1. बिहार में 13 जिलों के डीएम का तबादला, 5 जिलों के एसपी का भी ट्रांसफर
बिहार में 13 जिलों के डीएम का तबादला (Transfer of DM of 13 districts in Bihar) हुआ है. इसके साथ ही लखीसराय सहित पांच जिलों के एसपी का भी स्थानांतरण किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार बेगूसराय, भोजपुर, मधुबनी, भोजपुर, अररिया, किशनगंज, नवादा, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद, बांका, शिवहर और वैशाली में नए डीएम की तैनाती की गई है. वहीं लखीसराय, मधुबनी, अरवल, बांका और नवादा के एसपी का भी तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की ओर से देर रात अधिसूचना जारी की गई है. वहीं मधुबनी के डीएम अमित कुमार को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में तबादला किया गया है.
2. 'CAA-NRC पर हमारा स्टैंड स्पष्ट, RJD हमेशा इसका विरोध करता रहेगा'
राष्ट्रीय जनता दल विधायक सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) शनिवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर पहले ही जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) ने सदन में सरकार को समर्थन दे दिया है. बावजूद इसके उनके नेता कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी पर हमारा स्टैंड स्पष्ट है. राष्ट्रीय जनता दल हमेशा इसका विरोध करता रहेगा.
3. HAM अध्यक्ष संतोष सुमन का RJD पर हमला- ' तेजस्वी जंगलराज का रिपोर्ट कार्ड भी करें पेश'
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन (Jitan Ram Manjhi Son Santosh Kumar Suman) का पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव द्वारा सरकार को लेकर रिपोर्ट कार्ड पेश किए जाने पर उन पर हमला बोला है.
4. मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की लूटपाट के दौरान हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की लूटपाट के दौरान हत्या (Bank Staff murdered during robbery in Muzaffarpur) कर दी गई. जिले के करजा थाना क्षेत्र के रेपुरा हाई स्कूल के पास बीती रात अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी. मृतक युवक एक निजी बैंक में कार्यरत था. वहीं, इस घटना से नाराज लोगों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा. डीएसपी (पश्चिमी) अभिषेक आनंद ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.
5. स्वर्ण व्यवसायी पंकज हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, लूटपाट का विरोध करने पर मारी थी गोली
बिहार के वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा (Gold businessman murder case exposed in Vaishali) हो गया है. पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी पंकज हत्याकांड (gold businessman pankaj murder case) में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. महनार एसडीपीओ एसके पंजियार ने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारी थी. जिसके बाद इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गई थी.
6. VIDEO : फ्लाइओवर को किया ब्लॉक.. फिर काटा केक.. और उसके बाद दनादन फायरिंग
राजधानी पटना की सड़कों पर घटी एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जो सरकार के सुशासन के दावे की हवा निकालने के लिए काफी है. इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि किस तरीके से पटना के युवाओं में पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है. वे अपनी मनमानी कर खुलेआम कानून को चुनौती दे रहे हैं. पटना एम्स एलिवेटेड पर गोलियों की ठांय-ठांय (Firing at Patna AIIMS Elevated) के बीच मनाई गई बर्थडे पार्टी (Birthday celebration by jamming road in Patna) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
7. पटना में नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीनों आरोपी गिरफ्तार
राजधानी पटना में नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Molestation with dancer in Patna) की घटना सामने आई है. स्टेज पर गीत गाकर दूसरों का मनोरंजन करने वाली युवती के साथ तीन युवकों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया है कि मामले में तीनों आरोपियों को एक देसी कट्टा और तीन गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
8. बगहा में दो बाइक की टक्कर, हादसे में बैंक कर्मी की मौत
पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में (Accident In Bagaha) दो बाइक में आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक सवार को काफी चोटें आई है. मृतक युवक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज निवासी अखिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह बगहा स्थित निजी बैंक (फिन केयर) में बतौर सीनियर मैनेजर कार्यरत थे. वहीं, घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जीएमसीएच बेतिया (GMCH Bettiah) रेफर किया गया है.
9. 3 लोगों के साथ शराब पीकर हंगामा कर रहे थे जिला परिषद सदस्य.. पहुंच गए जेल
बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर सख्त कानून लागू है. लेकिन इस कानून का मखौल कोई और नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि ही उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने नशे की हालत में एक जिला परिषद सदस्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (Three Arrested For Consuming Alcohol In Samastipur) किया है. बताया जाता है कि विभूतिपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-39 से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राम को मद्य निषेध विभाग ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुवन गांव से बीती रात शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया है.
10. बिहार में 31.3% मां को बेटे की तम्मना, केवल 1.9% को ही चाहिए बेटी
एक तरफ जहां केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) का नारा बुलंद किया जाता है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार में बेटे की चाह महिलाओं में ज्यादा है. 31.3% महिलाएं चाहती हैं कि उनकी संतान बेटा ही हो. मामले में बिहार में 31.3% महिलाएं बेटे की तम्मना (Desire For Son is More Among Women in Bihar) रखती हैं, जबकि 22% ऐसे पुरुष हैं जो ऐसी तमन्ना रखते हैं. दरअसल, यह खुलासा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे फाइव के पांचवें राउंड के आंकड़ों में हुआ है, जिनका सर्वे जुलाई 2019 से फरवरी 2020 के बीच किया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP