ETV Bharat / state

आज बिहार कैबिनेट की बैठक, CM नीतीश की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, जानें बड़ी खबरें

आज बिहार कैबिनेट की बैठक, CM नीतीश की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, BJP में जाएंगे RCP? बोले चिराग- 'ऐसा हुआ तो बिहार में मध्यावधि चुनाव तय',आज RJD का 26वां स्थापना दिवस, जनता दल से अलग होकर 1997 में लालू ने बनाई थी पार्टीआगे पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
TOP TEN
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:37 AM IST

1. आज बिहार कैबिनेट की बैठक, CM नीतीश की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
एक जुलाई की कैबिनेट बैठक बीजेपी कोटे के मंत्रियों की अनुपलब्धता के कारण टाल दी गई थी. अब आज नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish cabinet meeting) हो रही है. आंगनवाड़ी नियोजन प्रक्रिया में संशोधन समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

2.BJP में जाएंगे RCP? बोले चिराग- 'ऐसा हुआ तो बिहार में मध्यावधि चुनाव तय'
आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की चर्चा के साथ ही चिराग पासवान (LJPR National President Chirag Paswan) ने मध्यावधि चुनाव की बात कह डाली. चिराग ने कहा कि आरसीपी जदयू की रीढ़ थे और अब ऐसा लगने लगा है कि बिहार में बहुत कुछ बदलने वाला है.

3.आज RJD का 26वां स्थापना दिवस, जनता दल से अलग होकर 1997 में लालू ने बनाई थी पार्टी
5 जुलाई 1997 में मुश्किल वक्त में लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Yadav) ने राजद की नींव रखी थी. तब से लेकर आज तक वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. काफी समय बाद पार्टी के स्थापना दिवस पर वो पटना में मौजूद हैं. पिछले साल आरजेडी के 25 वें स्थापना दिवस पर उनकी कमी पार्टी के लोगों को काफी खली थी. पढ़ें पूरी खबर...

4.RCP सिंह की इस तस्‍वीर से बिहार में मची खलबली, आखिर क्या है सच्चाई?
हैदराबाद एयरपोर्ट पर आरसीपी सिंह की एक फोटो ने सियासी भूचाल खड़ा कर दिया. लोग कयास लगा रहे हैं कि आरसीपी सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया (Is RCP Singh joined BJP) है? जबकि हकीकत कुछ और सामने आ रही है. खबर में जानिए कि अफवाह कहां से फैली..

5.आज पटना आ रही हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, जानें साढ़े 3 घंटे का पूरा शेड्यूल
एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही हैं. इस दौरान वह एनडीए नेताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगेंगी. उनका पूरा कार्यक्रम क्या है पढ़ें खबर...

6.राहत: अब नदी बदलेगी अपनी धार, गोपालगंज में जियो ट्यूब स्टर्ड की सफल टेस्टिंग
अब बाढ़ से राहत मिल सकती है. जियो ट्यूब की मदद से अब नदियों का रुख बदलकर बांध को मजबूत किया जाएगा

7.पूर्व मध्य रेल का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों के फेरों में होगी वृद्धि
पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दिनांक 06.07.2022 को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.07.2022 को रक्सौल से 07.00 बजे खुलकर 00.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

8.अब पटना में नहीं लगेगा जल जमाव, QRT की तत्परता से 2 घंटे में होता है जल निकासी का काम
बरसात के समय पटना में कई इलाकों में जलजमाव (water logging in patna) की समस्या बेहद आम है लेकिन पटना नगर निगम ने इस समस्या से निजात पाने के लिए इस बार 19 क्विक रिस्पांस टीम (Quick Response Team) का गठन किया है

9.एक अंगूठे के सहारे खुद अपना भविष्य लिख रही करीना, जमुई की इस दिव्यांग बच्ची के हाथों में नहीं हैं अंगुलियां
जमुई के नक्सल प्रभावित पिछड़े इलाके की होनहार दिव्यांग बच्ची करीना (Jamui Divyang Girl Kareena) को लिखने पढ़ने का जुनून ऐसा है कि वो हाथ की अंगुलियों के बगैर ही धड़ल्ले से लिखती और पढ़ती है.
10.लखीसराय जेल में बंद बीमार कैदी का होगा बेहतर इलाज, 12 घंटे बाद भेजा गया पटना
लखीसराय मंडल कारा में छह महीने से कैद विकास की तबीयत खराब होने के बाद लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. वहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. उसके परिजनों ने लगभग 12 घंटे के बाद ईटीवी भारत संवाददाता से इसकी जानकारी दी.


1. आज बिहार कैबिनेट की बैठक, CM नीतीश की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
एक जुलाई की कैबिनेट बैठक बीजेपी कोटे के मंत्रियों की अनुपलब्धता के कारण टाल दी गई थी. अब आज नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish cabinet meeting) हो रही है. आंगनवाड़ी नियोजन प्रक्रिया में संशोधन समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

2.BJP में जाएंगे RCP? बोले चिराग- 'ऐसा हुआ तो बिहार में मध्यावधि चुनाव तय'
आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की चर्चा के साथ ही चिराग पासवान (LJPR National President Chirag Paswan) ने मध्यावधि चुनाव की बात कह डाली. चिराग ने कहा कि आरसीपी जदयू की रीढ़ थे और अब ऐसा लगने लगा है कि बिहार में बहुत कुछ बदलने वाला है.

3.आज RJD का 26वां स्थापना दिवस, जनता दल से अलग होकर 1997 में लालू ने बनाई थी पार्टी
5 जुलाई 1997 में मुश्किल वक्त में लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Yadav) ने राजद की नींव रखी थी. तब से लेकर आज तक वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. काफी समय बाद पार्टी के स्थापना दिवस पर वो पटना में मौजूद हैं. पिछले साल आरजेडी के 25 वें स्थापना दिवस पर उनकी कमी पार्टी के लोगों को काफी खली थी. पढ़ें पूरी खबर...

4.RCP सिंह की इस तस्‍वीर से बिहार में मची खलबली, आखिर क्या है सच्चाई?
हैदराबाद एयरपोर्ट पर आरसीपी सिंह की एक फोटो ने सियासी भूचाल खड़ा कर दिया. लोग कयास लगा रहे हैं कि आरसीपी सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया (Is RCP Singh joined BJP) है? जबकि हकीकत कुछ और सामने आ रही है. खबर में जानिए कि अफवाह कहां से फैली..

5.आज पटना आ रही हैं राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, जानें साढ़े 3 घंटे का पूरा शेड्यूल
एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही हैं. इस दौरान वह एनडीए नेताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगेंगी. उनका पूरा कार्यक्रम क्या है पढ़ें खबर...

6.राहत: अब नदी बदलेगी अपनी धार, गोपालगंज में जियो ट्यूब स्टर्ड की सफल टेस्टिंग
अब बाढ़ से राहत मिल सकती है. जियो ट्यूब की मदद से अब नदियों का रुख बदलकर बांध को मजबूत किया जाएगा

7.पूर्व मध्य रेल का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों के फेरों में होगी वृद्धि
पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दिनांक 06.07.2022 को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.07.2022 को रक्सौल से 07.00 बजे खुलकर 00.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

8.अब पटना में नहीं लगेगा जल जमाव, QRT की तत्परता से 2 घंटे में होता है जल निकासी का काम
बरसात के समय पटना में कई इलाकों में जलजमाव (water logging in patna) की समस्या बेहद आम है लेकिन पटना नगर निगम ने इस समस्या से निजात पाने के लिए इस बार 19 क्विक रिस्पांस टीम (Quick Response Team) का गठन किया है

9.एक अंगूठे के सहारे खुद अपना भविष्य लिख रही करीना, जमुई की इस दिव्यांग बच्ची के हाथों में नहीं हैं अंगुलियां
जमुई के नक्सल प्रभावित पिछड़े इलाके की होनहार दिव्यांग बच्ची करीना (Jamui Divyang Girl Kareena) को लिखने पढ़ने का जुनून ऐसा है कि वो हाथ की अंगुलियों के बगैर ही धड़ल्ले से लिखती और पढ़ती है.
10.लखीसराय जेल में बंद बीमार कैदी का होगा बेहतर इलाज, 12 घंटे बाद भेजा गया पटना
लखीसराय मंडल कारा में छह महीने से कैद विकास की तबीयत खराब होने के बाद लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया. वहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. उसके परिजनों ने लगभग 12 घंटे के बाद ईटीवी भारत संवाददाता से इसकी जानकारी दी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.