ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar top ten news

पटना में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण अब लोग एक जगह से दूसरी जगह पलायन (Migration) करने को मजबूर हैं. दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में गंगा ने अपनी जगह बना ली है. सभी का घर अब पूरी तरह ढह चुका है. देखें रिपोर्ट..

TOP 10 @9 PM
TOP 10 @9 PM
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 9:16 PM IST

  1. गंगा की चपेट में आया आशियाना, मवेशियों संग पलायन को मजबूर हुए लोग, 1500 बाढ़ पीड़ित फंसे
    पटना में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण अब लोग एक जगह से दूसरी जगह पलायन (Migration) करने को मजबूर हैं. दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में गंगा ने अपनी जगह बना ली है. सभी का घर अब पूरी तरह ढह चुका है. देखें रिपोर्ट..
  2. VIDEO: दियारा की महिलाएं गा रही 'शांत हो जाइं हे गंगा मइया...'
    बिहार में गंगा उफान (Ganga Water Level) पर है. दियारा के इलाके पानी में डूबे हुए हैं. ऐसे में पटना में महिलाओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना की और गीत गाकर मां गंगा (Songs of Ganga Maiya) से शांत हो जाने की प्रार्थना की. पढ़ें पूरी खबर..
  3. हर साल बहा ले जाती है बाढ़... बचाने के लिए ये है सरकार का मास्टर प्लान
    बिहार में बाढ़ से तबाही (Bihar Flood) और उसके बाद मचे चीख पुकार, कंद्रन से किसी की भी आंखें भर जाए. इस बार भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. लेकिन सवाल उठता है कि हर साल की तबाही को रोकने के लिए आखिर क्या किया जा रहा है या यूं कहे कि आखिर अब तक कुछ क्यों नहीं किया गया. पढ़ें पूरी खबर..
  4. हाल-ए-मुजफ्फरपुर: न बाढ़ आया न बांध टूटा, फिर भी डूब गई 'स्मार्ट सिटी'
    मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बिना बाढ़ के बाढ़ सा नजारा दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि बारिश के पानी में शहर तैर रहा है. घर से लेकर दुकानों में पानी प्रवेश कर गया है. कई इलाके ऐसे हैं जहां कमर तक पानी भरा है.
  5. तेजस्वी ने युवाओं में भरा उत्साह- 'अपने सकारात्मक ऊर्जा को समाज और राष्ट्र की सेवा में लगाएं'
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं से अपील की है कि वे अपने उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग समाज और राष्ट्र सेवा में करें.
  6. क्या RJD के साथ गठबंधन कर बिहार में सरकार बनाने की तैयारी में है JDU? नीतीश के सांसद ने दिया ये जवाब
    जेडीयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ( Chandeshwar Prasad Chandravanshi) ने साफ किया है कि आरजेडी के साथ निकट भविष्य में कोई गठबंधन नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन कई सालों से है और आगे भी बना रहेगा. कई मुद्दों पर हमारी राय जरूर अलग है, लेकिन हम किसी भी नए सियासी समीकरण के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
  7. बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021: शुक्रवार को 276 केंद्रों पर होगा पेपर, 1.36 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
    बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 (Bihar BED CET 2021) का आयोजन शुक्रवार को होगा. बीएड कॉलेजों के 34 हजार सीटों के लिए होने वाली परीक्षा में 1,36,772 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हो इसके लिए तैयारी कर ली गई है.
  8. 20 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ी गई CDPO, गिरफ्तार होकर भी लगाती रही ठहाके
    भोजपुर में विजिलेंस की टीम (Vigilance team) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूस (Bribe) लेते तरारी प्रखंड की महिला सीडीपीओ (CDPO) को गिरफ्तार किया है. पढ़ें रिपोर्ट..
  9. CPWD ठेकेदार को गोली मारने वाले 2 गिरफ्तार, भाभी की चेन के लिए लगा दी थी जान की बाजी
    पटना (Patna) में पुलिस ने महिला से चेन छीनने (Chain Snatching) और महिला के देवर को गोली गोली मारने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..
  10. 5 बीघा जमीन के लिए बीवी ने करवाया पति का कत्ल, 2 सगे बेटों ने दिया वारदात को अंजाम
    राजधानी पटना के परसा थाना इलाके में बीते एक अगस्त को दिनदहाड़े बुजर्ग की हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पांच बीघा जमीन के लिए पत्नी और दो सगे बेटों ने ही हत्या की साजिश रची थी. पढ़ें पूरी खबर...

  1. गंगा की चपेट में आया आशियाना, मवेशियों संग पलायन को मजबूर हुए लोग, 1500 बाढ़ पीड़ित फंसे
    पटना में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण अब लोग एक जगह से दूसरी जगह पलायन (Migration) करने को मजबूर हैं. दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में गंगा ने अपनी जगह बना ली है. सभी का घर अब पूरी तरह ढह चुका है. देखें रिपोर्ट..
  2. VIDEO: दियारा की महिलाएं गा रही 'शांत हो जाइं हे गंगा मइया...'
    बिहार में गंगा उफान (Ganga Water Level) पर है. दियारा के इलाके पानी में डूबे हुए हैं. ऐसे में पटना में महिलाओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना की और गीत गाकर मां गंगा (Songs of Ganga Maiya) से शांत हो जाने की प्रार्थना की. पढ़ें पूरी खबर..
  3. हर साल बहा ले जाती है बाढ़... बचाने के लिए ये है सरकार का मास्टर प्लान
    बिहार में बाढ़ से तबाही (Bihar Flood) और उसके बाद मचे चीख पुकार, कंद्रन से किसी की भी आंखें भर जाए. इस बार भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. लेकिन सवाल उठता है कि हर साल की तबाही को रोकने के लिए आखिर क्या किया जा रहा है या यूं कहे कि आखिर अब तक कुछ क्यों नहीं किया गया. पढ़ें पूरी खबर..
  4. हाल-ए-मुजफ्फरपुर: न बाढ़ आया न बांध टूटा, फिर भी डूब गई 'स्मार्ट सिटी'
    मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बिना बाढ़ के बाढ़ सा नजारा दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि बारिश के पानी में शहर तैर रहा है. घर से लेकर दुकानों में पानी प्रवेश कर गया है. कई इलाके ऐसे हैं जहां कमर तक पानी भरा है.
  5. तेजस्वी ने युवाओं में भरा उत्साह- 'अपने सकारात्मक ऊर्जा को समाज और राष्ट्र की सेवा में लगाएं'
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं से अपील की है कि वे अपने उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग समाज और राष्ट्र सेवा में करें.
  6. क्या RJD के साथ गठबंधन कर बिहार में सरकार बनाने की तैयारी में है JDU? नीतीश के सांसद ने दिया ये जवाब
    जेडीयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ( Chandeshwar Prasad Chandravanshi) ने साफ किया है कि आरजेडी के साथ निकट भविष्य में कोई गठबंधन नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन कई सालों से है और आगे भी बना रहेगा. कई मुद्दों पर हमारी राय जरूर अलग है, लेकिन हम किसी भी नए सियासी समीकरण के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
  7. बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021: शुक्रवार को 276 केंद्रों पर होगा पेपर, 1.36 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
    बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 (Bihar BED CET 2021) का आयोजन शुक्रवार को होगा. बीएड कॉलेजों के 34 हजार सीटों के लिए होने वाली परीक्षा में 1,36,772 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हो इसके लिए तैयारी कर ली गई है.
  8. 20 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ी गई CDPO, गिरफ्तार होकर भी लगाती रही ठहाके
    भोजपुर में विजिलेंस की टीम (Vigilance team) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूस (Bribe) लेते तरारी प्रखंड की महिला सीडीपीओ (CDPO) को गिरफ्तार किया है. पढ़ें रिपोर्ट..
  9. CPWD ठेकेदार को गोली मारने वाले 2 गिरफ्तार, भाभी की चेन के लिए लगा दी थी जान की बाजी
    पटना (Patna) में पुलिस ने महिला से चेन छीनने (Chain Snatching) और महिला के देवर को गोली गोली मारने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..
  10. 5 बीघा जमीन के लिए बीवी ने करवाया पति का कत्ल, 2 सगे बेटों ने दिया वारदात को अंजाम
    राजधानी पटना के परसा थाना इलाके में बीते एक अगस्त को दिनदहाड़े बुजर्ग की हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पांच बीघा जमीन के लिए पत्नी और दो सगे बेटों ने ही हत्या की साजिश रची थी. पढ़ें पूरी खबर...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.