ETV Bharat / state

TOP TEN @ 9 PM : जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के लिए चुने गए 7 नए एमएलसी आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इसके साथ ही अब राज्य के उच्च सदन में जदयू सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. जबकि, बीजेपी दूसरी और आरजेडी तीसरे नंबर पर रहेगी. जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
TOP TEN
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 9:11 PM IST

1. 7 नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, नीतीश दिखे.. तेजस्वी नदारद

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के लिए चुने गए 7 नए एमएलसी आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इसके साथ ही अब राज्य के उच्च सदन में जदयू सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. जबकि, बीजेपी दूसरी और आरजेडी तीसरे नंबर पर रहेगी. पढ़ें पूरी खबर..

2. गोपालगंज में गेस्ट हाउस में छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले 2 जोड़ी युवक-युवती

गोपालगंज में एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने (Crime In Gopalganj) छापेमारी आपत्तिजनक स्थिति में 2 जोड़ी युवक और युवती को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस के प्रबंधक को भी हिरासत में लिया है. वहीं संचालक मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

3. पानी में तैरते हुए अशोक बजाते हैं बांसुरी.. मधुर धुन सुन खिंचे चले आते हैं लोग.. आप भी उठाइए लुत्फ

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण जब बांसुरी बजाते थे तो लोग उसमें लीन हो जाते थे. कुछ ऐसा ही बिहार के वैशाली में देखने को मिल रहा है. वैसे तो अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh Of Vaishali) भगवान नहीं हैं पर उनकी बांसुरी की धुन सुनकर लोग खींचे चले आते हैं. पढ़ें रिपोर्ट और देखें वीडियो...

4. पटना में सात शराब तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब जब्त

राजधानी पटना में मालसलामी और दीदारगंज थाने की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर सात शराब तस्करों को गिरफ्तार (Seven liquor smugglers arrested) किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

5. ग्यारह हजार केवीए का तार टूटकर गिरने से महिला की मौत

बारिश के दिनों में पुराने तार जानलेवा हो जाते हैं. लखीसराय जिले में 11 हजार केवीए का तार टूटकर गिरने एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई (Woman dies due to breaking of eleven thousand kVA wire). दुर्घटना हलसी प्रखंड के ककोरी गांव में घटी है.

6. 'साहब, मेरा बेटा ही मेरी जान का दुश्मन, हड़प लिए बैंक में जमा 9 लाख रुपये'

किशनगंज में रुपयों के लालच (Crime In kisanganj) में कलयुगी बेटों ने मां के खाते से 9 लाख से ज्यादा रुपयों की निकासी (Fraud In Kisanganj) कर ली. बेटों की ओर से पहले भी 20 लाख से ज्यादा की राशि की निकासी की गई थी. मां अब बेटों से इंसाफ के लिए थाना-पुलिस का चक्कर लग रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

7. कुख्यात इनामी नक्सल पिंटू राणा ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, बिहार-झारखंड में फैला रखा था खौफ
नक्सली संगठन का आतंक कुख्यात नक्सली पिंटू राणा (Naxalite Pintu Rana) ने सरेंडर कर दिया है. पिंटू राणा की कथित नक्सली पत्नी और एक अन्य नक्सल के सरेंडर की बात सामने आ रही थी पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही थी, लेकिन अब एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने राणा की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.

8. 45 साल बाद परिवार में पैदा हुई बेटी, लाडली को डोली से लेकर पहुंचे घर.. देखें Video
सारण जिले के एकमा में एक परिवार में 45 वर्षों के बाद बिटिया ने जन्म लिया (Daughter born after 45 years in family) तो परिवार वाले उसे अस्पताल से पालकी में रखकर गाजे- बाजे के साथ घर ले आए. नवजात को उनलोगों ने लक्ष्मी का स्वरूप (newborn baby form of Lakshmi) बताया. एकमा नगर पंचायत में इस काम की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग मान रहे हैं कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं.

9. LNMU में रिजल्ट में देरी होने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा, सुरक्षा गार्डों के साथ हुई झड़प
एलएनएमयू में रिजल्ट में देरी (Delay in result in LNMU) होने पर शुक्रवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट का ग्रील तोड़ दिया. इस दौरान छात्रों का सुरक्षा गार्ड और पुलिस से भी झड़प हुई.

10. छपरा : नाबालिग से गैंगरेप के 3 दोषियों को 20 साल की सजा
छपरा में नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में बीस साल की सजा (Life Sentence In Minor Molestation Case In Chapra) हुई है. कोर्ट ने 3 आरोपियों को 20-20 साल की सजा के साथ 25 हजार रुपया जुर्माना लगाया है. फाइन नहीं भरने पर सजा अवधि बढ़ जाएगी.


1. 7 नवनिर्वाचित विधान पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, नीतीश दिखे.. तेजस्वी नदारद

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के लिए चुने गए 7 नए एमएलसी आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इसके साथ ही अब राज्य के उच्च सदन में जदयू सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. जबकि, बीजेपी दूसरी और आरजेडी तीसरे नंबर पर रहेगी. पढ़ें पूरी खबर..

2. गोपालगंज में गेस्ट हाउस में छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले 2 जोड़ी युवक-युवती

गोपालगंज में एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने (Crime In Gopalganj) छापेमारी आपत्तिजनक स्थिति में 2 जोड़ी युवक और युवती को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस के प्रबंधक को भी हिरासत में लिया है. वहीं संचालक मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

3. पानी में तैरते हुए अशोक बजाते हैं बांसुरी.. मधुर धुन सुन खिंचे चले आते हैं लोग.. आप भी उठाइए लुत्फ

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण जब बांसुरी बजाते थे तो लोग उसमें लीन हो जाते थे. कुछ ऐसा ही बिहार के वैशाली में देखने को मिल रहा है. वैसे तो अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh Of Vaishali) भगवान नहीं हैं पर उनकी बांसुरी की धुन सुनकर लोग खींचे चले आते हैं. पढ़ें रिपोर्ट और देखें वीडियो...

4. पटना में सात शराब तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब जब्त

राजधानी पटना में मालसलामी और दीदारगंज थाने की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर सात शराब तस्करों को गिरफ्तार (Seven liquor smugglers arrested) किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

5. ग्यारह हजार केवीए का तार टूटकर गिरने से महिला की मौत

बारिश के दिनों में पुराने तार जानलेवा हो जाते हैं. लखीसराय जिले में 11 हजार केवीए का तार टूटकर गिरने एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई (Woman dies due to breaking of eleven thousand kVA wire). दुर्घटना हलसी प्रखंड के ककोरी गांव में घटी है.

6. 'साहब, मेरा बेटा ही मेरी जान का दुश्मन, हड़प लिए बैंक में जमा 9 लाख रुपये'

किशनगंज में रुपयों के लालच (Crime In kisanganj) में कलयुगी बेटों ने मां के खाते से 9 लाख से ज्यादा रुपयों की निकासी (Fraud In Kisanganj) कर ली. बेटों की ओर से पहले भी 20 लाख से ज्यादा की राशि की निकासी की गई थी. मां अब बेटों से इंसाफ के लिए थाना-पुलिस का चक्कर लग रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

7. कुख्यात इनामी नक्सल पिंटू राणा ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, बिहार-झारखंड में फैला रखा था खौफ
नक्सली संगठन का आतंक कुख्यात नक्सली पिंटू राणा (Naxalite Pintu Rana) ने सरेंडर कर दिया है. पिंटू राणा की कथित नक्सली पत्नी और एक अन्य नक्सल के सरेंडर की बात सामने आ रही थी पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही थी, लेकिन अब एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने राणा की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.

8. 45 साल बाद परिवार में पैदा हुई बेटी, लाडली को डोली से लेकर पहुंचे घर.. देखें Video
सारण जिले के एकमा में एक परिवार में 45 वर्षों के बाद बिटिया ने जन्म लिया (Daughter born after 45 years in family) तो परिवार वाले उसे अस्पताल से पालकी में रखकर गाजे- बाजे के साथ घर ले आए. नवजात को उनलोगों ने लक्ष्मी का स्वरूप (newborn baby form of Lakshmi) बताया. एकमा नगर पंचायत में इस काम की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग मान रहे हैं कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं.

9. LNMU में रिजल्ट में देरी होने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा, सुरक्षा गार्डों के साथ हुई झड़प
एलएनएमयू में रिजल्ट में देरी (Delay in result in LNMU) होने पर शुक्रवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट का ग्रील तोड़ दिया. इस दौरान छात्रों का सुरक्षा गार्ड और पुलिस से भी झड़प हुई.

10. छपरा : नाबालिग से गैंगरेप के 3 दोषियों को 20 साल की सजा
छपरा में नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में बीस साल की सजा (Life Sentence In Minor Molestation Case In Chapra) हुई है. कोर्ट ने 3 आरोपियों को 20-20 साल की सजा के साथ 25 हजार रुपया जुर्माना लगाया है. फाइन नहीं भरने पर सजा अवधि बढ़ जाएगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.