ETV Bharat / state

RJD के पूर्व MLA भोला यादव के आवास पर छापा, जानें बिहार की बड़ी खबरें - ईटीवी भारत न्यूज

लालू के करीबी पर IT की दबिश, RJD के पूर्व MLA भोला यादव के आवास पर छापा, RCP और ललन सिंह की 'लड़ाई' ने बढ़ाई JDU में गुटबाजी, वक्त रहते नहीं संभले तो..., नीचे पढ़ें पूरी खबर...

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 11:00 AM IST

1. लालू के करीबी पर IT की दबिश, RJD के पूर्व MLA भोला यादव के आवास पर छापा

दरभंगा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां पूर्व आरजेडी विधायक भोला प्रसाद यादव (former RJD MLA Bhola Prasad Yadav) के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

2. RCP और ललन सिंह की 'लड़ाई' ने बढ़ाई JDU में गुटबाजी, वक्त रहते नहीं संभले तो...

इन दिनों बिहार की सत्ताधारी दल जेडीयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) के समर्थकों ने पिछले दिनों जहानाबाद में 'बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो' का नारा देकर अपनी मंशा साफ कर दी.

3. सिवान में 4 और युवकों के मिले आतंकी कनेक्शन, बेताबी से ढूंढ रही NIA

सिवान इन दिनों आतंकी कनेक्शन से जुड़े युवाओं की पनाहगाह के तौर पर चर्चा में है. जिले के चार और युवकों (4 youths suspected connection with Terrorist in Siwan) के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-मुस्तफा से तार जुड़े होने की बात सामने आई है. जिसे लेकर सिवान पुलिस और एनआईए अलर्ट है और इनकी गिरफ्तारी की मुहिम तेज कर दी गई है.

4. किशनगंज मेडिकल कॉलेज के इलेक्ट्रीशियन की गोली मारकर हत्या

किशनगंज में मेडिकल कॉलेज के एक इलेक्ट्रीशियन को गोली मारकर हत्या (Murder in kishanganj) कर दी गई. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

5. कंप्यूटर से भी तेज चलता है मयंक का दिमाग, Google भी मान चुकी है लोहा

विषम परिस्थितियों में भी हौसलों से उड़ान भरने वाले भागलपुर के मयंक को गूगल सर्च इंजनऔर इंफोसिस जैसी कंपनियों ने सर्टिफिकेट दिया (Google and Infosys gave certificate to Mayank of Bhagalpur) है. दोनों कंपनी के द्वारा दिए गए मयंक की स्थिति खराब होने केवजह से अभी तक एक बेहतर कम्प्यूटर नहीं खरीद पाने वाले 17 साल के मयंक को गूगल और इंफोसिस जैसी कंपनी ने पुरस्कृत किया है. मयंक और भी कई कंपनियों के लिए वेबसाइट बना रहे हैं. मयंक का दिमाग कम्प्यूटर की तरह तेज है. मयंक की यूनिक वेबसाइट से सॉफ्टवेयर कंपनी काफी खुश है. उसमें कोडिंग दिखता है. मयंक को बचपन से ही मोबाइल व कम्प्यूटर से लगाव था.

6. बिहार की नदियां सावन में भी बूंद-बूंद को तरस रहीं, किसान परेशान

मौसम की मार ऐसी पड़ी है कि सावन में भी बिहार की नदियां बूंद-बूंद पानी को तरस (bihar rivers on verge of drying) रही हैं. सूखे की मार से धरतीपुत्र कराह रहे हैं. खरीफ की खेती संकट में है. बिन बारिश खेत ही नहीं नदियों में भी दरारें पड़ गयी हैं. पढ़ें

7. 22 सालों से नहीं नहाया है यह शख्स.. ली है 3 प्रतिज्ञा.. पढ़ें पूरी खबर

आप कितना दिन बिना नहाए रह सकते हैं. 1 दिन, 2 दिन, 10 या पूरे महीने. पर अगर आपसे कहा जाए कि 22 वर्षों से एक शख्स नहीं नहाया है तो आप क्या कहेंगे. शायद यकीन नहीं करेंगे. पर ये 100 प्रतिशत सच है. पत्नी मरी नहीं नहाया, बेटा मरा फिर भी नहीं नहाया. अपनी प्रतिज्ञा पर अडिग है. पढ़ें पूरी खबर...

8. सिगरेट पीने से मना करने पर पेट्रोल पंप कर्मी पर युवकों ने तान दी पिस्टल, मिस फायर होने के कारण बची जान

बिहार की राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) का बोल बाला है और अपराधी बेखौफ हैं, बदमाश सड़कों पर हथियार लेकर घूमते हैं और जरा सी बात पर गोलियां तक चल जाती हैं. पटना के गांधी मैदान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने पहुंचे दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी पर पिस्टल तान दी, जिससे वहां काफी अफरा-तफरी मच गई.

9. बोले पप्पू यादव - राहुल गांधी की कभी भी हत्या करवा सकती है केन्द्र सरकार

'नेशनल हेराल्ड' (National Herald Case) मामले में सोनियां गांधी से दूसरे दिन पूछताछ हुई. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने विरोध मार्च निकाला. पुलिस ने राहुल गांधी सहित 50 सांसदों को हिरासत में ले लिया. जिसपर पप्पू यादव ने हमला किया है. पढ़ें पूरी खबर..

10. देख लीजिए नीतीश बाबू! ये हैं आपके 'थप्पड़बाज' थानेदार, अब छात्रों पर छोड़ा हाथ.. देखें Video

बिहार के पटना में मगध विश्वविद्यालय में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता (Patna Sachivalaya SHO CP Gupta ) ने एक छात्र पर थप्पड़ चला दिया. सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस ऐसे पीपुल्स फ्रेंडली बनेगी? पढ़ें पूरी खबर..

1. लालू के करीबी पर IT की दबिश, RJD के पूर्व MLA भोला यादव के आवास पर छापा

दरभंगा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां पूर्व आरजेडी विधायक भोला प्रसाद यादव (former RJD MLA Bhola Prasad Yadav) के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

2. RCP और ललन सिंह की 'लड़ाई' ने बढ़ाई JDU में गुटबाजी, वक्त रहते नहीं संभले तो...

इन दिनों बिहार की सत्ताधारी दल जेडीयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) के समर्थकों ने पिछले दिनों जहानाबाद में 'बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो' का नारा देकर अपनी मंशा साफ कर दी.

3. सिवान में 4 और युवकों के मिले आतंकी कनेक्शन, बेताबी से ढूंढ रही NIA

सिवान इन दिनों आतंकी कनेक्शन से जुड़े युवाओं की पनाहगाह के तौर पर चर्चा में है. जिले के चार और युवकों (4 youths suspected connection with Terrorist in Siwan) के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-मुस्तफा से तार जुड़े होने की बात सामने आई है. जिसे लेकर सिवान पुलिस और एनआईए अलर्ट है और इनकी गिरफ्तारी की मुहिम तेज कर दी गई है.

4. किशनगंज मेडिकल कॉलेज के इलेक्ट्रीशियन की गोली मारकर हत्या

किशनगंज में मेडिकल कॉलेज के एक इलेक्ट्रीशियन को गोली मारकर हत्या (Murder in kishanganj) कर दी गई. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

5. कंप्यूटर से भी तेज चलता है मयंक का दिमाग, Google भी मान चुकी है लोहा

विषम परिस्थितियों में भी हौसलों से उड़ान भरने वाले भागलपुर के मयंक को गूगल सर्च इंजनऔर इंफोसिस जैसी कंपनियों ने सर्टिफिकेट दिया (Google and Infosys gave certificate to Mayank of Bhagalpur) है. दोनों कंपनी के द्वारा दिए गए मयंक की स्थिति खराब होने केवजह से अभी तक एक बेहतर कम्प्यूटर नहीं खरीद पाने वाले 17 साल के मयंक को गूगल और इंफोसिस जैसी कंपनी ने पुरस्कृत किया है. मयंक और भी कई कंपनियों के लिए वेबसाइट बना रहे हैं. मयंक का दिमाग कम्प्यूटर की तरह तेज है. मयंक की यूनिक वेबसाइट से सॉफ्टवेयर कंपनी काफी खुश है. उसमें कोडिंग दिखता है. मयंक को बचपन से ही मोबाइल व कम्प्यूटर से लगाव था.

6. बिहार की नदियां सावन में भी बूंद-बूंद को तरस रहीं, किसान परेशान

मौसम की मार ऐसी पड़ी है कि सावन में भी बिहार की नदियां बूंद-बूंद पानी को तरस (bihar rivers on verge of drying) रही हैं. सूखे की मार से धरतीपुत्र कराह रहे हैं. खरीफ की खेती संकट में है. बिन बारिश खेत ही नहीं नदियों में भी दरारें पड़ गयी हैं. पढ़ें

7. 22 सालों से नहीं नहाया है यह शख्स.. ली है 3 प्रतिज्ञा.. पढ़ें पूरी खबर

आप कितना दिन बिना नहाए रह सकते हैं. 1 दिन, 2 दिन, 10 या पूरे महीने. पर अगर आपसे कहा जाए कि 22 वर्षों से एक शख्स नहीं नहाया है तो आप क्या कहेंगे. शायद यकीन नहीं करेंगे. पर ये 100 प्रतिशत सच है. पत्नी मरी नहीं नहाया, बेटा मरा फिर भी नहीं नहाया. अपनी प्रतिज्ञा पर अडिग है. पढ़ें पूरी खबर...

8. सिगरेट पीने से मना करने पर पेट्रोल पंप कर्मी पर युवकों ने तान दी पिस्टल, मिस फायर होने के कारण बची जान

बिहार की राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) का बोल बाला है और अपराधी बेखौफ हैं, बदमाश सड़कों पर हथियार लेकर घूमते हैं और जरा सी बात पर गोलियां तक चल जाती हैं. पटना के गांधी मैदान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने पहुंचे दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी पर पिस्टल तान दी, जिससे वहां काफी अफरा-तफरी मच गई.

9. बोले पप्पू यादव - राहुल गांधी की कभी भी हत्या करवा सकती है केन्द्र सरकार

'नेशनल हेराल्ड' (National Herald Case) मामले में सोनियां गांधी से दूसरे दिन पूछताछ हुई. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने विरोध मार्च निकाला. पुलिस ने राहुल गांधी सहित 50 सांसदों को हिरासत में ले लिया. जिसपर पप्पू यादव ने हमला किया है. पढ़ें पूरी खबर..

10. देख लीजिए नीतीश बाबू! ये हैं आपके 'थप्पड़बाज' थानेदार, अब छात्रों पर छोड़ा हाथ.. देखें Video

बिहार के पटना में मगध विश्वविद्यालय में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता (Patna Sachivalaya SHO CP Gupta ) ने एक छात्र पर थप्पड़ चला दिया. सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस ऐसे पीपुल्स फ्रेंडली बनेगी? पढ़ें पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.