ETV Bharat / state

RJD ने मांगा 'भूमिहार-ब्राह्मण' का साथ, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - CM Nitish Kumar

बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला (Sanjay Tiger attacks Tejashwi Yadav) है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आजकल बगुला भगत बने हुए हैं और ए टू जेड की राजनीति करने का ढोंग रच रहे हैं. एक समय इनके पिता ने 'भूराबाल साफ करो' का नारा दिया था. वहीं सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण का भी आरजेडी ने विरोध किया था.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : May 3, 2022, 7:03 PM IST

1.RJD ने मांगा 'भूमिहार-ब्राह्मण' का साथ तो बोली BJP- 'बगुला भगत बन रहे हैं तेजस्वी.. कुछ भी लोग भूले नहीं'
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला (Sanjay Tiger attacks Tejashwi Yadav) है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आजकल बगुला भगत बने हुए हैं और ए टू जेड की राजनीति करने का ढोंग रच रहे हैं. एक समय इनके पिता ने 'भूराबाल साफ करो' का नारा दिया था. वहीं सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण का भी आरजेडी ने विरोध किया था.


2.गया में नमाज अदा कर लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, सुपौल में 5 नमाजियों को कार ने रौंदा
बिहार में ईद (EID in bihar) की खुशियां कई जगहों पर मातम में बदल गई. सुपौल और गया में हुए सड़क हादसों ने ईद का रंग फीका कर दिया. गया में एक शिक्षक की मौत हो गई वहीं सुपौल में कार की चपेट में आने से 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.


3.अंतर्कलह से परेशान JDU को अब नीतीश कुमार के चेहरे का ही सहारा!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के चेहरे का प्रयोग पहले भी जेडीयू बड़े स्तर पर करती रही है. लेकिन पार्टी के अंदर जिस प्रकार से अंतर्कलह बढ़ रहा है, उसके बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि जेडीयू के बैनर पोस्टर पर अब केवल नीतीश कुमार की ही फोटो (Only CM Nitish photo display in JDU banner poster) रहेगी. जिसे जेडीयू की पार्टी को टूट से बचाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..
4.तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी, कहा- भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा
भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (Bhumihar Brahmin Ekta Manch) की ओर से आयोजित परशुराम जयंती समारोह (Parshuram Jayanti Celebrations) को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि गलती हर किसी से होती है, उस गलती को सुधारने का मौका मिलना चाहिए. मुझ पर आप लोग भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा.


5.वाकई में धुआं-धुआं कर दिया.. देखिए किस तरह बिहार में रायफल से शादी में मचाया 'गर्दा'
मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल (Harsh firing video goes viral) हो रहा है. पिस्टल और राइफल से एक पार्टी में डीजे डांस के दौरान फायरिंग का वीडियो सामने आने से पुलिस प्रशासन भी सकते में है. पढ़ें पूरी खबर..
6.सीतामढ़ी में हल्की बारिश से आई बाढ़, नेपाल से निकलने वाली हरदी नदी में उफान
भीषण गर्मी के इस दौर में अगर कहीं बाढ़ आ जाए तो चौंकना स्वाभाविक है. भारत नेपाल सीमा पर सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड क्षेत्र (Parihar Block Area of Sitamarhi) में सोमवार को अचानक नेपाल से निकलने वाली हरदी नदी में बाढ़ आ गई. नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया कि पानी सड़कों से उफनकर बहने लगा है. पढ़ें ये रिपोर्ट..


7.गया के 'बर्ड लवर' रंजन ने पेश की मिसाल, रोज 250 फीट ऊंची पहाड़ी चढ़ पक्षियों को डालते हैं दाना
बिहार के गया में एक युवक को पक्षियों (unique bird lover) से इस कदर प्रेम है कि वह उनके आशियाने के लिए खुद कई तरह की परेशानी उठाने से भी परहेज नहीं करता है. रोज युवक सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ी चढ़ता है. इस दौरान उसके हाथों में पानी का गैलेन और पक्षियों का दाना रहता है. चिलचिलाती हुई गर्मी में इस युवक के जज्बे को देख सभी कह रहे हैं वाह क्या बात है..
8.पटना में विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दानापुर इलाके में पुलिस ने की कार्रवाई
राजधानी पटना के शाहपुर थाना इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 620 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया (Three Liquor Smuggler Arrested In Patna) है. वहीं, इस दौरान गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया. पढ़िए पूरी खबर...


9.जमुई में ऑटो चालक का लावारिस शव मिला, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
जमुई में ऑटो चालक का शव मिला (Auto Driver Dead Body Found) है. मृतक के भाई का आरोप है कि ससुराल वालों ने साली की शादी में निमंत्रण देकर बुलाया था. जिसके बाद से वह लापता था. इस मामले में ससुराल पक्ष के दस लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पढ़ें पूरी खबर...
10.Crime In Saharsa: सहरसा में थाने के पास ही बेखौफ अपराधियों ने युवक को भून डाला
सहरसा के सौरबाजार थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने थाने के पास ही एक युवक की गोली मारकर (Youth Shot Dead In Saharsa) हत्या कर दी. अपराधियों ने युवक को 7 गोलियां मारी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

1.RJD ने मांगा 'भूमिहार-ब्राह्मण' का साथ तो बोली BJP- 'बगुला भगत बन रहे हैं तेजस्वी.. कुछ भी लोग भूले नहीं'
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला (Sanjay Tiger attacks Tejashwi Yadav) है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आजकल बगुला भगत बने हुए हैं और ए टू जेड की राजनीति करने का ढोंग रच रहे हैं. एक समय इनके पिता ने 'भूराबाल साफ करो' का नारा दिया था. वहीं सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण का भी आरजेडी ने विरोध किया था.


2.गया में नमाज अदा कर लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, सुपौल में 5 नमाजियों को कार ने रौंदा
बिहार में ईद (EID in bihar) की खुशियां कई जगहों पर मातम में बदल गई. सुपौल और गया में हुए सड़क हादसों ने ईद का रंग फीका कर दिया. गया में एक शिक्षक की मौत हो गई वहीं सुपौल में कार की चपेट में आने से 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.


3.अंतर्कलह से परेशान JDU को अब नीतीश कुमार के चेहरे का ही सहारा!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के चेहरे का प्रयोग पहले भी जेडीयू बड़े स्तर पर करती रही है. लेकिन पार्टी के अंदर जिस प्रकार से अंतर्कलह बढ़ रहा है, उसके बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि जेडीयू के बैनर पोस्टर पर अब केवल नीतीश कुमार की ही फोटो (Only CM Nitish photo display in JDU banner poster) रहेगी. जिसे जेडीयू की पार्टी को टूट से बचाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..
4.तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी, कहा- भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा
भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (Bhumihar Brahmin Ekta Manch) की ओर से आयोजित परशुराम जयंती समारोह (Parshuram Jayanti Celebrations) को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि गलती हर किसी से होती है, उस गलती को सुधारने का मौका मिलना चाहिए. मुझ पर आप लोग भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा.


5.वाकई में धुआं-धुआं कर दिया.. देखिए किस तरह बिहार में रायफल से शादी में मचाया 'गर्दा'
मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल (Harsh firing video goes viral) हो रहा है. पिस्टल और राइफल से एक पार्टी में डीजे डांस के दौरान फायरिंग का वीडियो सामने आने से पुलिस प्रशासन भी सकते में है. पढ़ें पूरी खबर..
6.सीतामढ़ी में हल्की बारिश से आई बाढ़, नेपाल से निकलने वाली हरदी नदी में उफान
भीषण गर्मी के इस दौर में अगर कहीं बाढ़ आ जाए तो चौंकना स्वाभाविक है. भारत नेपाल सीमा पर सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड क्षेत्र (Parihar Block Area of Sitamarhi) में सोमवार को अचानक नेपाल से निकलने वाली हरदी नदी में बाढ़ आ गई. नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया कि पानी सड़कों से उफनकर बहने लगा है. पढ़ें ये रिपोर्ट..


7.गया के 'बर्ड लवर' रंजन ने पेश की मिसाल, रोज 250 फीट ऊंची पहाड़ी चढ़ पक्षियों को डालते हैं दाना
बिहार के गया में एक युवक को पक्षियों (unique bird lover) से इस कदर प्रेम है कि वह उनके आशियाने के लिए खुद कई तरह की परेशानी उठाने से भी परहेज नहीं करता है. रोज युवक सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ी चढ़ता है. इस दौरान उसके हाथों में पानी का गैलेन और पक्षियों का दाना रहता है. चिलचिलाती हुई गर्मी में इस युवक के जज्बे को देख सभी कह रहे हैं वाह क्या बात है..
8.पटना में विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दानापुर इलाके में पुलिस ने की कार्रवाई
राजधानी पटना के शाहपुर थाना इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 620 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया (Three Liquor Smuggler Arrested In Patna) है. वहीं, इस दौरान गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया. पढ़िए पूरी खबर...


9.जमुई में ऑटो चालक का लावारिस शव मिला, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
जमुई में ऑटो चालक का शव मिला (Auto Driver Dead Body Found) है. मृतक के भाई का आरोप है कि ससुराल वालों ने साली की शादी में निमंत्रण देकर बुलाया था. जिसके बाद से वह लापता था. इस मामले में ससुराल पक्ष के दस लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पढ़ें पूरी खबर...
10.Crime In Saharsa: सहरसा में थाने के पास ही बेखौफ अपराधियों ने युवक को भून डाला
सहरसा के सौरबाजार थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने थाने के पास ही एक युवक की गोली मारकर (Youth Shot Dead In Saharsa) हत्या कर दी. अपराधियों ने युवक को 7 गोलियां मारी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.