ETV Bharat / state

उपचुनाव में अग्निपथ योजना का नहीं पड़ा प्रभाव, देखें अबतक की बड़ी खबरें

देश में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल (Agnipath scheme protest ) के बीच उप चुनाव में बीजेपी को मिली 2 सीट से भाजपा में उत्साह है. पार्टी नेताओं ने कहा विपक्ष भ्रम फैला रहा है. युवाओं ने वोट देकर अग्निपथ योजना पर मुहर लगाने का काम किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 9:20 PM IST

1. उपचुनाव में अग्निपथ योजना का नहीं पड़ा प्रभाव, लोकसभा की 2 सीटों पर जीत से भाजपा में उत्साह
देश में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल (Agnipath scheme protest ) के बीच उप चुनाव में बीजेपी को मिली 2 सीट से भाजपा में उत्साह है. पार्टी नेताओं ने कहा विपक्ष भ्रम फैला रहा है. युवाओं ने वोट देकर अग्निपथ योजना पर मुहर लगाने का काम किया है. पढ़ें पूरी खबर..

2. खेत बेचकर इलाज करा रहे नालंदा के शिक्षक से साइबर ठगी, एक्टर सोनू सूद का मैनेजर बनकर उड़ाई रकम
नालंदा में एक शिक्षक को साइबर ठगों ने ठग (cyber Fraud with teacher in Nalanda) लिया. नालंदा के इस शिक्षक को अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगना महंगा पड़ गया. सोनू सूद के मैनेजर बन कर साइबर ठगों ने कॉल कर युवक के बैंक अकाउंट को खाली कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

3. दबंगों ने दीवार घेरकर बंद कराया रास्ता, मकान में 20 दिनों से कैद हैं 7 मवेशी
रोहतास में भूमि विवाद (Land Dispute In Rohtas) को लेकर दबंगों ने एक मकान का एकात्र रास्ता दीवार घेरकर बंद करा दिया है. मकान के अंदर पिछले 20 दिनों से घोड़ा सहित सात मवेशी कैद हैं. उसी मकान में आंगनबाड़ी केन्द्र भी संचालित था. रास्त बंद होने के कारण केन्द्र को बंद कर दिया गया है. पीड़ित पशुपालक का आरोप है कि यह सब दबंगों ने थानाध्यक्ष की शह पर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

4. लूट का खेल: डेहरी नगर परिषद में पौने दो करोड़ का घोटाला, EO के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने खोला मोर्चा
रोहतास के डेहरी नगर परिषद में लूट (Loot in Dehri Municipal Council of Rohtas) का खेल जारी है. इस लूट के सूत्रधार नगर परिषद के ईओ बताये जा रहे हैं. वार्ड पार्षद संजीत सिंह ने ईओ कुमार ऋत्विक के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का गम्भीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

5. एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाने वालों में संलिप्त नक्सली गिरफ्तार, चीनी AK-56 भी बरामद
गया में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की ज्वाइंट कार्रवाई (Joint action of police and military force In Gaya) में नक्सली अशोक भोक्ता गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार नक्सली पर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस ने नक्सली के पास से चाइना निर्मित हथियार बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर..

6. VIDEO: ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या, CCTV में दहला देने वाली वारदात
वैशाली में लूट और हत्या (Murder In Vaishali) की खौफनाक तस्वीर सामने आई है. अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान उसके मालिक गोली मारकर हत्या कर दी. डराने वाली पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

7. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने RJD छोड़ी, बोलीं- 'मैं अभी किसी भी दल में नहीं'
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी ने राजद छोड़ने का इशारा (Hina Shahab Hints to Leave RJD) दिया है. उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि- 'अभी हम बिल्कुल न्यूट्रल हैं, किसी भी पार्टी में नहीं हैं. पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं, उसके बाद ही कोई फैसला लूंगी'. इनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है.

8. अग्निपथ योजना युवाओं के साथ विश्वासघात, फौरन इसे वापस ले सरकार- कन्हैया कुमार
पटना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अग्निपथ योजना (Kanhaiya Kumar statement on Agneepath scheme) को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को सेना में चार साल की नौकरी की योजना तुरंत वापस ले लेना चाहिए.

9. अग्निपथ योजना के विरोध में हो सकता है पटना में उपद्रव, IB ने जारी किया अलर्ट
IB ने पटना में अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath Scheme Controversy) में फिर से उपद्रव होने की आशंका जताई है. इसके लिए पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने भी सभी थानों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किया है.

10. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास का बयान- 'कल से अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह'
अग्निपथ योजना (Agnipath army recruitment plan) के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र सोमवार को अग्नीपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह करेंगे. सत्याग्रह के दौरान लोगों को अग्निपथ योजना की कमियों को बताने की तैयारी की गयी है.

1. उपचुनाव में अग्निपथ योजना का नहीं पड़ा प्रभाव, लोकसभा की 2 सीटों पर जीत से भाजपा में उत्साह
देश में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल (Agnipath scheme protest ) के बीच उप चुनाव में बीजेपी को मिली 2 सीट से भाजपा में उत्साह है. पार्टी नेताओं ने कहा विपक्ष भ्रम फैला रहा है. युवाओं ने वोट देकर अग्निपथ योजना पर मुहर लगाने का काम किया है. पढ़ें पूरी खबर..

2. खेत बेचकर इलाज करा रहे नालंदा के शिक्षक से साइबर ठगी, एक्टर सोनू सूद का मैनेजर बनकर उड़ाई रकम
नालंदा में एक शिक्षक को साइबर ठगों ने ठग (cyber Fraud with teacher in Nalanda) लिया. नालंदा के इस शिक्षक को अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगना महंगा पड़ गया. सोनू सूद के मैनेजर बन कर साइबर ठगों ने कॉल कर युवक के बैंक अकाउंट को खाली कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

3. दबंगों ने दीवार घेरकर बंद कराया रास्ता, मकान में 20 दिनों से कैद हैं 7 मवेशी
रोहतास में भूमि विवाद (Land Dispute In Rohtas) को लेकर दबंगों ने एक मकान का एकात्र रास्ता दीवार घेरकर बंद करा दिया है. मकान के अंदर पिछले 20 दिनों से घोड़ा सहित सात मवेशी कैद हैं. उसी मकान में आंगनबाड़ी केन्द्र भी संचालित था. रास्त बंद होने के कारण केन्द्र को बंद कर दिया गया है. पीड़ित पशुपालक का आरोप है कि यह सब दबंगों ने थानाध्यक्ष की शह पर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

4. लूट का खेल: डेहरी नगर परिषद में पौने दो करोड़ का घोटाला, EO के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने खोला मोर्चा
रोहतास के डेहरी नगर परिषद में लूट (Loot in Dehri Municipal Council of Rohtas) का खेल जारी है. इस लूट के सूत्रधार नगर परिषद के ईओ बताये जा रहे हैं. वार्ड पार्षद संजीत सिंह ने ईओ कुमार ऋत्विक के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का गम्भीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

5. एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाने वालों में संलिप्त नक्सली गिरफ्तार, चीनी AK-56 भी बरामद
गया में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की ज्वाइंट कार्रवाई (Joint action of police and military force In Gaya) में नक्सली अशोक भोक्ता गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार नक्सली पर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस ने नक्सली के पास से चाइना निर्मित हथियार बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर..

6. VIDEO: ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या, CCTV में दहला देने वाली वारदात
वैशाली में लूट और हत्या (Murder In Vaishali) की खौफनाक तस्वीर सामने आई है. अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान उसके मालिक गोली मारकर हत्या कर दी. डराने वाली पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

7. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने RJD छोड़ी, बोलीं- 'मैं अभी किसी भी दल में नहीं'
पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी ने राजद छोड़ने का इशारा (Hina Shahab Hints to Leave RJD) दिया है. उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि- 'अभी हम बिल्कुल न्यूट्रल हैं, किसी भी पार्टी में नहीं हैं. पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं, उसके बाद ही कोई फैसला लूंगी'. इनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है.

8. अग्निपथ योजना युवाओं के साथ विश्वासघात, फौरन इसे वापस ले सरकार- कन्हैया कुमार
पटना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अग्निपथ योजना (Kanhaiya Kumar statement on Agneepath scheme) को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को सेना में चार साल की नौकरी की योजना तुरंत वापस ले लेना चाहिए.

9. अग्निपथ योजना के विरोध में हो सकता है पटना में उपद्रव, IB ने जारी किया अलर्ट
IB ने पटना में अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath Scheme Controversy) में फिर से उपद्रव होने की आशंका जताई है. इसके लिए पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने भी सभी थानों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किया है.

10. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास का बयान- 'कल से अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह'
अग्निपथ योजना (Agnipath army recruitment plan) के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र सोमवार को अग्नीपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह करेंगे. सत्याग्रह के दौरान लोगों को अग्निपथ योजना की कमियों को बताने की तैयारी की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.