है. इस कांड का मुख्य लाइनर कबाड़ व्यवसायी का चालक ही है. हालांकि फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तारी के संबंध में पुष्टि नहीं की है, लेकिन दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

4. मधुबनी में बेखौफ चोरों का आतंक, चार घरों से चुराए 5 लाख के सामान
मधुबनी में बेखौफ चोरों (Thieves robbed in Madhubani) ने बारी-बारी से 4 घरों के गृह स्वामी को घर के बाहर से कुंडी लगाकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना बाबूबरही थाना क्षेत्र के खरक बनी गांव की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. सीतामढ़ी में सड़क से गाड़ी हटाने गए दारोगा को भीड़ ने पीटा, गंभीर हालत में PHC में भर्ती
सीतामढ़ी में पुलिस ने ऑटो नहीं हटाने को लेकर एक ऑटो चालक को पीट दिया. जिसके बाद गुस्साएं ऑटो चालक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दारोगा की पिटाई कर दी. इस दौरान दारोगा घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

6. Bihar Vegetable Price Today: बिहार में सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें ताजा रेट
बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल डीजल घरेलू सिलेंडर सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जानिए क्या है आज पटना की मंडियों में सब्जी फल और अनाज के भाव.

7. अमेरिका की क्रिस्टीन ने छठ गीत गाकर बनाया VIDEO, दी महापर्व की शुभकामनाएं
बिहार में होने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कई गीत सुनाई देते हैं. खासकर, शारदा सिन्हा, कल्पना देवी और तमाम ऐसी लोक गायिका हैं, जिनके गाए गाने घरों से लेकर छठ घाटों पर गूंजते हैं. इन सब के बीज आज हम आपको अमेरिका की क्रिस्टीन (American girl Christine sang Chhath song) का यह गाना सुनाते हैं जो विश्व भर में प्रसिद्ध हो रहा है. क्रिस्टीन पिछले 5 सालों से छठ का गीत गा रही हैं. संगीत और फोटोग्राफी में रुचि रखने वाली क्रिस्टीन मूल रूप से सैंट पीटर्सबर्ग फ्लोरिडा की निवासी हैं. क्रिस्टीन दूसरी भाषाओं में भी कई गीत गा चुकी हैं, लेकिन छठ पर गाया उनका यह गीत आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

8.घर-घर में बजने लगे छठी मइया के गाने, लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव से सुनिये गीतों की महत्ता
लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि छठ महापर्व (Chhath Puja) के चारों दिन के लिए अलग-अलग समय पर अलग-अलग गीतों (Importance Of Chhath Songs) का महत्व है. छठ महापर्व की समय छठी मैया के गाने एक अलग ही भक्तिमय माहौल बनाते हैं.

9.पटना डीएम का बड़ा एक्शन: छठ घाटों पर मौजूद नहीं थे 27 मजिस्ट्रेट, रोकी सैलरी
पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने उन 27 मजिस्ट्रेट पर गाज गिराई है जो तैनाती के बावजूद छठ घाटों पर मौजूद नहीं थे. पटना डीएम ने इन सभी मजिस्ट्रेट की सैलरी रोक दी है. खबर में पढ़ें उनके नाम और देखें लिस्ट-

10.बुडको की मनमानी: 3 साल की योजना 5 सालों में भी जमीन पर नहीं उतरी
सरकारी कामों में लेटलतीफी का खामियाजा आम लोगों को ही उठाना पड़ता है. इसका उदाहरण गया में देखने को मिल रहा है. जिस पेयजल के लिए नई पाइप लाइन बिछाने का काम मार्च 2020 तक पूरा कर दिया जाना था वो अक्टूबर 2022 में भी जारी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

1. मंदार पर्वत पर मां सीता ने की थी छठ, वनवास के दौरान यहां ठहरे थे राम-लक्ष्मण
बांका का मंदार पर्वत अपने आप में पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है और इससे कई सारी मान्यताएं और कहानियां भी जुड़ी हुई है. इन्हीं में से एक मान्यता है कि पर्वत पर स्थित चक्रवर्ती कुंड में वनवास के दौरान माता सीता ने यहां छठ व्रत किया (Sita performed Chhath Puja on Mandar mountain) था. पढ़ें पूरी खबर..

2. ठंड के मौसम में पटना एयरपोर्ट से 52 जोड़ी विमान उड़ेंगे, 30 नवंबर तक के लिये विंटर शेड्यूल जारी
पटना एयरपोर्ट से ठंड के मौसम में सिर्फ 52 जोड़े विमानों का संचालन (52 pairs of aircraft fly from Patna airport) होगा. यहां से संचालित होनी वाली फ्लाइटों का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रभावी रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..

3. गया में झारखंड के व्यवसायी से 9 लाख की लूट, हिरासत में कारोबारी का चालक
गया में झारखंड के व्यवसायी से 9 लाख की लूट (looted from Jharkhand businessman in Gaya) हुई है. पुलिस ने इस मामले में व्यवसायी के चालक को हिरासत में लिया है. इस कांड का मुख्य लाइनर कबाड़ व्यवसायी का चालक ही है. हालांकि फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तारी के संबंध में पुष्टि नहीं की है, लेकिन दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

4. मधुबनी में बेखौफ चोरों का आतंक, चार घरों से चुराए 5 लाख के सामान
मधुबनी में बेखौफ चोरों (Thieves robbed in Madhubani) ने बारी-बारी से 4 घरों के गृह स्वामी को घर के बाहर से कुंडी लगाकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना बाबूबरही थाना क्षेत्र के खरक बनी गांव की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. सीतामढ़ी में सड़क से गाड़ी हटाने गए दारोगा को भीड़ ने पीटा, गंभीर हालत में PHC में भर्ती
सीतामढ़ी में पुलिस ने ऑटो नहीं हटाने को लेकर एक ऑटो चालक को पीट दिया. जिसके बाद गुस्साएं ऑटो चालक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दारोगा की पिटाई कर दी. इस दौरान दारोगा घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

6. Bihar Vegetable Price Today: बिहार में सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें ताजा रेट
बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल डीजल घरेलू सिलेंडर सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जानिए क्या है आज पटना की मंडियों में सब्जी फल और अनाज के भाव.

7. अमेरिका की क्रिस्टीन ने छठ गीत गाकर बनाया VIDEO, दी महापर्व की शुभकामनाएं
बिहार में होने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कई गीत सुनाई देते हैं. खासकर, शारदा सिन्हा, कल्पना देवी और तमाम ऐसी लोक गायिका हैं, जिनके गाए गाने घरों से लेकर छठ घाटों पर गूंजते हैं. इन सब के बीज आज हम आपको अमेरिका की क्रिस्टीन (American girl Christine sang Chhath song) का यह गाना सुनाते हैं जो विश्व भर में प्रसिद्ध हो रहा है. क्रिस्टीन पिछले 5 सालों से छठ का गीत गा रही हैं. संगीत और फोटोग्राफी में रुचि रखने वाली क्रिस्टीन मूल रूप से सैंट पीटर्सबर्ग फ्लोरिडा की निवासी हैं. क्रिस्टीन दूसरी भाषाओं में भी कई गीत गा चुकी हैं, लेकिन छठ पर गाया उनका यह गीत आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

8.घर-घर में बजने लगे छठी मइया के गाने, लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव से सुनिये गीतों की महत्ता
लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि छठ महापर्व (Chhath Puja) के चारों दिन के लिए अलग-अलग समय पर अलग-अलग गीतों (Importance Of Chhath Songs) का महत्व है. छठ महापर्व की समय छठी मैया के गाने एक अलग ही भक्तिमय माहौल बनाते हैं.

9.पटना डीएम का बड़ा एक्शन: छठ घाटों पर मौजूद नहीं थे 27 मजिस्ट्रेट, रोकी सैलरी
पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने उन 27 मजिस्ट्रेट पर गाज गिराई है जो तैनाती के बावजूद छठ घाटों पर मौजूद नहीं थे. पटना डीएम ने इन सभी मजिस्ट्रेट की सैलरी रोक दी है. खबर में पढ़ें उनके नाम और देखें लिस्ट-

10.बुडको की मनमानी: 3 साल की योजना 5 सालों में भी जमीन पर नहीं उतरी
सरकारी कामों में लेटलतीफी का खामियाजा आम लोगों को ही उठाना पड़ता है. इसका उदाहरण गया में देखने को मिल रहा है. जिस पेयजल के लिए नई पाइप लाइन बिछाने का काम मार्च 2020 तक पूरा कर दिया जाना था वो अक्टूबर 2022 में भी जारी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.