- बिहार में आज से अनलॉक-1 आरंभ
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए आज यानि 9 जून से पूरे बिहार में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. लेकिन अभी कुछ पाबंदी जारी रखने का फैसला लिया गया है. शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में पाबंदियों में छूट देने का फैसला लिया गया है. बता दें कि आज से 15 जून तक एक सप्ताह के लिए अनलॉक-1 के प्रावधान प्रभावी हो जाएंगे. - विजय कुमार सिन्हा का निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा समितियों की बैठक में सभापतियों को आज से बैठक की तैयारी करने का निर्देश दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने एक दिन में 7 से 8 समितियों की बैठक एक-दूसरे से निश्चित समय के अंतराल पर करने का भी निर्देश दिया है ताकि एक ही समय में काफी भीड़-भाड़ की स्थिति न हो. - आज कुवैत की 3 दिन की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के तरीके तलाशने के लिए आज तीन दिवसीय यात्रा पर कुवैत जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कुवैती अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा के लिए लिखा संदेश भी ले जाएंगे. - महाराणा प्रताप की जयंती आज
महाराणा प्रताप का जन्म सोलहवीं शताब्दी में वीरों की भूमि कहे जाने वाले राजस्थान में हुआ था. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ में हुआ था. - भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि आज
आज बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. 9 जून 1900 को जेल बिरसा मुंडा का निधन हुआ था. अंग्रेजों ने उनके शव को कोकर और लालपुर के बीच डिस्टलरी पुल के पास दफनाया था. - आज से खुली एप्लीकेशन फॉर्म के लिये करेक्शन विंडो
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित होगी. इससे पहले परीक्षा की तारीख 15 जून थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इसे 15 जून से बढ़ाकर 11 जुलाई कर दिया गया है. परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड 1 जुलाई को जारी किया जाएगा. वहीं एप्लीकेशन फॉर्म के लिये करेक्शन विंडो आज यानि 9 जून से 10 जून तक खुली रहेगी. - सूबे में लगातार कम रहे कोरोना के मामले
बिहार में कोरोना ( Corona in Bihar ) की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी होने लगी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 711 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,010 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 34 संक्रमितों की मौत हुई है. - ब्लैक फंगस से बिगड़े हालत पर नजर
बिहार में ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. फंगस का इलाज कर रहे अस्पतालों में जरूरी दवाओं की कमी ने चिंता बढ़ा दी है. पटना एम्स में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को पिछले कुछ दिनों से लाइपोसोमल एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन का डोज नहीं लग पा रहा है. ऐसे में जान जाने का खतरा हर पल है. आज भी हमारी ब्लैक फंगस से निजात के प्रयासों पर नजर बनी रहेगी. - मौसम पर बनी रहेगी नजर
मौसम विभाग ( Meteorological Department ) ने बिहार के 7 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के नालंदा, नवादा, सिवान, पटना, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आने वाले अगले दो से तीन घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही बिहार के अन्य हिस्सों के मौसम पर भी हमारी नजर बनी रहेगी. - स्पेशल ट्रेन के परिचालन में वृद्धि
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तौर से आरक्षित हैं और यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. बात दें कि आज इस ट्रेनों में फेरों में वृद्धि की गई है. जो कुछ इस प्रकार है - 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन, 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन और 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - ब्लैक फंगस
आज से पूरे बिहार में लॉकडाउन खत्म हो कर दिया गया है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा समितियों की बैठक में सभापतियों को आज से बैठक की तैयारी करने का निर्देश दिया.
bihar news today
- बिहार में आज से अनलॉक-1 आरंभ
कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए आज यानि 9 जून से पूरे बिहार में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. लेकिन अभी कुछ पाबंदी जारी रखने का फैसला लिया गया है. शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में पाबंदियों में छूट देने का फैसला लिया गया है. बता दें कि आज से 15 जून तक एक सप्ताह के लिए अनलॉक-1 के प्रावधान प्रभावी हो जाएंगे. - विजय कुमार सिन्हा का निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा समितियों की बैठक में सभापतियों को आज से बैठक की तैयारी करने का निर्देश दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने एक दिन में 7 से 8 समितियों की बैठक एक-दूसरे से निश्चित समय के अंतराल पर करने का भी निर्देश दिया है ताकि एक ही समय में काफी भीड़-भाड़ की स्थिति न हो. - आज कुवैत की 3 दिन की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के तरीके तलाशने के लिए आज तीन दिवसीय यात्रा पर कुवैत जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कुवैती अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा के लिए लिखा संदेश भी ले जाएंगे. - महाराणा प्रताप की जयंती आज
महाराणा प्रताप का जन्म सोलहवीं शताब्दी में वीरों की भूमि कहे जाने वाले राजस्थान में हुआ था. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ में हुआ था. - भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि आज
आज बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. 9 जून 1900 को जेल बिरसा मुंडा का निधन हुआ था. अंग्रेजों ने उनके शव को कोकर और लालपुर के बीच डिस्टलरी पुल के पास दफनाया था. - आज से खुली एप्लीकेशन फॉर्म के लिये करेक्शन विंडो
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित होगी. इससे पहले परीक्षा की तारीख 15 जून थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इसे 15 जून से बढ़ाकर 11 जुलाई कर दिया गया है. परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड 1 जुलाई को जारी किया जाएगा. वहीं एप्लीकेशन फॉर्म के लिये करेक्शन विंडो आज यानि 9 जून से 10 जून तक खुली रहेगी. - सूबे में लगातार कम रहे कोरोना के मामले
बिहार में कोरोना ( Corona in Bihar ) की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी होने लगी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 711 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,010 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 34 संक्रमितों की मौत हुई है. - ब्लैक फंगस से बिगड़े हालत पर नजर
बिहार में ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. फंगस का इलाज कर रहे अस्पतालों में जरूरी दवाओं की कमी ने चिंता बढ़ा दी है. पटना एम्स में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को पिछले कुछ दिनों से लाइपोसोमल एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन का डोज नहीं लग पा रहा है. ऐसे में जान जाने का खतरा हर पल है. आज भी हमारी ब्लैक फंगस से निजात के प्रयासों पर नजर बनी रहेगी. - मौसम पर बनी रहेगी नजर
मौसम विभाग ( Meteorological Department ) ने बिहार के 7 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के नालंदा, नवादा, सिवान, पटना, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आने वाले अगले दो से तीन घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही बिहार के अन्य हिस्सों के मौसम पर भी हमारी नजर बनी रहेगी. - स्पेशल ट्रेन के परिचालन में वृद्धि
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तौर से आरक्षित हैं और यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. बात दें कि आज इस ट्रेनों में फेरों में वृद्धि की गई है. जो कुछ इस प्रकार है - 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन, 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन और 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.