ETV Bharat / state

वैशाली में 5 नरमुंडों के मिलने से फैली सनसनी, जानें अब तक की बड़ी खबरें

रोहतास में अवैध बालू का खनन जारी (Illegal Sand Mining In Rohtas) है. इसके साथ ही बालू माफिया अवैध बालू खनन कर उसे डंप भी कर रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. लेडी सिंघम एएसपी नवजोत सिम्मी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिससे बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. आगे पढ़े बिहार की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 6:48 PM IST

1. वैशाली में एक साथ मिले 5 नरमुंड, इलाके में फैली सनसनी

वैशाली के अब्बुल हसनपुर गांव में नरमुंड मिले हैं. एक साथ 5 नरमुंड मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर

2. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मां के शव के साथ घंटों लिपटा रहा बच्चा, नजरअंदाज करते रहे लोग

भागलपुर में एक बच्चा अपनी मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा (child wrapped around mother dead body) लेकिन किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी. बाद में जीआरपी ने जब देखा तब कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

3. स्टार्टअप शुरू करने के लिए 10 लाख का जेवर लेकर घर से भागा किशोर, यूपी में पकड़ा गया

लखनऊ में घर से गहने लेकर भागे लड़के (13 वर्ष) को बाल कल्याण समिति (child welfare committee recovered child) ने चारबाग रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. लड़का अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए घर से भागा था.

4. इस लेडी सिंघम को देखकर रोहतास में थर-थर कांप रहे बालू माफिया, छापेमारी से मचा हड़कंप

रोहतास में अवैध बालू का खनन जारी (Illegal Sand Mining In Rohtas) है. इसके साथ ही बालू माफिया अवैध बालू खनन कर उसे डंप भी कर रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. लेडी सिंघम एएसपी नवजोत सिम्मी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिससे बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

5. पटना हाईकोर्ट में पुलिस स्टेशनों को कंप्यूटरीकृत किए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई

राज्य के कई पुलिस स्टेशनों में अब तक कम्प्यूटर की सुविधा नहीं है. ऐसे में मामलों की जांच गतिविधि और केस डायरी हाथों से लिखा जाता हैं. कई बार लिखावट सही नहीं होने से पढ़ने में कठनाई होती है. जबकि राज्य सरकार दिसंबर 2020 तक पुलिस स्टेशनों को कंप्यूटरीकृत करने का हलफनामा दायर किया था. इस मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई हुई है.

6. अपराधियों ने बाइक सवार को घेरकर की फायरिंग, 6 गोलियों से छलनी हुआ शरीर

सिवान में फायरिंग (Firing In Siwan) की घटना हुई है. मौरवा थाना क्षेत्र में कार में सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. इस घटना में उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

7. बेटा मांग रहा था एंड्रॉयड मोबाइल, जिद पूरी नहीं हुई तो किशोर ने खाया जहर

नवादा में एक युवक ने एंड्रॉयड मोबाइल नहीं मिलने पर जहर खाकर जान देने की कोशिश (Suicide Attempt In Nawada) की. वह अपने पिता से कीमती एंड्रॉयड मोबाइल की डिमांड कर रहा था. फिलहाल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर....

8. बगहा : 100 फिट का 300 साल पुराना कुआं नदी में समाया, देखें Video

'सभी पार्टियां खत्म हो जाएंगी, केवल बीजेपी बचेगी': नड्डा के बयान पर RJD हमलावर लेकिन बचाव में उतरा JDU
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर बचाव करने उतरे जदयू के संसदीय दल अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि (JDU defends BJP leader JP nadda Statement) यह बयान भ्रष्टाचार और वंशवाद को लेकर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

9. बगहा : 100 फिट का 300 साल पुराना कुंआ नदी में समाया, देखें Video
बगहा में नदियों का कटाव (river erosion in west champaran) जारी है. इसी क्रम में पहाड़ी नदी में 300 साल एक पुराना कुआं समा गया. पढ़ें रिपोर्ट और देखें वीडियो...

10. बीजेपी MLA श्रेयसी सिंह ने CM को लिखा पत्र, जमुई को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग
जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर (Jamui MLA Shreyasi Singh wrote a letter to the CM) जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. उन्होंने पत्र में बताया है कि जिले के 80 प्रतिशत रकवा में हल तक नहीं चल पाया है.


1. वैशाली में एक साथ मिले 5 नरमुंड, इलाके में फैली सनसनी

वैशाली के अब्बुल हसनपुर गांव में नरमुंड मिले हैं. एक साथ 5 नरमुंड मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर

2. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मां के शव के साथ घंटों लिपटा रहा बच्चा, नजरअंदाज करते रहे लोग

भागलपुर में एक बच्चा अपनी मृत मां के शव से घंटों तक लिपटा रहा (child wrapped around mother dead body) लेकिन किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी. बाद में जीआरपी ने जब देखा तब कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

3. स्टार्टअप शुरू करने के लिए 10 लाख का जेवर लेकर घर से भागा किशोर, यूपी में पकड़ा गया

लखनऊ में घर से गहने लेकर भागे लड़के (13 वर्ष) को बाल कल्याण समिति (child welfare committee recovered child) ने चारबाग रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. लड़का अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए घर से भागा था.

4. इस लेडी सिंघम को देखकर रोहतास में थर-थर कांप रहे बालू माफिया, छापेमारी से मचा हड़कंप

रोहतास में अवैध बालू का खनन जारी (Illegal Sand Mining In Rohtas) है. इसके साथ ही बालू माफिया अवैध बालू खनन कर उसे डंप भी कर रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. लेडी सिंघम एएसपी नवजोत सिम्मी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिससे बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

5. पटना हाईकोर्ट में पुलिस स्टेशनों को कंप्यूटरीकृत किए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई

राज्य के कई पुलिस स्टेशनों में अब तक कम्प्यूटर की सुविधा नहीं है. ऐसे में मामलों की जांच गतिविधि और केस डायरी हाथों से लिखा जाता हैं. कई बार लिखावट सही नहीं होने से पढ़ने में कठनाई होती है. जबकि राज्य सरकार दिसंबर 2020 तक पुलिस स्टेशनों को कंप्यूटरीकृत करने का हलफनामा दायर किया था. इस मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई हुई है.

6. अपराधियों ने बाइक सवार को घेरकर की फायरिंग, 6 गोलियों से छलनी हुआ शरीर

सिवान में फायरिंग (Firing In Siwan) की घटना हुई है. मौरवा थाना क्षेत्र में कार में सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. इस घटना में उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

7. बेटा मांग रहा था एंड्रॉयड मोबाइल, जिद पूरी नहीं हुई तो किशोर ने खाया जहर

नवादा में एक युवक ने एंड्रॉयड मोबाइल नहीं मिलने पर जहर खाकर जान देने की कोशिश (Suicide Attempt In Nawada) की. वह अपने पिता से कीमती एंड्रॉयड मोबाइल की डिमांड कर रहा था. फिलहाल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर....

8. बगहा : 100 फिट का 300 साल पुराना कुआं नदी में समाया, देखें Video

'सभी पार्टियां खत्म हो जाएंगी, केवल बीजेपी बचेगी': नड्डा के बयान पर RJD हमलावर लेकिन बचाव में उतरा JDU
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर बचाव करने उतरे जदयू के संसदीय दल अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि (JDU defends BJP leader JP nadda Statement) यह बयान भ्रष्टाचार और वंशवाद को लेकर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

9. बगहा : 100 फिट का 300 साल पुराना कुंआ नदी में समाया, देखें Video
बगहा में नदियों का कटाव (river erosion in west champaran) जारी है. इसी क्रम में पहाड़ी नदी में 300 साल एक पुराना कुआं समा गया. पढ़ें रिपोर्ट और देखें वीडियो...

10. बीजेपी MLA श्रेयसी सिंह ने CM को लिखा पत्र, जमुई को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग
जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर (Jamui MLA Shreyasi Singh wrote a letter to the CM) जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. उन्होंने पत्र में बताया है कि जिले के 80 प्रतिशत रकवा में हल तक नहीं चल पाया है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.