ETV Bharat / state

TOP 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - etv bharat news

लालू को बताया ब्रह्मा तो तेजस्वी बने CM नीतीश के सारथी, PM मोदी को बताया अहंकारी, बिहार की 2 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 3 नवंबर को गोपालगंज और मोकामा में मतदान, वैशाली में मौत के घंटों बाद बीमार बताकर अस्पताल में कराया भर्ती, होटल मालिक की भूमिका संदिग्ध, मोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शव को पहचानना भी हुआ मुश्किल, आगे पढ़ें पूरी खबर..

TEN NEWS OF BIHAR
TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 1:43 PM IST

1.RJD का पोस्टर वार: लालू को बताया ब्रह्मा तो तेजस्वी बने CM नीतीश के सारथी, PM मोदी को बताया अहंकारी
पटना में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के बाहर एक पोस्टर (RJD New Poster On Battle Of 2024) लगाया गया है. जिसमें लालू को भगवान ब्रह्मा के रूप में दिखाया गया है. मिशन 2024 की जंग में तेजस्वी को कृष्ण की भूमिका में दिखाया गया है. वहीं सीएम नीतीश को अर्जुन दिखाया गया है. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अहंकार और अधर्म का प्रतीक बताया गया है.

2. बिहार की 2 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 3 नवंबर को गोपालगंज और मोकामा में मतदान
बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव (By Elections On Two Seats Of Bihar) की तारीखों का ऐलान हो गया है. इनमें गोपालगंज और मोकामा की सीट शामिल है. 3 नवंबर को दोनों जगहों पर वोट डाले जाएंगे.

3.वैशाली में मौत के घंटों बाद बीमार बताकर अस्पताल में कराया भर्ती, होटल मालिक की भूमिका संदिग्ध
बिहार के वैशाली (Crime In Vaishali ) में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसे बीमार बताकर होटल मालिक ने अस्पताल में भर्ती करा दिया. डॉक्टरों ने जांच में पाया कि शख्स की मौत काफी पहले ही हो चुकी थी. परिजनों ने होटल मालिक पर लूट और हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

4.मोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शव को पहचानना भी हुआ मुश्किल
बिहार के मोतिहारी में चाकू गोदकर युवक की हत्या (Youth murdered by stabbing in Motihari) कर दी गई है. वारदात को इस तरह अंजाम दिया गया है कि शव की शिनाख्त भी काफी मुश्किल हो गई.

5.पंडाल में महिषासुर की जगह महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'जाहिल हैं ऐसे लोग'
कांग्रेस के प्रवक्ता असितनाथ तिवारी (Congress Leader Asitnath Tiwari) ने पंडाल में महिषासुर की जगह महात्मा गांधी की मूर्ति दिखाने वालों को जाहिल बताया है. उन्होंने कहा कि जाहिलों की एक बहुत बड़ी फौज है, जो गाहे-बगाहे किसी न किसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का काम करते हैं.

6.CM नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर में की पूजा-अर्चना, राज्यवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामना
महा अष्टमी के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर में पूजा की (Nitish Kumar offers prayers at Sheetla Mandir). इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं माता के दरबार में हर साल नवरात्र के मौके पर आता हूं, माता शीतला के समक्ष आराधना कर बिहार की तरक्की की कामना करता हूं.

7.जमुई में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
जमुई के कटौना ओवरब्रिज (Katauna Overbridge in Jamui) के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. उसे एक बेलगाम वाहन ने ठोकर मार दिया था.

8.बांका में नक्सलियों के नाम पर रंगदारी, महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
बांका में फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से नकदी, एक एंड्रायड समेत कई मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

9.निकाय चुनाव 2022: कमरतोड़ डांस के साथ वोट की अपील, मतदाताओं में है गजब का उत्साह
पटना के नगर परिषद मसौढ़ी में चुनाव (Municipal Election In Masaurhi) को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यहां वोटरों से ढोलक के थाप पर डांस कर महिलाएं अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रही हैं.

10.गया में अब IAS और बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों की होगी ट्रेनिंग, प्रशिक्षण केंद्र बिपार्ड का उद्घाटन
गया में भारतीय प्रशासनिक सेवा और बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों के सास्थिक प्रशिक्षण का उदघाटन बीपार्ड में किया गया. एक अक्टूबर से 18 नवंबर तक गया में प्रशिक्षु पदाधिकारियों की ट्रेनिंग (Training of trainee officers in Gaya) होगी.


1.RJD का पोस्टर वार: लालू को बताया ब्रह्मा तो तेजस्वी बने CM नीतीश के सारथी, PM मोदी को बताया अहंकारी
पटना में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के बाहर एक पोस्टर (RJD New Poster On Battle Of 2024) लगाया गया है. जिसमें लालू को भगवान ब्रह्मा के रूप में दिखाया गया है. मिशन 2024 की जंग में तेजस्वी को कृष्ण की भूमिका में दिखाया गया है. वहीं सीएम नीतीश को अर्जुन दिखाया गया है. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अहंकार और अधर्म का प्रतीक बताया गया है.

2. बिहार की 2 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 3 नवंबर को गोपालगंज और मोकामा में मतदान
बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव (By Elections On Two Seats Of Bihar) की तारीखों का ऐलान हो गया है. इनमें गोपालगंज और मोकामा की सीट शामिल है. 3 नवंबर को दोनों जगहों पर वोट डाले जाएंगे.

3.वैशाली में मौत के घंटों बाद बीमार बताकर अस्पताल में कराया भर्ती, होटल मालिक की भूमिका संदिग्ध
बिहार के वैशाली (Crime In Vaishali ) में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसे बीमार बताकर होटल मालिक ने अस्पताल में भर्ती करा दिया. डॉक्टरों ने जांच में पाया कि शख्स की मौत काफी पहले ही हो चुकी थी. परिजनों ने होटल मालिक पर लूट और हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

4.मोतिहारी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शव को पहचानना भी हुआ मुश्किल
बिहार के मोतिहारी में चाकू गोदकर युवक की हत्या (Youth murdered by stabbing in Motihari) कर दी गई है. वारदात को इस तरह अंजाम दिया गया है कि शव की शिनाख्त भी काफी मुश्किल हो गई.

5.पंडाल में महिषासुर की जगह महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'जाहिल हैं ऐसे लोग'
कांग्रेस के प्रवक्ता असितनाथ तिवारी (Congress Leader Asitnath Tiwari) ने पंडाल में महिषासुर की जगह महात्मा गांधी की मूर्ति दिखाने वालों को जाहिल बताया है. उन्होंने कहा कि जाहिलों की एक बहुत बड़ी फौज है, जो गाहे-बगाहे किसी न किसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का काम करते हैं.

6.CM नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर में की पूजा-अर्चना, राज्यवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामना
महा अष्टमी के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर में पूजा की (Nitish Kumar offers prayers at Sheetla Mandir). इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं माता के दरबार में हर साल नवरात्र के मौके पर आता हूं, माता शीतला के समक्ष आराधना कर बिहार की तरक्की की कामना करता हूं.

7.जमुई में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
जमुई के कटौना ओवरब्रिज (Katauna Overbridge in Jamui) के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. उसे एक बेलगाम वाहन ने ठोकर मार दिया था.

8.बांका में नक्सलियों के नाम पर रंगदारी, महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
बांका में फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से नकदी, एक एंड्रायड समेत कई मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

9.निकाय चुनाव 2022: कमरतोड़ डांस के साथ वोट की अपील, मतदाताओं में है गजब का उत्साह
पटना के नगर परिषद मसौढ़ी में चुनाव (Municipal Election In Masaurhi) को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यहां वोटरों से ढोलक के थाप पर डांस कर महिलाएं अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रही हैं.

10.गया में अब IAS और बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों की होगी ट्रेनिंग, प्रशिक्षण केंद्र बिपार्ड का उद्घाटन
गया में भारतीय प्रशासनिक सेवा और बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों के सास्थिक प्रशिक्षण का उदघाटन बीपार्ड में किया गया. एक अक्टूबर से 18 नवंबर तक गया में प्रशिक्षु पदाधिकारियों की ट्रेनिंग (Training of trainee officers in Gaya) होगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.