ETV Bharat / state

पटना में बोरिंग रोड से शव बरामद, देखें अबतक की बड़ी खबरें - JDU StudentLeader Prem Harsh In purnea

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बोरिंग रोड के सुमति पैलेस (Body Recovered From Sumati Palace In Patna) से एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामने की जांच में जुट गई है. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 2:48 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 3:11 PM IST

1. 7 अगस्त को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, गिले शिकवे भूल RJD के साथ सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेस नेता
आरजेडी और कांग्रेस की बीच की दूरी अब खत्म हो गई है. 7 अगस्त को महागठबंधन ने बिहार में प्रतिरोध मार्च का ऐलान किया है. इसमें आरजेडी लेफ्ट के साथ ही कांग्रेस के नेता (Congress Will Join Pratirodh March With RJD) भी शामिल होंगे. महागठबंधन ने पर्चा जारी किया है जिसमें आरजेडी के शीर्ष नेताओं के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी तस्वीर है. पूरी खबर..

2. पटना में बोरिंग रोड से शव बरामद, सुमति पैलेस में मिली शेयर ब्रोकर की लाश
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बोरिंग रोड के सुमति पैलेस ( Body Recovered From Sumati Palace In Patna) से एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामने की जांच में जुट गई है.

3. लैपटॉप से पढ़ाई और टेबल पर पिस्टल.. ये है JDU छात्र नेता का दबंगई अंदाज
पूर्णिया में जदयू छात्र नेता (JDU StudentLeader Prem Harsh In purnea) का पिस्तौल के साथ लैपटॉप पर काम करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

4. पति ने जंगल में ले जाकर पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या
जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र स्थित केवाल नोढिया गांव से पति के साथ लकड़ी काटने निकली एक महिला का शव जंगल से बरामद हुआ है (A woman's body recovered from the forest). महिला की पहचान केवाल नोढिया गांव के ही निवासी दिनेश शर्मा की पत्नी ललिता देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है.

5. भागलपुर में दो लूटकांडों में 4 बदमाश गिरफ्तार, कट्टा भी मिला
भागलपुर में हुई दो लूट की घटनाओं (two robbery incidents in bhagalpur) का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए लूटे गए दो मोबाइल और लूट में इस्तेमाल कट्टे के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है (miscreants arrested in two robberies). लूट की दोनों घटनाएं सबौर थाना क्षेत्र में पिछले ही हफ्ते हुई थीं. प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी स्वर्ग प्रभात ने यह जानकारी दी.

6. कड़क DM का अजब अंदाज, कभी गाते हैं गाना तो कभी सड़क पर लगाते हैं झाड़ू
जहानाबाद के डीएम रिची पांडे (DM Richie Pandey) अपने कड़क मिजाज और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जब आज सोमवार को जहानाबाद का स्थापना दिवस मनाया जा रहा था, तभी उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए खुद ही सड़क पर झाड़ू लगाना शुरू कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

7. पटना में शुरू हुआ VFX प्रोडक्शन हाउस, 1500 से अधिक आर्टिस्ट को मिलेगा रोजगार
RIPL के तहत पटना में VFX आर्टिस्टों को एक सुनहरा मौका दिया जाएगा. पटना जिले में रोटोमेकर प्राइवेट लिमिटेड जैसे प्रोडक्शन हाउस के ब्रांच की शुरुआत की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

8. समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग: बैल चोरी करने आए युवक को भीड़ ने उतारा मौत के घाट
समस्तीपुर (Samastipur Crime News ) में भीड़ ने एक बार फिर से कानून हाथ में लिया और बैल चोरी करने आए चोर की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मॉब लिंचिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Samastipur Viral Video) हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

9. PFI के 3 लाख फैमिली अकाउंट, देश के खिलाफ साजिश रचने के लिए विदेशों से भेजे जा रहे पैसे
एनआईए फुलवारी फरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच तेजी से कर रही है. जांच में एक और बड़ी बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक 3 लाख खातों (3 lakh family accounts of PFI) में विदेशों से पीएफआई के सदस्य और उनके परिवारों के खातों में पैसे आते हैं. अगर जांच में इस बात की पुष्टि हुई तो पीएफआई को बैन किया जा सकता है.

10. मधुबनी: जलाभिषेक के दौरान कपिलेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालु घायल
मधुबनी के कपिलेश्वर नाथ मंदिर में रविवार-सोमवार की रात पहले जल चढ़ाने को लेकर भीड़ में शिव भक्तों की भीड़ में भगदड़ मच गई (Stampede in Kapileshwar Nath temple). इसमें कई भक्त घायल हो गए(many devotees injured). घायलों का दरभंगा स्थित डीएमसीएच, सदर अस्पताल और स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है.

1. 7 अगस्त को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, गिले शिकवे भूल RJD के साथ सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेस नेता
आरजेडी और कांग्रेस की बीच की दूरी अब खत्म हो गई है. 7 अगस्त को महागठबंधन ने बिहार में प्रतिरोध मार्च का ऐलान किया है. इसमें आरजेडी लेफ्ट के साथ ही कांग्रेस के नेता (Congress Will Join Pratirodh March With RJD) भी शामिल होंगे. महागठबंधन ने पर्चा जारी किया है जिसमें आरजेडी के शीर्ष नेताओं के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी तस्वीर है. पूरी खबर..

2. पटना में बोरिंग रोड से शव बरामद, सुमति पैलेस में मिली शेयर ब्रोकर की लाश
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बोरिंग रोड के सुमति पैलेस ( Body Recovered From Sumati Palace In Patna) से एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामने की जांच में जुट गई है.

3. लैपटॉप से पढ़ाई और टेबल पर पिस्टल.. ये है JDU छात्र नेता का दबंगई अंदाज
पूर्णिया में जदयू छात्र नेता (JDU StudentLeader Prem Harsh In purnea) का पिस्तौल के साथ लैपटॉप पर काम करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

4. पति ने जंगल में ले जाकर पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या
जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र स्थित केवाल नोढिया गांव से पति के साथ लकड़ी काटने निकली एक महिला का शव जंगल से बरामद हुआ है (A woman's body recovered from the forest). महिला की पहचान केवाल नोढिया गांव के ही निवासी दिनेश शर्मा की पत्नी ललिता देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है.

5. भागलपुर में दो लूटकांडों में 4 बदमाश गिरफ्तार, कट्टा भी मिला
भागलपुर में हुई दो लूट की घटनाओं (two robbery incidents in bhagalpur) का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए लूटे गए दो मोबाइल और लूट में इस्तेमाल कट्टे के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है (miscreants arrested in two robberies). लूट की दोनों घटनाएं सबौर थाना क्षेत्र में पिछले ही हफ्ते हुई थीं. प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी स्वर्ग प्रभात ने यह जानकारी दी.

6. कड़क DM का अजब अंदाज, कभी गाते हैं गाना तो कभी सड़क पर लगाते हैं झाड़ू
जहानाबाद के डीएम रिची पांडे (DM Richie Pandey) अपने कड़क मिजाज और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जब आज सोमवार को जहानाबाद का स्थापना दिवस मनाया जा रहा था, तभी उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए खुद ही सड़क पर झाड़ू लगाना शुरू कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

7. पटना में शुरू हुआ VFX प्रोडक्शन हाउस, 1500 से अधिक आर्टिस्ट को मिलेगा रोजगार
RIPL के तहत पटना में VFX आर्टिस्टों को एक सुनहरा मौका दिया जाएगा. पटना जिले में रोटोमेकर प्राइवेट लिमिटेड जैसे प्रोडक्शन हाउस के ब्रांच की शुरुआत की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

8. समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग: बैल चोरी करने आए युवक को भीड़ ने उतारा मौत के घाट
समस्तीपुर (Samastipur Crime News ) में भीड़ ने एक बार फिर से कानून हाथ में लिया और बैल चोरी करने आए चोर की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मॉब लिंचिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Samastipur Viral Video) हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

9. PFI के 3 लाख फैमिली अकाउंट, देश के खिलाफ साजिश रचने के लिए विदेशों से भेजे जा रहे पैसे
एनआईए फुलवारी फरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच तेजी से कर रही है. जांच में एक और बड़ी बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक 3 लाख खातों (3 lakh family accounts of PFI) में विदेशों से पीएफआई के सदस्य और उनके परिवारों के खातों में पैसे आते हैं. अगर जांच में इस बात की पुष्टि हुई तो पीएफआई को बैन किया जा सकता है.

10. मधुबनी: जलाभिषेक के दौरान कपिलेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालु घायल
मधुबनी के कपिलेश्वर नाथ मंदिर में रविवार-सोमवार की रात पहले जल चढ़ाने को लेकर भीड़ में शिव भक्तों की भीड़ में भगदड़ मच गई (Stampede in Kapileshwar Nath temple). इसमें कई भक्त घायल हो गए(many devotees injured). घायलों का दरभंगा स्थित डीएमसीएच, सदर अस्पताल और स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.