ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - मुंगेर में हाईटेक हुई यातायात पुलिस

मांझी के बयान पर एनडीए में घमासान, राजद का दावा- नए वर्ष में होगा खेला. अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में 'द ग्रेट खली' से बुलवाए डायलॉग, 'हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला'. पढ़ें पूरी खबर.....

ं
top ten news of bihar
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 5:11 PM IST

मांझी के बयान पर एनडीए में घमासान, राजद का दावा- नए वर्ष में होगा खेला

जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों पर विवादित बयान (Manjhi Statement on Brahmins) पर एनडीए में घमासान मचा है. अब इस मुद्दे पर राजद ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, जिस तरह से बार-बार मांझी का अपमान हो रहा है, मांझी चुप नहीं बैठेंगे. नए साल में खेला हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

BJP विधायक को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा, चुल्लू भर पानी में डूबने की नसीहत तक दे डाली

वैशाली जिले में लोगों ने बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रोशन का विरोध (Villagers protest BJP MLA Lakhendra Kumar) किया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उन्हें मौके से खदेड़ भी दिया. आक्रोशित लोगों ने स्थानीय विधायक को चुल्लू भर पानी में डूबने की सलाह तक दे डाली. आखिर क्या है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर..

बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

पटना में बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने हाथों में लेकर प्रदर्शन (STET Passed Teacher Candidates Protest) किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से शीघ्र नियुक्ति की मांग की.

अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में 'द ग्रेट खली' से बुलवाए डायलॉग, 'हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला'

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और द ग्रेट खली (Akshara Singh and The Great Khali) धनबाद में आयोजित एक डीलर मीट में मिले थे.स्टेज पर अक्षरा से खली को भोजपुरी में रोमांटिक डायलॉग बुलवाया, जो खूब वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले खबरदार! मुंगेर में हाईटेक हुई यातायात पुलिस

मुंगेरः बिहार में यातायात पुलिस अब आधुनिक संसाधनों से लैस हो गई है. बॉडी वॉर्न कैमरा (Body Worn Camera) और ई-चालान मशीन के साथ वह सड़कों पर निगरानी के लिए उतर चुकी है. वहीं, बिहार के मुंगेर में भी ट्रैफिक पुलिस हाईटेक (High Tech Traffic Police In Munger) हो गई है. नियम के विरुद्ध वाहन चलाने वालों का पारदर्शिता के साथ चालान काटा जा रहा है. इस संसाधन से लैस होने के बाद पुलिस को बेवजह वाहन चालकों के आरोपों से निजात भी मिलेगी.

प्रेमिका के NO से हैवान बना प्रेमी... रात में घर से उठाकर ले गया... नहीं मानी बात तो दिए करंट के झटके

औरंगाबाद से एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसमें प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका को यातना (Boyfriend Tortures Girlfriend In Aurangabad) देने की सारी हदें पार कर दीं. लड़की की गुनाह बस इतना था कि उसने शादी से पहले प्रेमी के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार
पटना हाईकोर्ट के जिस एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को निगरानी की टीम ने 8 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, उसके ठिकानों पर छापेमारी जारी है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले पटना हाई कोर्ट के आरोपी एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर राजेश कुमार के आवास पर रेड ( Vigilance Raid on executive engineer house in patna ) चल रही है.

HAM की धमकी पर बोले मंत्री नीरज सिंह बबलू- 'NDA सरकार गई तो मांझी के बेटे का क्या होगा?'
मांझी के बयान को लेकर एनडीए में एक दूसरे पर तल्ख बयानों की झड़ी लग गई है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Leader Danish Rizwan) के 4 विधायकों के वापसी वाले बयान का जवाब नीरज बबलू ने कुछ इस तरह दिया.

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर, राजगीर नेचर सफारी में 38 पदों के सृजन की स्वीकृति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर (14 agendas Passed in Nitish cabinet meetin) लगी है. राजगीर नेचर सफारी में स्थायी और अस्थायी पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है, वहीं अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया के देवर ने तलवार से काटा कान, गंभीर रूप से जख्मी
मरुई पंचायत में चुनावी रंजिश के लेकर एक मुखिया के देवर ने एक व्यक्ति का तलवार से कान काट दिया. घटना के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मांझी के बयान पर एनडीए में घमासान, राजद का दावा- नए वर्ष में होगा खेला

जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों पर विवादित बयान (Manjhi Statement on Brahmins) पर एनडीए में घमासान मचा है. अब इस मुद्दे पर राजद ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, जिस तरह से बार-बार मांझी का अपमान हो रहा है, मांझी चुप नहीं बैठेंगे. नए साल में खेला हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

BJP विधायक को आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा, चुल्लू भर पानी में डूबने की नसीहत तक दे डाली

वैशाली जिले में लोगों ने बीजेपी विधायक लखेंद्र कुमार रोशन का विरोध (Villagers protest BJP MLA Lakhendra Kumar) किया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उन्हें मौके से खदेड़ भी दिया. आक्रोशित लोगों ने स्थानीय विधायक को चुल्लू भर पानी में डूबने की सलाह तक दे डाली. आखिर क्या है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर..

बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

पटना में बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने हाथों में लेकर प्रदर्शन (STET Passed Teacher Candidates Protest) किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से शीघ्र नियुक्ति की मांग की.

अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में 'द ग्रेट खली' से बुलवाए डायलॉग, 'हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला'

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और द ग्रेट खली (Akshara Singh and The Great Khali) धनबाद में आयोजित एक डीलर मीट में मिले थे.स्टेज पर अक्षरा से खली को भोजपुरी में रोमांटिक डायलॉग बुलवाया, जो खूब वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले खबरदार! मुंगेर में हाईटेक हुई यातायात पुलिस

मुंगेरः बिहार में यातायात पुलिस अब आधुनिक संसाधनों से लैस हो गई है. बॉडी वॉर्न कैमरा (Body Worn Camera) और ई-चालान मशीन के साथ वह सड़कों पर निगरानी के लिए उतर चुकी है. वहीं, बिहार के मुंगेर में भी ट्रैफिक पुलिस हाईटेक (High Tech Traffic Police In Munger) हो गई है. नियम के विरुद्ध वाहन चलाने वालों का पारदर्शिता के साथ चालान काटा जा रहा है. इस संसाधन से लैस होने के बाद पुलिस को बेवजह वाहन चालकों के आरोपों से निजात भी मिलेगी.

प्रेमिका के NO से हैवान बना प्रेमी... रात में घर से उठाकर ले गया... नहीं मानी बात तो दिए करंट के झटके

औरंगाबाद से एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसमें प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका को यातना (Boyfriend Tortures Girlfriend In Aurangabad) देने की सारी हदें पार कर दीं. लड़की की गुनाह बस इतना था कि उसने शादी से पहले प्रेमी के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार
पटना हाईकोर्ट के जिस एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को निगरानी की टीम ने 8 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, उसके ठिकानों पर छापेमारी जारी है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले पटना हाई कोर्ट के आरोपी एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर राजेश कुमार के आवास पर रेड ( Vigilance Raid on executive engineer house in patna ) चल रही है.

HAM की धमकी पर बोले मंत्री नीरज सिंह बबलू- 'NDA सरकार गई तो मांझी के बेटे का क्या होगा?'
मांझी के बयान को लेकर एनडीए में एक दूसरे पर तल्ख बयानों की झड़ी लग गई है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Leader Danish Rizwan) के 4 विधायकों के वापसी वाले बयान का जवाब नीरज बबलू ने कुछ इस तरह दिया.

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर, राजगीर नेचर सफारी में 38 पदों के सृजन की स्वीकृति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर (14 agendas Passed in Nitish cabinet meetin) लगी है. राजगीर नेचर सफारी में स्थायी और अस्थायी पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है, वहीं अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया के देवर ने तलवार से काटा कान, गंभीर रूप से जख्मी
मरुई पंचायत में चुनावी रंजिश के लेकर एक मुखिया के देवर ने एक व्यक्ति का तलवार से कान काट दिया. घटना के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.