ETV Bharat / state

TOP 10 NEWS @7PM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

बिहार से 7 संदिग्धों को पकड़ा गया है, जबकि एनआईए को 19 की तलाश है. सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात है कि मिशन इस्लामिक स्टेट 2047 ( Terror Mission 2047) में प्रबुद्ध वर्ग के लोग लगे हुए हैं. इसका कारोबारी कनेक्शन भी सामने आया है. 10 पटना के संदिग्धों में बिजनेसमैम, कॉलेज कर्मचारी यहां तक की रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:10 PM IST

1. Bihar Terror Module : अखलाक को फुलवारी शरीफ से पुलिस ने उठाया, गजवा-ए-हिंद से जुड़े तार
राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से आतंकी संगठन से ताल्लुक ( PFI Connection With Bihar) रखने वाले 3 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस और एटीएस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में 4 और लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इससे जुड़े अबतक 7 लोग (Seven Arrested For Association With Terrorist Organization) गिरफ्तर में आ चुके हैं.

2. भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए तैयार किया था 7 पन्नों का खतरनाक प्लान, जानें पूरा सच
भारतवासियों के मन में आज बस एक ही सवाल है कि क्या 2047 तक इंडिया इस्लामिक देश (Mission Islam 2047) बन जाएगा. अपने इस खतरनाक मंसूबों को धरातल पर उतारने के के लिए कट्टरपंथी संगठन पीएफआई ने 7 पन्नों का खतरनाक प्लान तैयार किया था. क्या है इन सात पन्नों में और कैसे इस्लामिक देश और इस्लामिक सरकार बनाने की योजना थी जानें इस रिपोर्ट में...

3. पटना SSP के बयान पर BJP-JDU में रार, बोले कुशवाहा- गलत कहा या सही सर्टिफिकेट हम नहीं दे सकते
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से तुलना करने पर पटना एएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP MS Dhillon) बीजेपी के निशाने पर हैं. वहीं इस मुद्दे पर जदयू और बीजेपी के बीच एक बार फिर से रार देखने को मिल रही है.

4. 'पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो का आतंकियों से संबंध की जांच हो' - BJP सांसद
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से करने पर बिहार में राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ (Political Uproar In Bihar on Statement Of Patna SSP) है. पटना एसएसपी अब बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. दरभंगा से भाजपा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने उनको कांके में मानसिक इलाज कराने की सलाह दे दी है.

5. BPSC में 'राज' चलाने लगा था रंजीत! खुलासा जान आप हो जाएंगे हैरान
बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले (BPSC Question Paper Leak Case) में रोज कई खुलासे हो रहे हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. इस घोटाले में गया का बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा था, जिसका मास्टरमाइंड डीएसपी रंजीत रजक (Mastermind DSP Ranjit Rajak) था. उसके कारनामों की फेहरिस्त लंबी-चौड़ी है. अपने रिश्तेदारों के अलावा कई रसूखदार लोगों के परिजनों को रंजीत रजक ने नौकरी दिलाई थी. क्या है पूरा मामला, पढ़े पूरी रिपोर्ट...


6. बेगूसराय में 6 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, आंखें फोड़ी.. जीभ काटी
बेगूसराय में बच्चे की हत्या (Child Murder In Begusarai) कर बदमाशों ने शव को गड्ढे में फेंक दिया. बच्चे की आंख पर काफी गहरी चोट के निशान भी हैं. जिससे लगता है कि उसकी आंख पर रेतीले हथियार से कई बार वार किया गया है. पढ़े पूरी खबर...

7. मौत का VIDEO : बेटे ने चाचा के साथ मिलकर रच डाली पिता की हत्या की साजिश
बिहार के मोतिहारी (Crime In Motihari) से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दुकान और जमीन के टुकड़े के लिए कलयुगी बेटा अपने 6 साथियों के साथ पिता को मारने पहुंचा था. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. पढ़िए पूरी खबर..


8. 'स्कूलों में शिक्षक जींस और टी-शर्ट पहनकर ना आएं', वैशाली में शिक्षा विभाग का आदेश
हाल ही में कुर्ता पजामा पहने स्कूल में एक शिक्षक को डांटते हुए डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कई जिलों में शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया. अब वैशाली के डीईओ वीरेंद्र नारायण शाही (DEO Virendra Narayan Shahi) ने तो एक पत्र जारी कर शिक्षकों के जींस टीशर्ट और कुर्ता पजामा पहनने पर रोक ही लगा दी.

9. पटनाः हाथों में मेहंदी रचाकर छात्राओं ने सावन का किया स्वागत, स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन
सावन महीने के प्राकृतिक एवं अध्यात्मिक सौंदर्य को समर्पित करते हुए छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर इसका स्वागत किया. इस मौके पर मनमोहक नृत्य संगीत के कार्यक्रम (Sawan festival In Patna) में सभी छात्राओं ने हिस्सा लिया


10. पटना के सब्जीबाग स्थित SDPI के कार्यालय में NIA और ATS की छापेमारी
पटना के सब्जी बाग में स्थित एसडीपीआई के कार्यालय में एनआईए की टीम ने छापेमारी (Raids in SDPI office) की है. कार्यालय में बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े लोगों के फॉर्म बिखरे पड़े मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

1. Bihar Terror Module : अखलाक को फुलवारी शरीफ से पुलिस ने उठाया, गजवा-ए-हिंद से जुड़े तार
राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से आतंकी संगठन से ताल्लुक ( PFI Connection With Bihar) रखने वाले 3 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस और एटीएस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में 4 और लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इससे जुड़े अबतक 7 लोग (Seven Arrested For Association With Terrorist Organization) गिरफ्तर में आ चुके हैं.

2. भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए तैयार किया था 7 पन्नों का खतरनाक प्लान, जानें पूरा सच
भारतवासियों के मन में आज बस एक ही सवाल है कि क्या 2047 तक इंडिया इस्लामिक देश (Mission Islam 2047) बन जाएगा. अपने इस खतरनाक मंसूबों को धरातल पर उतारने के के लिए कट्टरपंथी संगठन पीएफआई ने 7 पन्नों का खतरनाक प्लान तैयार किया था. क्या है इन सात पन्नों में और कैसे इस्लामिक देश और इस्लामिक सरकार बनाने की योजना थी जानें इस रिपोर्ट में...

3. पटना SSP के बयान पर BJP-JDU में रार, बोले कुशवाहा- गलत कहा या सही सर्टिफिकेट हम नहीं दे सकते
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से तुलना करने पर पटना एएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP MS Dhillon) बीजेपी के निशाने पर हैं. वहीं इस मुद्दे पर जदयू और बीजेपी के बीच एक बार फिर से रार देखने को मिल रही है.

4. 'पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो का आतंकियों से संबंध की जांच हो' - BJP सांसद
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से करने पर बिहार में राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ (Political Uproar In Bihar on Statement Of Patna SSP) है. पटना एसएसपी अब बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. दरभंगा से भाजपा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने उनको कांके में मानसिक इलाज कराने की सलाह दे दी है.

5. BPSC में 'राज' चलाने लगा था रंजीत! खुलासा जान आप हो जाएंगे हैरान
बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले (BPSC Question Paper Leak Case) में रोज कई खुलासे हो रहे हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. इस घोटाले में गया का बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा था, जिसका मास्टरमाइंड डीएसपी रंजीत रजक (Mastermind DSP Ranjit Rajak) था. उसके कारनामों की फेहरिस्त लंबी-चौड़ी है. अपने रिश्तेदारों के अलावा कई रसूखदार लोगों के परिजनों को रंजीत रजक ने नौकरी दिलाई थी. क्या है पूरा मामला, पढ़े पूरी रिपोर्ट...


6. बेगूसराय में 6 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, आंखें फोड़ी.. जीभ काटी
बेगूसराय में बच्चे की हत्या (Child Murder In Begusarai) कर बदमाशों ने शव को गड्ढे में फेंक दिया. बच्चे की आंख पर काफी गहरी चोट के निशान भी हैं. जिससे लगता है कि उसकी आंख पर रेतीले हथियार से कई बार वार किया गया है. पढ़े पूरी खबर...

7. मौत का VIDEO : बेटे ने चाचा के साथ मिलकर रच डाली पिता की हत्या की साजिश
बिहार के मोतिहारी (Crime In Motihari) से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दुकान और जमीन के टुकड़े के लिए कलयुगी बेटा अपने 6 साथियों के साथ पिता को मारने पहुंचा था. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. पढ़िए पूरी खबर..


8. 'स्कूलों में शिक्षक जींस और टी-शर्ट पहनकर ना आएं', वैशाली में शिक्षा विभाग का आदेश
हाल ही में कुर्ता पजामा पहने स्कूल में एक शिक्षक को डांटते हुए डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कई जिलों में शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया. अब वैशाली के डीईओ वीरेंद्र नारायण शाही (DEO Virendra Narayan Shahi) ने तो एक पत्र जारी कर शिक्षकों के जींस टीशर्ट और कुर्ता पजामा पहनने पर रोक ही लगा दी.

9. पटनाः हाथों में मेहंदी रचाकर छात्राओं ने सावन का किया स्वागत, स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन
सावन महीने के प्राकृतिक एवं अध्यात्मिक सौंदर्य को समर्पित करते हुए छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर इसका स्वागत किया. इस मौके पर मनमोहक नृत्य संगीत के कार्यक्रम (Sawan festival In Patna) में सभी छात्राओं ने हिस्सा लिया


10. पटना के सब्जीबाग स्थित SDPI के कार्यालय में NIA और ATS की छापेमारी
पटना के सब्जी बाग में स्थित एसडीपीआई के कार्यालय में एनआईए की टीम ने छापेमारी (Raids in SDPI office) की है. कार्यालय में बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े लोगों के फॉर्म बिखरे पड़े मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.