ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार न्यूज लाइव

मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में बाढ़ कहर बरपा रहा है. हजारों लोग जिंदगी जीने की जद्दोजहद कर रहे हैं. इधर कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. बिहार में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए आम आदमी के बिहार प्रभारी और आप विधायक संजीव झा पटना पहुंचे हैं. टॉप टेन न्यूज में खबरें और भी हैं...

TOP 10 @5 PM
TOP 10 @5 PM
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 5:11 PM IST

ये रही बिहार की बड़ी खबरें-

  1. तबाही मचा रही बूढ़ी गंडक: सैकड़ों घर डूबे, जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे लोग
    मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के मीनापुर प्रखंड में बूढ़ी गंडक नदी (Burhi Gandak River) से आई बाढ़ (Flood) के चलते तबाही मची है. बाढ़ का पानी रोज नए इलाकों में घुस रहा है. सड़क पर पानी सैलाब की तरह बह रहा है, जिसे लोग जान जोखिम में डालकर पार करने को विवश हैं.
  2. पटना एयरपोर्ट पर फिर उमड़ने लगी यात्रियों की भीड़, बैठने तक की सुविधा नहीं
    कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इस बीच यात्रियों ने बताया कि उन्हें प्लेन के इंतजार में घंटों खड़ा रहना पड़ता है, यहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है.
  3. AAP विधायक संजीव झा पहुंचे पटना, कहा- बिहार में संगठन को मजबूत कर आगामी चुनाव लड़ेगी पार्टी
    आम आदमी पार्टी ( AAP ) के विधायक ( MLA ) सह बिहार प्रभारी ( Bihar Incharge ) संजीव झा ( Sanjeev Jha ) रविवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
  4. पटनाः 'मसौढ़ी अनुमंडल के 50 हजार किसानों को मिल रहा सलाना 6 हजार रुपये', देखें ग्राउंड रिपोर्ट
    केन्द्र की मोदी सरकार (Central Government) किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' चला रही है. जाहिर है योजना का लाभ भी किसानों को मिल रहा है. लेकिन धरातल पर यह योजना कितनी सफल है और किसानों को लाभ मिलने की वास्तविकता क्या है, इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत (Etv Bharat) की टीम पटना के मसौढ़ी के सुधीरचक गांव पहुंचकर पड़ताल की.
  5. जमुई: मंत्री सुमित सिंह ने CISF जवान को दी श्रद्धांजलि, परिवार से बोले- मैं भी आपके घर का ही बेटा
    सीआईएसएफ जवान (CISF Jawan) धीरज कुमार को श्रद्धांजलि देने और परिवार को ढांढस बंधाने के लिए एक-एक कर विधायक (MLA) और मंत्री (Minister) उनके पैतृक आवास खैरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव पहुंच रहे हैं. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से हम विधायक प्रफुल्ल मांझी भी उनके घर पहुंचे.
  6. पटना: 24 को HAM पार्टी का स्थापना दिवस, समारोह की तैयारी में जुटे नेता-कार्यकर्ता
    पूर्व मुख्यमंत्री ( Former Chief Minister ) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) 24 जुलाई को अपना छठा स्थापना दिवस समारोह मनाने की तैयारी में जुटी है. सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पार्टी अपना स्थापना दिवस समारोह मनाएगी.
  7. Darbhanga Flood News: कुछ तो करो सरकार... अब 6 महीने नाव के सहरे कटेगी जिंदगी
    दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लोगों की जिंदगी 6 महीना नाव के सहारे कटती है. चारों तरफ पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और नाव के ही सहारे सथानीय लोग जरुरत का सामान लाते हैं.
  8. Darbhanga Parcel Blast: रिमांड पर लिए गए दोनों आतंकियों को दिल्ली ले गयी NIA
    दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में गिरफ्तार आतंकवादी नासिर और इमरान को एनआईए की टीम रविवार को अपने साथ दिल्ली ले गयी. दोनों आतंकियों को एनआईए कोर्ट ने अगले गुरुवार तक रिमांड पर भेजा है. दूसरी ओर बताया जाता है कि पूछताछ में नासीर ने NIA के समक्ष कई राज उगले हैं.
  9. पटना: बागियों के पार्टी में एंट्री पर JDU ने साधी चुप्पी, प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से किया इनकार
    बिहार विधानसभा चुनाव में कम सीट पाने का मलाल लिए जेडीयू नेता पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी के तहत मंजीत सिंह की पार्टी में वापसी हुई है. हालांकि और भी बागी नेताओं की पार्टी में वापसी के सवाल पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ( JDU State President ) उमेश कुशवाहा ( Umesh Kushwaha ) कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
  10. मंजीत सिंह की 'घर वापसी', तो क्या मान लिया जाए विधानसभा चुनाव के दौरान मंजीत और JDU के बीच मैच फिक्स था!
    गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा सीट ने बिहार का सियासी (Bihar Politics) पारा चढ़ा दिया है. मंजीत सिंह (Manjit Singh) की वजह से भाजपा नेता (BJP Leader) मिथिलेश तिवारी चुनाव हारे थे लेकिन कुछ ही महीने बाद उनको महिमामंडित कर जेडीयू ने वापस बुला लिया गया है.

ये रही बिहार की बड़ी खबरें-

  1. तबाही मचा रही बूढ़ी गंडक: सैकड़ों घर डूबे, जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे लोग
    मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के मीनापुर प्रखंड में बूढ़ी गंडक नदी (Burhi Gandak River) से आई बाढ़ (Flood) के चलते तबाही मची है. बाढ़ का पानी रोज नए इलाकों में घुस रहा है. सड़क पर पानी सैलाब की तरह बह रहा है, जिसे लोग जान जोखिम में डालकर पार करने को विवश हैं.
  2. पटना एयरपोर्ट पर फिर उमड़ने लगी यात्रियों की भीड़, बैठने तक की सुविधा नहीं
    कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इस बीच यात्रियों ने बताया कि उन्हें प्लेन के इंतजार में घंटों खड़ा रहना पड़ता है, यहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है.
  3. AAP विधायक संजीव झा पहुंचे पटना, कहा- बिहार में संगठन को मजबूत कर आगामी चुनाव लड़ेगी पार्टी
    आम आदमी पार्टी ( AAP ) के विधायक ( MLA ) सह बिहार प्रभारी ( Bihar Incharge ) संजीव झा ( Sanjeev Jha ) रविवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
  4. पटनाः 'मसौढ़ी अनुमंडल के 50 हजार किसानों को मिल रहा सलाना 6 हजार रुपये', देखें ग्राउंड रिपोर्ट
    केन्द्र की मोदी सरकार (Central Government) किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' चला रही है. जाहिर है योजना का लाभ भी किसानों को मिल रहा है. लेकिन धरातल पर यह योजना कितनी सफल है और किसानों को लाभ मिलने की वास्तविकता क्या है, इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत (Etv Bharat) की टीम पटना के मसौढ़ी के सुधीरचक गांव पहुंचकर पड़ताल की.
  5. जमुई: मंत्री सुमित सिंह ने CISF जवान को दी श्रद्धांजलि, परिवार से बोले- मैं भी आपके घर का ही बेटा
    सीआईएसएफ जवान (CISF Jawan) धीरज कुमार को श्रद्धांजलि देने और परिवार को ढांढस बंधाने के लिए एक-एक कर विधायक (MLA) और मंत्री (Minister) उनके पैतृक आवास खैरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव पहुंच रहे हैं. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से हम विधायक प्रफुल्ल मांझी भी उनके घर पहुंचे.
  6. पटना: 24 को HAM पार्टी का स्थापना दिवस, समारोह की तैयारी में जुटे नेता-कार्यकर्ता
    पूर्व मुख्यमंत्री ( Former Chief Minister ) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) 24 जुलाई को अपना छठा स्थापना दिवस समारोह मनाने की तैयारी में जुटी है. सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पार्टी अपना स्थापना दिवस समारोह मनाएगी.
  7. Darbhanga Flood News: कुछ तो करो सरकार... अब 6 महीने नाव के सहरे कटेगी जिंदगी
    दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लोगों की जिंदगी 6 महीना नाव के सहारे कटती है. चारों तरफ पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और नाव के ही सहारे सथानीय लोग जरुरत का सामान लाते हैं.
  8. Darbhanga Parcel Blast: रिमांड पर लिए गए दोनों आतंकियों को दिल्ली ले गयी NIA
    दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में गिरफ्तार आतंकवादी नासिर और इमरान को एनआईए की टीम रविवार को अपने साथ दिल्ली ले गयी. दोनों आतंकियों को एनआईए कोर्ट ने अगले गुरुवार तक रिमांड पर भेजा है. दूसरी ओर बताया जाता है कि पूछताछ में नासीर ने NIA के समक्ष कई राज उगले हैं.
  9. पटना: बागियों के पार्टी में एंट्री पर JDU ने साधी चुप्पी, प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से किया इनकार
    बिहार विधानसभा चुनाव में कम सीट पाने का मलाल लिए जेडीयू नेता पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी के तहत मंजीत सिंह की पार्टी में वापसी हुई है. हालांकि और भी बागी नेताओं की पार्टी में वापसी के सवाल पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ( JDU State President ) उमेश कुशवाहा ( Umesh Kushwaha ) कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
  10. मंजीत सिंह की 'घर वापसी', तो क्या मान लिया जाए विधानसभा चुनाव के दौरान मंजीत और JDU के बीच मैच फिक्स था!
    गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा सीट ने बिहार का सियासी (Bihar Politics) पारा चढ़ा दिया है. मंजीत सिंह (Manjit Singh) की वजह से भाजपा नेता (BJP Leader) मिथिलेश तिवारी चुनाव हारे थे लेकिन कुछ ही महीने बाद उनको महिमामंडित कर जेडीयू ने वापस बुला लिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.