ETV Bharat / state

'देश को दीमक की तरह धीरे-धीरे खोखला कर रही भाजपा', देखें अबतक की बड़ी खबरें - Controversy over gambling in Rohtas

बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स (Poster Politics In Bihar) खूब होती है. एक बार फिर जदयू ने पोस्टर के जरिए बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना है. पोस्टर में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एनडीए सरकार दीमक की तरह धीरे-धीरे देश को खोखला करने में लगी है. टॉप टेन में खबरें और भी हैं.

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 3:05 PM IST

1. 'देश को दीमक की तरह धीरे-धीरे खोखला कर रही भाजपा', पोस्टर के जरिए JDU का BJP और RSS पर हमला
बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स (Poster Politics In Bihar) खूब होती है. एक बार फिर जदयू ने पोस्टर के जरिए बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना है. पोस्टर में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एनडीए सरकार दीमक की तरह धीरे-धीरे देश को खोखला करने में लगी है.

2. रोहतास में जुआ खेलने से मना करने पर हुई लड़ाई, मारपीट और फायरिंग में कई लोग जख्मी
रोहतास में जुआ खेलने से मना करने पर विवाद की घटना (Controversy over gambling in Rohtas) सामने आई है, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. मारपीट और फायरिंग में घायल हुए लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

3. जमुई में पटाखा छोड़ने के दौरान दो बच्चे सहित तीन लोग झुलसे, सदर अस्पताल में भर्ती
जमुई में दिवाली के दिन पटाखा जलाना कुछ लोगों का महंगा पड़ गया. पटाखा जलाने के दौरान शहर में तीन अलग-अलग जगह हादसे (Accident during lighting firecrackers in Jamui) हो गए. इन हादसों में दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

4. जहानाबाद में छात्र ने की खुदकुशी, चंडीगढ़ में करता था BBA की पढ़ाई
जहानाबाद (crime in jehanabad) में 22 वर्षीय एक छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोस्तों का कहना है कि डिप्रेशन के कारण उसने ये कदम उठाया होगा. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

5. दंडवत चल कर माही श्रीवास्तव ने की छठी मईया से पुत्र की कामना, कहा- छठी मईया मांगेले ललनवा
भोजपुरी छठ गीतो के बिना छठ त्योहार का मजा अधूरा है. छठ पूजा को लेकर एक से एक छठ गीत रिलीज हो रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. भोजपुरी सिंगर ज्योति शर्मा (Bhojpuri singer Jyoti Sharma) का एक नया सॉन्ग ‘छठी मईया मांगेले ललनवा’ रिलीज किया गया है.

6. मोतिहारी में शॉर्ट सर्किट से फूड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में फूड फैक्ट्री में आग लगने की घटना ( Food factory caught fire in Motihari) सामने आई है, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाख हो चुका है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

7. शिवहर में हाॅरर किलिंग: बेटी की हत्या का आरोपी पिता और भाई गिरफ्तार
शिवहर में हाॅरर किलिंग (Horror Killing in Sheohar) के मामले में पिता, भाई और चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 21 अक्टूबर को नयागांव लच्छू टोला के पास एक लड़की का शव मिला था. पढ़ें पूरी खबर..

8. अनियंत्रित ट्रक ने थाने की बोलेरो में मारी टक्कर, ASI समेत कई होमगार्ड जवान घायल
सिवान में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी. जिससे जीप में बैठे एएसआई रमेश कुमार समेत कई होमगार्ड जवान ( ASI Ramesh Kumar Injured In Siwan) घायल हो गए. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

9. भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में पोलैंड का नागरिक गिरफ्तार, नेपाल इमिग्रेशन ने पकड़ा
रक्सौल होकर भारतीय परिक्षेत्र में प्रवेश (Citizen of Poland arrested for illegally entering) करने के दौरान एक विदेशी नागरिक को नेपाली इमिग्रेशन ने नेपाल के वीरगंज बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पोलैंड का रहने वाला है और वह बिना वैध वीजा के नेपाल में लगभग एक पखवाड़े से घूम रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

10. CPI एमएलसी केदारनाथ पांडे का बांस घाट पर अंतिम संस्कार, CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
केदार पांडे का पटना के बांस घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार ने केदारनाथ पांडे को श्रद्धांजलि दी (Nitish Kumar pays tribute to Kedarnath Pandey). सीएम ने इस मौके पर दिवंगत एमएलसी के बेटे से भी मुलाकात की.

1. 'देश को दीमक की तरह धीरे-धीरे खोखला कर रही भाजपा', पोस्टर के जरिए JDU का BJP और RSS पर हमला
बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स (Poster Politics In Bihar) खूब होती है. एक बार फिर जदयू ने पोस्टर के जरिए बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना है. पोस्टर में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एनडीए सरकार दीमक की तरह धीरे-धीरे देश को खोखला करने में लगी है.

2. रोहतास में जुआ खेलने से मना करने पर हुई लड़ाई, मारपीट और फायरिंग में कई लोग जख्मी
रोहतास में जुआ खेलने से मना करने पर विवाद की घटना (Controversy over gambling in Rohtas) सामने आई है, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. मारपीट और फायरिंग में घायल हुए लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

3. जमुई में पटाखा छोड़ने के दौरान दो बच्चे सहित तीन लोग झुलसे, सदर अस्पताल में भर्ती
जमुई में दिवाली के दिन पटाखा जलाना कुछ लोगों का महंगा पड़ गया. पटाखा जलाने के दौरान शहर में तीन अलग-अलग जगह हादसे (Accident during lighting firecrackers in Jamui) हो गए. इन हादसों में दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

4. जहानाबाद में छात्र ने की खुदकुशी, चंडीगढ़ में करता था BBA की पढ़ाई
जहानाबाद (crime in jehanabad) में 22 वर्षीय एक छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोस्तों का कहना है कि डिप्रेशन के कारण उसने ये कदम उठाया होगा. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

5. दंडवत चल कर माही श्रीवास्तव ने की छठी मईया से पुत्र की कामना, कहा- छठी मईया मांगेले ललनवा
भोजपुरी छठ गीतो के बिना छठ त्योहार का मजा अधूरा है. छठ पूजा को लेकर एक से एक छठ गीत रिलीज हो रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. भोजपुरी सिंगर ज्योति शर्मा (Bhojpuri singer Jyoti Sharma) का एक नया सॉन्ग ‘छठी मईया मांगेले ललनवा’ रिलीज किया गया है.

6. मोतिहारी में शॉर्ट सर्किट से फूड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में फूड फैक्ट्री में आग लगने की घटना ( Food factory caught fire in Motihari) सामने आई है, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाख हो चुका है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

7. शिवहर में हाॅरर किलिंग: बेटी की हत्या का आरोपी पिता और भाई गिरफ्तार
शिवहर में हाॅरर किलिंग (Horror Killing in Sheohar) के मामले में पिता, भाई और चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 21 अक्टूबर को नयागांव लच्छू टोला के पास एक लड़की का शव मिला था. पढ़ें पूरी खबर..

8. अनियंत्रित ट्रक ने थाने की बोलेरो में मारी टक्कर, ASI समेत कई होमगार्ड जवान घायल
सिवान में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी. जिससे जीप में बैठे एएसआई रमेश कुमार समेत कई होमगार्ड जवान ( ASI Ramesh Kumar Injured In Siwan) घायल हो गए. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

9. भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में पोलैंड का नागरिक गिरफ्तार, नेपाल इमिग्रेशन ने पकड़ा
रक्सौल होकर भारतीय परिक्षेत्र में प्रवेश (Citizen of Poland arrested for illegally entering) करने के दौरान एक विदेशी नागरिक को नेपाली इमिग्रेशन ने नेपाल के वीरगंज बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पोलैंड का रहने वाला है और वह बिना वैध वीजा के नेपाल में लगभग एक पखवाड़े से घूम रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

10. CPI एमएलसी केदारनाथ पांडे का बांस घाट पर अंतिम संस्कार, CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
केदार पांडे का पटना के बांस घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार ने केदारनाथ पांडे को श्रद्धांजलि दी (Nitish Kumar pays tribute to Kedarnath Pandey). सीएम ने इस मौके पर दिवंगत एमएलसी के बेटे से भी मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.